72 साल बाद बनेगा सावन मे चमत्कारी योग! अद्भुत संयोग से सोमवार अंत और शुरुआत,जाने क्या है खास

यह पूरे महीने (Sawan 2024)में, भक्त श्रद्धा और भक्तिभाव से भगवान शिव जी की भी पूजा करते हैं

आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की अब कुछ ही दिन के बाद मे यह सावन का पवित्र महीना भी आने वाला है। जी हा जो की यह भगवान शिव के भक्तों के लिए सबसे खास महत्व रखता है, और यह पूरे महीने में, भक्त श्रद्धा और भक्तिभाव से भगवान (Sawan 2024)शिव जी की भी पूजा करते हैं। जी हा और यह इस बार, सावन की शुरुआत और समाप्ति दोनों ही सोमवार से हो रही है।

यह भी पढे;-बड़ी खुशखबरी! लाडली बहनों की 14th Installment मे जाने 1500 या 3000 आएगी धनराशि

जो की लगभग से यह 72 साल बाद घट रही है, जी हा और यह खास रहता है, जिसमे इस बार सावन में पांच सोमवार होंगे, और यह भगवान शिव की पूजा के लिए (Sawan 2024)सबसे अति उत्तम भी माने जाते है। जो की इस बार सावन महीने में 5 सोमवार होने वाले हैं।यह जानकारी के लिए आपको बता देते है की इसमे इस बार सावन की शुरुआत 22 जुलाई से होगी।

जी हा और यह इस दिन सुबह से शाम तक के प्रीति यह योग रहेगा,इसमे सावन महिना 19 अगस्त को खत्म हो जाएगा और यह सावन की शुरुआत और समापन (Sawan 2024)सोमवार से होना दुलर्भ संयोग है, जिसमे बताया जा रहा है की यह 72 साल के बाद मे सावन में ऐसा योग बन रहा हैं, और उसमे सावन की शुरुआत और अंत भी सोमवार से हो रही हैं। जी हा और यह सावन महिने के 29 दिनों का होने वाला है

जिसमे पहला सोमवार 22 जुलाई , दूसरा 29 तीसरा , 5 अगस्त, चौथा 12 और पांचवां व अंतिम सोमवार 19 अगस्त को पड़ेगा, इसमे पिछले साल सावन में आठ (Sawan 2024)सोमवार पड़े थे। जो की यह अधिक मास होने से हुआ था, इसमे चातुर्मास भी चार की जगह पांच माह का रहा था।

मंगला गौरी के चार व्रत

यह सावन मे अमूमन तीन मंगलवार पड़ते हैं। जी हा और यह दिन मंगला गौरी का व्रत होता है। जिसमे इस बार मंगला गौरी व्रत चार होंग जी हा जिसमे पहला (Sawan 2024) व्रत 23 जुलाई और दूसरा 3 जुलाई, तीसरा छह अगस्त व चौध 13 अगस्त को होगा।

यह भी पढे;-Realme का 5G स्मार्टफोन मिल रहा हें मात्र 6999 रूपये में लॉन्च 256Gb स्टोरेज और 8GB रैम

15 जुलाई से लगेगा ये मुहूर्त

यह जानकारी के लिए आपको बता देते है की यह (Sawan 2024)जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की यह आषाढ़ शुरू हो चुका है, जिसके साथ मे यह जुलाई से विवाह के मुहूर्त भी प्रारंभ हो जाएंगे, और यह माह भडल्या नवमी अबूझ मुहूर्त के साथ मे यह 6 अन्य मुहूर्त हैं।

जिसमे ये भडल्या नवमी 15 जुलाई को है, और इसके बाद मे यह 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी है। जिसके वजह से मांगलिक कार्यों पर प्रतिबंध लग (Sawan 2024)जाएगा और यह मई और जून में शुभ मुहूर्त नहीं थे जो की जुलाई में 9, 10, 11, 12, 13, 14 और 15 तारीख को शादी-ब्याह के सावे हैं

17 से लगेगा चातुर्मास

यह देवशयनी एकादशी के बाद मे फिर चातुर्मास के (Sawan 2024)वजह से यह 17 जुलाई से 25 नवंबर तक शुभ लग्न नहीं है। जी हा 26 नवंबर को देव उठनी एकादशी से विवाह आयोजन प्रारंभ होंगे। जिसमे नवंबर में 12, 13, 16,17, 18, 22, 23, 25, 26, 28 और 29 तारीख को विवाह की शुभ घड हैं। और यह दिसंबर में 4, 5, 9, 10, 14 व 15 तारीख को मुहूर्त है।

यह भी पढे;-लॉन्च हुआ Redmi का स्मार्टफोन! 200MP कैमरे से करेगा प्रकृति की खूबसूरती को कैद

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment