नरसिंहपुर के राजमार्ग चौराहे का बदला नाम यह है नया नाम…

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा अब अटल चौराहे के नाम से जाना जाएगा raajamaarg chauraaha

केंद्रीय भूतल एवं सड़क परिवहन मंत्रालय मंत्री नितिन गडकरी nitin gadakaree और प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले दिनों मंडला कार्यक्रम में आना हुआ जहां पर नर्मदा पुरम के सांसद और राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने nh-44 और nh45 पर स्थित नरसिंहपुर जिले के राजमार्ग चौराहे का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में अटल चौराहे करने का मांग पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को सौंपा

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल राजमार्ग चौराहे का नाम बदलकर अटल चौराहा करने की घोषणा मंच पर कर दी

 इसके साथ साथ राजमार्ग चौराहे raajamaarg chauraaha मैं नाली निर्माण जल निकासी की व्यवस्था के साथ-साथ तेंदूखेड़ा क्षेत्र के विभिन्न अप्रोच मार्गो के लिए सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से पत्र सौंपकर एप्रोच मार्ग निर्माण का आग्रह किय

यह भी पढिये-मध्य प्रदेश खाद की किल्लत,यूरिया खाद को लेकर मची लूट,सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इसके साथ साथ संसदीय क्षेत्र नर्मदा पुरम और नरसिंहपुर से गुजरने वाली nh45 का लोकार्पण एवं नगर परिषद तेंदूखेड़ा जिला नरसिंहपुर में जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए ओवरब्रिज की सौगात देने के लिए भी धन्यवाद दिया साथ ही एनएच 44 nh 45 फोरलेन मार्ग निर्माण से राजमार्ग चौराहा raajamaarg chauraaha में जलभराव होता है जिसकी उचित जल निकासी की व्यवस्था करने की कार्य योजना तैयार कर नाली निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने की भी मांग की गई

raajamaarg chauraaha एनएच मार्ग पर तेंदूखेड़ा में विभिन्न एप्रोच मार्ग निर्माण करने की भी स्वीकृति की मांग की गई इस मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सभी कार्यों को सर्वे कराने के निर्देश भी जारी कर दिए इसके साथ साथ नितिन गडकरी ने नरसिंहपुर से सिंगपुर तक 10 किलोमीटर रोड को फोरलेन बनाने की विधि घोषणा की है

यह भी पढिये-……अपना पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर करें,पीवीसी आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें,जाने लाभ और विशेषताएं

नितिन गडकरी nitin gadakaree ने कहा कि सेतु भारत के तहत मध्य प्रदेश में 21 ब्रिज बनाए जाएंगे कुछ ही महीनों में इनका निर्माण कार्य भी चालू हो जाएगा मध्य प्रदेश में 50000 करोड़ की लागत से 5 ग्रीन फील्ड हाईवे भी बनाए जाएंगे।

यह भी पढ़िए……दिल्ली रोजगार मेला 2022 | ऑनलाइन आवेदन से मिलेगी नौकरी,जाने सम्पूर्ण जानकारी

 नितिन गडकरी ने आगे कहा कि मैंने संकल्प लिया है कि मेरे कार्यकाल में प्रदेश में 600000 करोड़ के रोड बनाना है इसके लिए पैसे नहीं है बल्कि इच्छाशक्ति है उन्होंने कहा कि नागपुर से जबलपुर मेट्रो शुरू करने का प्लान भी है

यह भी पढिये-……माध्यप्रदेश के कई कलेक्टर बदले गए देखे लिस्ट

विकास के लिए सड़कें जरूरी नितिन गडकरी nitin gadakaree ने कहा कि विकास के लिए अच्छी सड़कें होना आवश्यक है कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में पूरी दुनिया के लिए प्रसिद्ध है यहां की कनेक्टिविटी के लिए बेहतर सुविधा की जाएगी यहां के बनवासी जो सामाजिक और आर्थिक ता के साथ-साथ शैक्षणिक तौर पर भी पिछड़े हैं  उनका भी विकास करना केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता रहेगी इसके लिए अच्छे रोड बनाना आवश्यक होगा नितिन गडकरी ने महाकौशल के लिए 5315 करोड़ की लागत से बनने वाले 543 किलोमीटर की सड़कों का भी शिलान्यास का लोकार्पण किया

यह भी पढिये-…….मध्यप्रदेश में 38 डिप्टी कलेक्टरों के तबादले देखे सूची

यह भी पढिये-……mppeb: 305 आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी पदों के लिए notification जारी,जाने वेतन और आवेदन कैसे करें

यह भी पढिये-……राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, आप भी सुने

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment