आ गया इशारे से चलने वाला 5G smartphone, गेमिंग का बादशाह दे रहा OnePlus को काटे की टक्कर

चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने 23 मई को अपना सबसे बेहतरीन पोको की F (POCO F6) स्मार्टफोन किया लॉन्च

फटाफट पैसों का करे इंतजाम आ गया इशारे से चलने वाला 5G smartphone, गेमिंग का बादशाह दे रहा OnePlus को काटे की टक्कर आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की अगर आप भी कोई स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान बना रहे है तो यह आपके लिए सबसे अच्छा मौका है

जी हा जो की भारत सहित पूरी दुनिया भर में चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने अपना 23 मई को सबसे बेहतरीन चमकदार पोको की F सीरीज का नया स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है।

जी हा और यह कंपनी का कहना है की, भारतीय बाजार में 29 मई से पोको F6 की सेल भी शुरू की जाएगी।एसे मे आपके पास फोन खरीदने का सबसे शानदार मौका है अगर यह मौका ग्वाया तो आपको पछताना पड़ेगा इस POCO F6 को गेमिंग और फोटोग्राफी का बदशाह माना जाता है जी हा जिसमे आपको दनदनाते फीचर्स मिल रहे है

आपको पाेको के इस नए 5G स्मार्टफोन (POCO F6) की सबसे बड़ी खसियात की ये स्क्रीन को टच किए बिना ही हाथ के इशारे पर चलता है, जी हा और कंपनी ने इस फोन को बहुत ही कम कीमत मे उतार है जिसकी बात की जाए तो यह POCO F6 Price 30 हजार के अंदर ही रखी है।

यह भी पढे;-खुशखबरी! ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले पायेगे RTO से छुटकारा, 1 जून से बदलेंगे ये नियम

29 मई से खरीद सकेंगे ग्राहक

एजीपी आप भी यह स्मार्टफोनए का इंजर कर रहे थे तो अब आपको ये अपने मार्केट मे भी मिल जाएगा जी हा POCO F6 आपको बता देते है की यह पोको की F6 सीरीज में पोको F6 और पोको F6 प्रो स्मार्टफोन को भी शामिल किया गया है।

यह दोनों ही स्मार्टफोन की ग्लोबल मार्केट में सेल के लिए यह मौजूद हैं। और वहीं यह भारतीय बाजार में भी 29 मई से पोको F6 की सेल को शुरू की जाएगी, तो आप भी इस सुनहरे मौके का फटाफट फायदा उठाए, लेकिन इसमे पोको F6 प्रो को भारत में बेचने की जानकारी अभी तक के नहीं दी गई है।

यह भी पढे;-Viral Video:फिल्मी स्टाइल में यह चोर गिरोह करता हें ट्रक कटिंग का Live विडियो देख दंग हो जायेगे

यह POCO F6 को भारत में खास स्मार्ट सेंसिंग AON के साथ मे पेश किया गया है।और उससे यह स्मार्टफोन को हाथ के इशारों से ही ऑपरेट भी किया जा सकता है। जी हा और उसके अलावा POCO F6 मे स्मार्ट लॉक डिटेक्शन, स्मार्ट AOD और स्मार्ट रोटेटिंग स्क्रीन जैसे दमदार फीचर्स को दिया गया है ।

Special features of Poco F6

स्मार्ट रोटेटिंग स्क्रीन :- यह स्मार्टफोन यूजर के चेहरे की दिशा को पहचानकर के स्क्रीन रोटेशन को ऑटोमेटिक एडजस्ट कर देता है।

स्मार्ट लॉक डिटेक्शन :- और ये यूजर्स की उपस्थिति पर लगातार से नजर भी रखता है और जब वह आसपास मे नहीं होता है तो वह स्क्रीन को ऑटोमेटिक से लॉक कर देता है।

स्मार्ट AOD :- और यह के चेहरे का पता लगाने के लिए स्क्रीन बंद होने पर इसमे AON कैमरा एक्टिव रहता है और सामने आते ही स्क्रीन भी चालू हो जाती है।

पोको AI एयर जेस्चर :- इसमे स्क्रीन को छुए बिना ही हाथ के इशारों से यह स्मार्टफोन को कंट्रोल भी कर सकते हैं।

यह भी पढे;-बंगाल की खाड़ी में उठा 120 km रफ्तार से चक्रवाती तूफान, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जाने कैसा रहेगा आपके क्षेत्र मौसम

पाेको f6 एवं f6 प्रो की डिस्प्ले

आपको यह POCO F6 में 1.5K पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 6.67 इंच की एमोलेड स्क्रीन दी जा रही है। जी हा और यह 2400 निट्स पीक लोकल ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन और HDR10+ सपोर्ट, 480Hz टच सैंपलिंग रेट और 2160Hz PWM तकनीक से लैस है और इसमे 120Hz रिफ्रेश रेट से काम करती है।

जबकि यह पोको F6 प्रो में 2K रिजॉल्यूशन वाला है जिसमे आपको 6.67-इंच का WQHD+ फ्लो एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जो की 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है। और उसकी पीक ब्राइटनेस 4,000 निट्स है, जिसको आप धूप में भी आसानी से यूज कर सकते है, और POCO F6 प्रो मे स्क्रीन की सेफ्टी के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस लगा है।

पाेको f6 एवं f6 प्रो की कैमरा क्वालिटी

POCO F6 स्मार्टफोनए मे फोटोग्राफी के लिए आपको पोको f6 मोबाइल में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है। जिसमे 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता वाला यह 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर भी शामिल है। जो की आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 20MP का कैमरा लगा है।

यह भी पढे;-अब नहीं मिलेगी बहनों को 3 या 4 तारीख को किस्त! जानिए आखिर कब आएगा 13वीं किस्त का पैसा

Whatsapp Channel को Follow करने के लिए किलिक करे

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment