फसल खराब होने पर मिलेगा बीमा का लाभ, कैसे उठाये इसका फायदा ,आप भी जानिए पूरी प्रक्रिया

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2022 सोयाबीन की फसल अगर खराब हो गयी हैं, तो आप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में इसका लाभ ले सकते है  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2016 में की  थी । आपको बता दे की केंद्र सरकार देश में किसानों के लिए और किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही है ।

Pmfby किसान फसल बीमा में केंद्र सरकार ने 8800 करोड़ों रुपए का बजट निर्धारण किया गया था

Pmfby योजनाओं में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भी एक है जिसमें देश के किसानों को बहुत लाभ मिलता है आपको बता दें कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों की अगर फसल कोई प्राकृतिक आपदा के चलते अगर खराब हो गई है तो स्पेशल का बीमा प्रदान किया जाएगा योजना का क्रियान्वयन भारतीय किसान बीमा कंपनी के द्वारा किया जाता है

इस योजना में केवल प्राकृतिक आपदा जैसे ओले पड़ना अत्यधिक बारिश होना सूखा पड़ना आदि को शामिल किया गया है और इन्हीं वजह से अगर किसान की फसल खराब होती है तो इस बीमा योजना का लाभ मिलता है इसके अलावा अगर कोई अन्य कारण से किसान की फसल खराब हुई है ।

तो उसे बीमा का लाभ नहीं मिलता किसान फसल बीमा में केंद्र सरकार ने 8800 करोड़ों रुपए का बजट निर्धारण किया गया था इसके अंतर्गत किसान की खरीफ फसल का 2% और रवि की फसल का 1.5 प्रतिशत भुगतान कंपनी करेगी जिस पर उन्होंने किसान को फसल का बीमा दिया हुआ है

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उद्देश्य

Pmfby केंद्र सरकार ने यह निर्धारित किया है कि देश के किसान की अगर प्राकृतिक आपदा के चलते फसल खराब हुई है तो उसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा और जो नुकसान हुआ है उसका पैसा सीधा किसान के खाते में भेजा जाएगा इसके चलते किसान अपनी फसल को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं रहता है ।

आपको यह भी बता दें कि Pmfby प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एक स्वैच्छिक योजना है, इसमें किसान स्वतंत्र है कि उसे योजना का लाभ लेना है या नहीं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना देश के किसानों के लिए है इसका फायदा लेने के लिए किसान को बैंक में आवेदन करना होता है, इसके लिए बैंक जाने का विकल्प देने पर किसान का बीमा बैंक प्रीमियम राशि बैंक द्वारा खाते से काट ली जाती है और किसान का फसल बीमा हो जाता है समझ लीजिए आप की फसल का बीमा हो गया ।

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2022 इससे पहले केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत जिन किसानों की केसीसी KCC धारक है उनको अपना बीमा बनवाना होगा नहीं तो उन सभी का प्रीमियम स्वता ही काट लिया जाएगा इस साल खरीफ की फसल के लिए फसल बीमा प्रीमियम को जमा करने का अंतिम तिथि 31 जुलाई थी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सभी किसानों को लाभ मिले इसलिए यह अनिवार्य कर दिया था लेकिन इसे अब शैक्षिक कर दिया है अब किसान बीमा का प्रीमियम बैंक में जमा करना होगा उसके बाद ही उसे इस योजना का लाभ मिलेगा ।

pm fasal bima yojana premium rate प्रीमियम किस्त

  • खारिफ फसल के लिए – प्रीमियम किस्त राशि 2%
  • रबी फसल के लिए – प्रीमियम किस्त राशि 1.5%
  • इसके आलावा सालाना वाणिज्यिक और बागवानी फसल के लिए- बीमित राशि 5%

किसानों को  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में मिलने वाले लाभ

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में केंद्र सरकार द्वारा किसी भी राज्य का किसान योजना के तहत अपनी फसलों के नुकसान की स्थिति में बीमा राशि का लाभ ले सकते  है । Pmfby प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसी भी प्राकर्तिक आपदा से नष्ट होने वाली  फसलों  की स्थिति में फसलों के बीमा की राशि किसान को उपलब्ध कराने का कार्य करेगी।

केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के तहत (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2022) किसान फसलों पर  प्रकिर्तिक आपदा से खराव होने की स्थिति में ही लाभ प्राप्त किया जा सकता है । इसमें  फसलों के नुकसान होने पर  बीमा की राशि किसान को सीधे बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।

बीमा पॉलिसी के तहत किसान को खरीफ की फसल पर 2% , रबी की फसल पर 1.5% तथा वार्षिक वाणिज्यिक और बागवानी फसलो पर 5% की दर से बीमा के भुगतान होगा ।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमा ( claim)  कैसे करें

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2022 किसान को  बीमा claim के लिए किसान को अपनी फसल के नुकसान की जानकारी बीमा कंपनी के बैंक या राज्य सरकार के किसी अधिकारी को देनी होगी।

  • फसल की जानकारी  किसान टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके भी प्रदान की जा सकती है।
  • बीमा कंपनी तक पहुंचने के 72 घंटे के भीतर नुकसान का आकलन करने के लिए आकलनकर्ता नियुक्त किया जाएगा।
  • कोशिस करे की  बीमा कंपनी को  जानकारी जल्द से जल्द बीमा कंपनी तक पहुंचे।
  • सुचना के बाद  10 दिनों के भीतर आपकी फसल के नुकसान का आकलन किया जाएगा।
  • इस पूरी प्रक्रिया में होने के बाद , 15 दिनों के भीतर खाते में राशि प्रदान की जाएगी।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता

  • इस प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना  देश के सभी किसान  लाभ ले सकते है ।
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अपनी ज़मीन पर की गयी खेती का बीमा करवा सकते है ।सिकमी,उधार की पर ली गयी ज़मीन पर भी होने वाली  खेती का भी बीमा करवा सकते है।
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में जो पहले किसी बीमा योजना का लाभ नहीं ले रहे हो पात्र माना जायेगा।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता
  • पते  के लिए  ड्राइविंग लाइसेंस ,पासपोर्ट या वोटर आईडी कार्डआदि।
  • किराए की जमीन है तो उसमें खेत के मालिक के साथ एक करार agreement की फोटो कॉपी
  • पासपोर्ट फोटो
  • खेत का खसरा नंबर
  • फसल शुरू किए हुए दिन की दिनाक

fasal bima online बीमा योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए पंजीकरण करने के लिए आपको पहले अपना एक अकाउंट बनाना होगा।
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रजिस्टर  करने के लिए  पहले अपना एक अकाउंट बनाना होगा।
  • अकाउंट बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और  चाही गई जानकारी  भर दे ।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन (submit button) पर क्लिक करें।
  • आपका अकाउंट आधिकारिक वेबसाइट पर बन जाएगा।
  • अकाउंट बनने की बाद आपको अपने अकाउंट में लॉग इन करके  फसल बीमा योजना का फॉर्म भरना होगा।
  • उक्त फसल बीमा योजना फॉर्म को सही  भरने के बाद, उसको  सबमिट बटन (submit button) पर क्लिक करना होगा,
  • सबमिट के बाद  आपको अपनी स्क्रीन पर सफलता (success) का संदेश दिखाई देगा।

pm bima yojana application status आवेदन करने के बाद आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें

  • भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट ,कृषि एवं कल्याण विभाग, पर जाना होगा।
  • आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको Application Status section (सेक्शन) पर क्लिक करना   है।
  • Application Status section (सेक्शन ) पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • आपको सामने Reciept Number को भर के चित्र में दिए गए कैप्चा  कोड (captcha code) को निर्धारित स्थान में दर्ज करके “Check Status” बटन पर क्लिक कर देना है।
  • आपके अपने  आवेदन की स्थिति आपकी कंप्यूटर और मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी।

यह भी पढिये-……PM Kisan Yojana में 21 लाख किसान हुए अपात्र,कहि आपका नाम तो नहीं,देखे सूचि

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Helpline Number हेल्पलाइन नम्बर

फोन नम्बर- 01123382012

हेल्पलाइन नम्बर- 01123381092

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना Pmfby इंश्योरेंस कम्पनी के हेल्पलाइन नम्बर

  • एग्रिकल्चर इंश्योरेंस कंपनी_1800-116-515
  • रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड_1800-102-4088/1800-300-24088
  • बजाज आलियंज इंश्योरेंस कंपनी_1800-209-5959
  • भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस कंपनी_1800-103-7712
  • रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड_1800-102-4088/1800-300-24088
  • चोलामंडलम MS जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड_ 1800-200-5544
  • फ्युचर जनराली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड_1800-266-4141
  • एसबीआई जनरल इंश्योरेंस_1800-123-2310
  • श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड_ 1800-3000-0000/1800-103-3009
  • एचडीएफ़सी एर्गों जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड_1800-266-0700
  • आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड_1800-266-9725
  • इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड_1800-103-5490
  • नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड_1800-200-7710
  • न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी_1800-209-1415
  • ओरिएंटल इंश्योरेंस _1800-118-485
  • टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड_1800-209-3536
  • रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड_ 1800-568-9999
  • यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी_1800-4253-3333
  • यूनिवर्सल जनरल इंश्योरेंस कंपनी_1800-200-5142

उम्मीद हे कि Pmfby योजना की जानकारी आपको अच्छी लगेगी और आपके बहुत काम आएगी

यह भी पढिये-……जबलपुर – लगभग 1000 टन यूरिया गायब

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए व्हाट्सएप ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / WhatApp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment