बड़ी खबर : इनको नहीं मिलेगी पीएम किसान की 12वी किस्त,कही आप तो नहीं है,आप भी जानें वजह

pm kisan samman nidhi | केंद्र सरकार ने देश के किसानो के लिए किसानो को आर्थिक  मजबूत बनाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना चालू  की है  इस योजना में देश के लघु और सीमांत किसानो को लाभ दिया जाता हे सरकार अब तक देश के किसानो को  11 किस्तों का लाभ दिया है। सरकार ने अब तक pm kisan की 11वीं किस्त में देश के किसानो को 11 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 1.82 लाख करोड़ रुपए कहते में डाल चुके है । अब सरकार द्वारा पीएम किसान की 12वी किस्त देने की तैयारी में है ।

केंद्र सरकार जल्द ही देश के किसानो के लिए pm kisan की 12वी किस्त (pm kisan samman nidhi ) जल्द जारी कर सकती है , पात्र तथा अपात्र किन किसानों को मिलेगी और किन को नहीं मिलेगी 12वी किस्त, आप भी जानें वजह

आपको बता दे की  पीएम किसान योजना से किसानो को प्रतिवर्ष मिलते है 6000 रूपए दिए जाते है  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi ) के माधयम से किसानो को हर साल 6000 रूपए की आर्थिक सहायता देती है ।

केंद्र सरकार यह राशि प्रतिवर्ष हर 4 महीनों के अंतर  में 2000-2000 रूपए की 3 किस्तों में खाते है सरकार  यह राशि डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माधयम से सीधे किसानों के खातों में डाली जाती  है।

इनको नहीं मिलेगा इस  योजना का लाभ

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नए नियमानुसार इनको नहीं मिलेगा इस  योजना का लाभ – (PM Kisan 12th Kist Update 2022)

  • देश का  कोई किसान खेती की जमीन का मालिक है, और  वह सरकारी कर्मचारी है या सेवानिवृत हो चुका है, तो  भी उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा ।
  • किसान का परिवार सरकार को कोई टैक्स देता है, तो वह इस योजना (PM Kisan 12th Kist Update 2022) का लाभ उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा ।
  • प्रोफेशनल रजिस्टर डॉक्टर इंजीनियर वकील चार्टर्ड अकाउंटेंट और उनके परिवार वाले भी अपात्र की श्रेणी में शामिल किए गए हैं।
  • देश के उन किसानो को जिनके पास 2 हेक्टेयर से ज्यादा की कृषि भूमि है, उन्हें भी इस योजना के तहत लाभ नहीं मिलेगा।
  • किसी  किसान की  खेती है  लेकिन खेत उसके नाम ना होकर उनके परिवार  पिता-दादा सहित पूर्वजों के नाम से  है, तो वह भी इस योजना का लाभ नहीं ले  पाएंगे।
  • देश के वे ऐसे  किसान जो अपनी खेती की जमीन का उपयोग कृषि कार्य के लिए ना करके किसी अन्य कार्य के लिए कर रहे हो, या दूसरे की खेत पर किसानी का काम कर रहे हो, उनको भी  इस  योजना का लाभ नहीं मिलेगा ।
  • इस योजना में  मौजूदा या पूर्व सांसद विधायक योजना का लाभ उठाने के लिए भी इनको अपात्र घोषित किए गए हैं।
  • जो पात्र किसान अपना ekyc नहीं करा पाए  है, उनको भी  12वी किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।

आपको बता की सरकार ने PM Kisan योजना के तहत किसानों (PM Kisan 12th Kist Update 2022) के खाते में अब 11 किस्तें   चुकी हे इसके साथ ही  सरकार ने यह भी कहा  था की पीएम किसान सम्मान निधि की 12वी किस्त के लिए  किसान को ekyc करवाना जरूरी  है   जिन किसानों को अब तक 11 किस्त का लाभ मिल चुका है और उन्होंने 12वी किस्त के लिए अपना  ekyc नहीं करवाया है।

उनको इस  योजना की 12वी किस्त का लाभ नहीं मिलेगा  जानकरी  के लिए आपको बता दे की  ekyc करवाने की अंतिम तारीख 31 अगस्त थी केंद्र सरकार e-kyc करवाने के लिए योजना के  किसानों को कई  सूचित  की था अगली क़िस्त से पहले अपना  e-kyc पूर्ण करा लें

 पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किसानों को नोटिफिकेशन भेजा गया था ,कि पीएम किसान योजना के अंतर्गत पंजीकृत किसानों के लिए e-kyc जिसमे मोबाइल नंबर/आधार नंबर एवं बैंक खाता लिंक करना अनिवार्य क्र दिया था ।

pm kisan 12th installment date 2022

किसान पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त  की राशि के लिए इंतजार  रहा है  जानकारी के अनुसार  इस सितंबर महीने में पीएम किसान की 12वीं किस्त सरकार जल्द ही 1 सितंबर से 15 सितंबर के बीच 12वीं किस्त रिलीज कर सकती है। जो  किसानों के खातों में डाली जाएगी ।

यह भी पढिये-……..

PM Kisan: किसानो के लिए खुश खबरी, इस तारीख को आएंगे,पीएम क‍िसान के सम्माान न‍िध‍ि के 2 हजार रूपये

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए व्हाट्सएप ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / WhatApp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now