PM Svanidhi Loan Yojana 2024 केंद्र सरकार बिना गारंटी के दे रही 70 लाख जाने कैसे करे आवेदन

PM Svanidhi Loan Yojana 2024 जैसे की आप भी अपने कम बजट का ब‍िजनेस चालू करने के ल‍िए लोन लेने का विचार कर रहे हो तो अब ये प्रधानमंत्री स्‍वन‍िध‍ि योजनाआपके ल‍िए बहुत ही शानदार विकल्प भी हो सकता है। जी हां, केंद्र सरकार की पीएम स्‍वन‍िध‍ि योजना के और से लाभार्थी को कम ब्‍याज दर पर लोन की सुव‍िधा भी दी जा रही है।

योजना को रेहड़ी-पटरी वालों को महंगे लोन के चंगुल से बचाने के ल‍िए चालू करे ये कम बजट वाला बिजनेस जो की 70 लाख से भी अधिक ये योजना का भी लाभ भी उठाते है। अब सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान छोटे दुकानदारों की आर्थ‍िक सहायता करने के ल‍िए योजना को भी चालू किया जा रहा है।

PM Svanidhi Loan Yojana 2024 लोन कितना मिलेगा

जानकारी के मुताबित अब ये प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Loan Yojana 2024) के और से अब भारत सरकार स्ट्रीट वेंडर्स को बिना गारंटी के 50,000 रुपये तक का लोन देती हुई नजर आती है।  अब ये पैसा कारोबार चालू करने या कारोबार को आगे बढ़ाने के ल‍िए द‍िया जा रहा है।जो की 1 जून 2020 को चालू की ये योजना का मकसद रेहड़ी-पटरी वालों को आर्थ‍िक सहायता कराना भी हो रहा है।

अब  कोई भी व्यक्ति जो स्ट्रीट वेंडर के रूप में काम करता हो जिससे की अब ये योजना का लाभ भी उठा सकते है। जो की हर लाभार्थी की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जिसके लाभार्थी का कोई भी लोन अकाउंट नहीं चाह‍िए।

 

Loan application process

अब लाभार्थी को सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक में आवेदन करना पड़ेगा।
बैंक की और से लाभार्थी की पात्रता की जांच की जाएगी।
अब ये पात्र पाए जाने पर लाभार्थी को लोन के ल‍िए आवेदन पत्र भी दिया जा रहा है।
आवेदन पत्र को भरने के बाद जरुरी कागजात संलग्‍न कर वापस बैंक में जमा कर दें।
आवेदन की जांच करने के बाद लोन की मंजूरी भी दी जाएगी।

lon aavedan ke la‍ie jarooree das‍taavej

  • आधार कार्ड।
  • पैन कार्ड।
  • वोटर आईडी कार्ड।
  • बैंक खाता पासबुक।
  • फोटो।

अब केंद्र सरकार की ये योजना (PM Svanidhi Loan Yojana 2024) के और से लाभार्थी को पहली बार में 10,000 रुपये तक का लोन भी दिया जा रहा है। अब ये लोन ब‍िना क‍िसी गारंटी के दिया जा रहा है। जो की 12 मंथो में ये पैसे को वापस करने पर आपको दूसरी बार 20,000 रुपये और तीसरी बार 50,000 रुपये तक की राशि भी दी जा सकती है।

PM Modi ने ग्रेटर नोएडा को दी 1700 करोड़ रुपए की बड़ी सौगात अब किए जाएंगे ये बड़े काम

 

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

 

 

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment