सफेद बालों को काला करने के 3 शानदार घरेलु नुक्से अजमाए फिर दिखने लगोगे जवा

WhatsApp Channel Join Now

अपने सफेद बालों को काला करने के लिए कई तरह के नेचुरल उपायों का सहारा ले सकते हैं (Safed Balo Ko Kala Kaise Kare ) बिना डाई के बालों को प्राकृतिक रूप से काला कैसे करें

आज के समय में बालों को सफेद होने की समस्या कॉमन सी हो गई है छोटी सी उम्र में बच्चों के बाल सफेद होना शुरू हो जाते हैं  कहने का तात्पर्य  यह है कि  उम्र  से पहले ही लोग इसका शिकार हो  रहे हैं  यह काले बाल यूं ही सफेद नहीं होते बल्कि इस विडंबना के लिए कुछ  खास कारण का होना संभव है जैसे कि आज के समय में खाने से लेकर सब्जियां  फ्रूट्स  दूध और भी खाने के अनेक पदार्थ  जिन में मिलावट मौजूद होता है लगभग हर चीज मिलावटी आ रही है

Telegram Group Join Now

और इन मिलावटी सामग्री में अन्य प्रकार के केमिकल पाए जाते हैं जो शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं अन्य प्रकार की बीमारियों से लेकर जहां तक कि बालों में भी इनका असर  होता है थोड़ा-थोड़ा केमिकल शरीर में मिक्स होने की वजह से कई प्रकार के साइड डिफेक्ट पाए जाते हैं ( Safed Balo Ko Kala Kaise Kare )  जिनकी वजह से सीधा बालों में असर पड़ता है और बाल सफेद होना शुरू हो जाते हैं इसके अंतर्गत दूसरी बात यह हो सकती है की शरीर में कमजोरी की वजह ब्लड कम होना या फिर अन्य प्रकार की दवाइयों के ज्यादा सेवन करने से भी इसका असर बालों पर पड़ता है

इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए लोग अपने बालों में  डाई का सेवन करते हैं  कम उम्र में सफेद बालों से जूझ रहे लोगों की परेशानी दूर करने के लिए कुछ समय के लिए काले बाल दिखने हेतु अपने बालों  को काला करने के लिए मेहंदी या फिर अन्य प्रकार का बालों में कलर करना शुरू कर देते हैं यानी कि फिर से एक मिलावटी केमिकल की मदद लेते हैं ताकि उनके बाल अच्छे दिखे काले  दिखे ऐसा करने से उनके बालों में काले होने के साथ-साथ एक अच्छी शाइनिंग और जबरदस्त रौनक तो आ जाती है

लेकिन बालों की जड़ों में इसका साइड डिफेक्ट बहुत बुरा पड़ता है बालों को झड़ने की समस्या उत्पन्न होती है कम बाल सफेद होने की वजह ज्यादा बाल सफेद होने लगते हैं इन सफेद बालों को निजात दिलाने के लिए कुछ घरेलू नेचुरल उपाय का सहारा लेने पर आपके बालों को काफी राहत मिलती है  साथ ही सफेद बालों को बढ़ने से इसे रोका जा सकता है     आइए जानते हैं  सफेद बालों को काला कैसे करें ( Safed Balo Ko Kala Kaise Kare )  बिना डाई किए दूर करें

बिना डाई के बालों को प्राकृतिक रूप से काला कैसे करें ( How to make hair black naturally without dye )

  • नारियल तेल व आंवला पाउडर मिक्स करें ( Safed Balo Ko Kala Kaise Kare )  

सफेद बालों की परेशानी को कम करने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए नारियल तेल ले इसमें 2 से 3 चम्मच आंवला पाउडर मिक्स कर ले इसके बाद इस तेल को गर्म करें और ठंडा होने दें इस तैयार किये हुए तेल को एक जार में भरकर रखे और नियमित रूप से इसका उपयोग अपने बालों में करें रोजाना हल्के हल्के हाथों से यह तेल लगा कर बालों की रोजाना अच्छे से मसाज करें (Safed Balo Ko Kala Kaise Kare ) ताकि यह नुस्खा आपके बालों की जड़ों तक पहुंच कर आपको राहत दे साथ हि आपके बालों को मजबूती प्रदान करेगा

  • मेहंदी और इंडिगो पाउडर है ( Safed Balo Ko Kala Kaise Kare )  

 बालों को काला ( Safed Balo Ko Kala Kaise Kare )  करने के लिए आप अपने बालों में इंडिगो पाउडर और मेहंदी का इस्तेमाल कर सकते हैं बालों में इसका उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच इंडिगो पाउडर और एक चम्मच मेहंदी पाउडर मिक्स कर ले इसके बाद में इसमें थोड़ा दही डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें एक अच्छा पेस्ट बनकर तैयार हो जाएगा इस मिश्रण को अब अपने बालों में हल्के हल्के हाथों से लगाए इससे आपके बालों को काला होने में मदद मिलेगी साथ ही साथ बालों की अनेक परेशानियां कम हो सकती है

  • आंवला और शिकाकाई का हेयर पैक ( Safed Balo Ko Kala Kaise Kare )  

 सफेद बालों को काला करने के लिए आंवला और शिकाकाई  हेयर पैक फायदेमंद हो सकता है बालों में इसका प्रयोग करने के लिए सबसे पहले एक लोहे की कढ़ाई इसमें 4 चम्मच  आंवला  पाउडर डालें और एक चम्मच शिकाकाई पाउडर इन दोनों का अच्छी तरह पेस्ट बनाकर दो-तीन घंटों के लिए छोड़ दे और फिर अपने बालों में लगाएं

अब इसे अपने बालों में लगा कर रात भर के लिए छोड़ दें और सुबह हल्के गुनगुने पानी से अपने बालों को अच्छी तरह धो  ले अपने सफेद बालों को काला करने के लिए आप इन असरदार नुस्खो का सहारा ले सकते हैं लेकिन यदि बालों की समस्या ज्यादा हो रही है तो इसके लिए एक अच्छे एक्सपर्ट की सहायता ले सकते हैं ताकि आपको अपने बालों में राहत मिल सके और सफेद बालों से छुटकारा मिल सके

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

WhatsApp Group Join Now