Mp के इन 30 जिलों में बारिश आंधी,बिजली चमकने का अलर्ट जारी, जानिये आपके जिले का हाल

Pre Monsoon की गतिविधियां साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और पश्चिम विक्षोप के कारण प्रदेश में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ बारिश की भी संभावना बनी हुई है

भारत में दक्षिण पश्चिम मानसून तेजी से आगे बढ़ता चला आ रहा है ऐसी स्थिति में अब एक हफ्ते के अंदर अंदर मानसून मध्य प्रदेश में दस्तक दे सकता है परंतु Pre Monsoon  की गतिविधियां साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और पश्चिम विक्षोप के कारण प्रदेश में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ बारिश की भी संभावना बनी हुई है

आज 30 जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ बिजली चमकने और बारिश होने की भी संभावना बताई गई है जिसके लिए मौसम विभाग (IMD ) के अनुसार चेतावनी जारी कर दी गई है

Pre Monsoon यहा हुआ अलर्ट बारिश,बिजली,आंधी का

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार बताया जा रहा है कि खंडवा , बुरहानपुर हरदा , नर्मदापुरम , पचमढ़ी  ,छिंदवाड़ा , उत्तर बैतूल और सिवनी में बिजली चमकने के साथ-साथ ओले भी गिर सकते हैं तेज बादल गरजने के साथ बारिश की भी संभावना बताई गई है

इसके अलावा अशोकनगर ,शिवपुरी  ,स्योपुर कला ग्वालियर , रायसेन  ,और रांची,  पूर्वी भोपाल , दक्षिण सीहोर  ,बालाघाट  ,नरसिंहपुर  ,दक्षिण जबलपुर  ,पांढुर्णा दक्षिण मंडला , दक्षिण देवास  ,और पूर्व खरगोन में बिजली चमकने के साथ-साथ हल्की आंधी भी चल सकती है

Pre Monsoon इसके साथ ही सीधी टीकमगढ़ और उमरिया जिले में रात की समय गर्म रहेगी और उसके अलावा भी उमरिया  ,बैतूल , छिंदवाड़ा  ,सिवनी , मंडला , पांढुर्णा डिंडोरी  ,झाबुआ , धार  ,भोपाल  ,विदिशा , रायसेन , सीहोर  ,राजगढ़ , नर्मदा पुरम ,हरदा में भी गर्म रहेगी

यह भी पढिये……….UPI यूजर्स को मिल तोहफा! RBI ने दी जबरदस्त ये सुविधा, जाने नए फीचर का क्या फायदा होगा?

तो वही  बुरहानपुर  ,खंडवा  ,खरगोन  ,बड़वानी  ,अलीराजपुर इंदौर ,रतलाम  ,उज्जैन , देवास  ,अनूपपुर  ,शहडोल कटनी , जबलपुर , नरसिंहपुर  ,बालाघाट , पन्ना  ,दमोह सागर  ,मंदसौर  ,नीमच , अशोकनगर , शिवपुरी और स्योपुर में मौसम विभाग के द्वारा बारिश होने के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है

उसके अलावा कहीं कहीं क्षेत्र में येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है और उसके अलावा किसी-किसी क्षेत्र में ओले गिरने की भी संभावना बताई गई है और  ओले का वज्रपात के साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगे वहीं बैतूल साथ छिंदवाड़ा ,सिवनी , मंडला और डिंडोरी में भी आंधी चलने की आशंका बताई जा रही है जिसके लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है

यह भी पढिये……….बुजुर्गों और पेंशनधारकों को शानदार गिफ्ट, मिलेगा अब खाते में 2 लाख 10 हजार रुपये!जाने पूरी डिटेल्स

और भोपाल , जबलपुर , कटनी , पन्ना  ,नीमच , मंदसौर रतलाम , खरगोन  ,खंडवा , बुरहानपुर  ,सीहोर , टीकमगढ़ सागर  ,दमोह  ,नरसिंहपुर , उमरिया , मऊगंज  ,सीधी शहडोल  ,अनूपपुर, और बालाघाट में भी तेज आंधी चलने के साथ-साथ बादल गरजने और बिजली चमकने का मौसम बना हुआ है

Whatsapp Channel को Follow करने के लिए किलिक करे

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment