PM किसान सम्मान निधि योजना में आधार, बैंक विवरण, मोबाइल नंबर, कैसे सुधार करें जाने

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लघु और सीमांत किसानों को विकसित करने और उनकी आय में वृद्धि करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया था, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सन 2018 में इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने की थी ।

PM Kisan Correction Online ,इन आसन तरीको से सुधारे अपनी जानकारी

 इस योजना में छोटे और सीमांत किसानों को हर साल ₹6000 की आर्थिक सहायता प्रदान करना इस योजना का मुख्य उद्देश है प्रतिवर्ष  दो दो हजार रुपये की तीन किस्तों के माध्यम से किसानों के खातों में उपलब्ध कराई जाती है । अगर इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है तो जल्द ही ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना का लाभ ले सकते हैं , साथ ही अगर कोई गलती हो गई है ।जैसे आधार कार्ड बैंक डिटेल मोबाइल नंबर आदि को बदलना है, तो आज हम आपको बताते हैं कि आप किस PM Kisan Correction Online तरीके से अपने आधार कार्ड बैंक डिटेल और मोबाइल नंबर को कैसे ऑनलाइन के माध्यम से सुधार सकते हैं ।

प्रधानमंत्री किसान योजना में भारत के उन किसानों को आर्थिक रूप से विकसित करना है ,जो लघु और सीमांत किसान हैं उनकी आय में वृद्धि करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्य उद्देश है,उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करना इस योजना के माध्यम से लोगों को उचित फसल और स्वास्थ्य फसल को पैदा करना सुनिश्चित करने के लिए है, ऐसी योजना में उन्हें ऐसे खर्चे को पूरा करने के लिए किसी साहूकार के चंबल में आने से बचाएगी और अपनी खेती की गतिविधियों को निरंतर रख सकेंगे जिसके चलते उनके ऊपर कर्ज नहीं होगा ।

pm kisan correction / प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में हुआ सुधार

 कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने पहले से पंजीकृत किसानों के लिए लाभार्थी की स्थिति और विचरण सुधार लिंक जारी किया है,PM Kisan Correction Online इसके अंतर्गत देश के लाभार्थी किसान आवेदन पत्र में अगर कोई संशोधन करना चाहते हैं, तो वह योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सुधार कर सकते हैं,इसके अलावा इस योजना में पंजीकरण मैं PM Kisan Correction Online से सुधार कर सकते हैं।

PM Kisan Correction, Update Details

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना PM Kisan Correction Online में  आपके द्वारा आवेदन पत्र में कोई जानकारी गलत भरी गयी है, तो आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Edit adhar Details से अपनी जानकारी को सुधार सकते है , ओर सरकार की इस योजना का लाभ ले सकते हे।

 सरकार ने अभी  तक 20 मार्च को  9.89 करोड़ किसानों का पंजीकरण  कर लिया गया हैं , जिन किसानो ने  अभी तक इस योजना के लिये आवदेन नहीं किया है,वे भी जल्द से जल्द अपना आवदेन करें दे । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में  देश के सभी छोटे और सीमांत किसानो को प्रदान किया जायेगा ।

PM Kisan Correction Online पीएम किसान योजना के लाभ

  1. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत, किसानों को प्रधानमंत्री के माध्यम से 6000 रुपये प्रोत्साहन के रूप दी  है ।
  2. किसानो  को तीन समान किस्तों में यह राशि मिलती है। लेकिन यह योजना हमारे देश में रहने वाले किसानों की एक प्रमुख संपत्ति रही है।
  3. योजना   मुख्य  उदेश्य देश में रहने वाले किसान की सभी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करना है।
  4. योजना किसानों की सामाजिक स्थिति को बढ़ाने में मदद करेगी

PM Kisan Online Correction कैसे करें

  1. यदि आप पीएम किसान योजना के लिए आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए ये तरीका अपनाये। ….
  2. सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना Official Website पर जाएं
  3. आपकी स्क्रीन पर एक वेब पेज दिखेगा 
  4. उस पेज पर menu bar  पर दिए हे। जहा  Kisan Farmer Tab पर क्लिक करें।
  5. ड्रॉप डाउन सूची में  किसान विवरण विकल्प पर click करें।
  6. फिर संबंधित क्षेत्रों में अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड (captcha code) दर्ज करें
  7. “खोज” बटन पर क्लिक करें
  8. संबंधित क्षेत्रों में अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड captcha code दर्ज करें
  9. “खोज” बटन Search” button पर click करें।
  10. आपकी स्क्रीन पर आवेदन विवरण दिखाई देगा।
  11. फिर Edit  बटन पर  click करें।
  12. फिर वहा दिए गए स्थान में  अपना विवरण दर्ज करें।
  13. फिर अपडेट ऑप्शन (Update option)  पर click करें।

 PM Kisan Updation of Self Registered Farmer

  • आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाना होगा।
  • सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको अपडेशन ऑफ सेल्फ रजिस्टर्ड फार्मर्स (Updation of Self Registered Farmers)के लिंक पर click करना होगा।
  • इसके बाद  एक  एक नया पेज  आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा ।
  • आपको इस पेज पर अपना आधार नंबर Aadhar number तथा कैप्चा कोड Captcha code दर्ज करना होगा।
  • फिर  सर्च के बटन पर click करे ।
  • अब आपके सामने आपका फॉर्म खुलकर
  • आप इस फॉर्म में जो भी संशोधन chang  करना चाहते हैं ,आप  कर सकते हैं।
  • संशोधन करने के बाद आपको सबमिट (submit button) बटन पर click दे ।
  • इस तरीके  से आपका अपडेशन ऑफ सेल्फ रजिस्टर्ड फार्मर  ( updation of self registered farmer) कर पाएंगे।

 पीएम किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी स्थिति 2022 की जांच कैसे करें?

  1. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए पंजीकरण कराया है,  वह अपने आवेदन पत्र की स्थिति की जांच करना चाहते हैं  तो  इस विकल्प के माध्यम से आसानी से यह जांच कर सकते हैं,PM Kisan Correction Online साथ ही उनका आवेदन पत्र स्वीकार किया गया है या नहीं यह भी देख सकते हे।
  2. आपको  पीएम किसान योजना की Official Website पर जाना होगा।
  3. होम पेज पर  किसान कॉर्नर (Farmers Corner)पर क्लिक Click करें और उसमें उपस्थित लाभार्थी स्थिति विकल्प को चुने।
  4. योजना चयन के बाद PM Kisan Beneficiary Status में तीन विकल्प नजर आएंगे जिसमे  पहला आधार नंबर, दूसरा अकाउंट नंबर और तीसरा मोबाइल नंबर दिखेगा।
  5. तीनों विकल्पों में आप  अपनी सुविधा के अनुसार  किसी एक विकल्प का चयन करेंले ,ओर  मांगी गई जानकारी  को भरकर सबमिट बटन पर किलिक कर दें
  6. सही जानकरी प्रदान करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र की स्थिति आप कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगी।
  7. इस तरिके  से आप किसी भी आवेदन पत्र की स्थिति की जांच कर देख  सकते हैं।

pm kisan samman nidhi yojana online correction

 PM Kisan Correction Online पीएम किसान सम्मान निधि योजना  में जिन लाभार्थी के फॉर्म में आधार कार्ड/मोबाइल नंबर/अकॉउंट नंबर आदि डाटा भरने में गलतिया की है।  वह इन गलतियों को सुधारना चाहते है ,तो वह पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऑफिसियल वेबसाइट के हेल्पडेस्क के माध्यम से अपनी गलतियों में सुधार कर सकते है।

PM Kisan Correction Online में सुधार करने करने के लिए ये तरीका अपनाये  ।

  • योजना की  ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद  वह आपको हेल्प डेस्क का विकल्प दिखाई देगा। उस विकल्प पर क्लिक करें  ।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने  एक अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे आधार कार्ड /मोबाइल नंबर /अकाउंट नंबर  आदि । आपकी जिसमे गलती हुई है उस पर टिक करे।
  • इसके बाद में  नीचे आपको जिसमें सुधार करना है,उस नंबर को भरना होगा। इसके बाद गेट डिटेल्स के बटन Get Details button  को चुनना होगा । इसके बाद आप अपनी जानकरी  details में सुधार कर सकते है।

यह भी पढिये – MPPSC : पदों पर निकली भर्ती, 25 अगस्त से पहले करें आवेदन , सितंबर में होगी परीक्षा

किसान सम्मान योजना का टोल फ्री नंबर क्या है?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का टोल फ्री नंबर: 18001155266

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261

पीएम किसान लैंडलाइन नंबर : 011— 23382401,23381092

पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606

 पीएम किसान  एक अन्य  हेल्पलाइन है: 0120-6025109

ई-मेल आईडी: [email protected] है

उम्मीद हे की PM Kisan Correction Online के माध्यम से दी गई जानकरी आपके बहुत काम आयेगी

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए व्हाट्सएप ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / WhatApp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now