Last Date:जल्द करा ले फसल बीमा,आंधी-बारिश और ओले से फसल बर्बाद होने पर मिलेगा मुआवजा

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (pm fasal bima yojana) के तहत हर फसल का अलग-अलग बीमा की राशि निर्धारित है धान की फसल के लिए ₹35484, मक्का की फसल के लिए ₹18742, मूंग की फसल के लिए ₹16497, कपास की फसल के लिए ₹36282

Pmfby देश के लघु और सीमांत किसानों के लिए केंद्र सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाकर उनको लाभ देती है इन्हीं में केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (pm fasal bima yojana)  है इस योजना के तहत किसानों की प्राकृतिक आपदा के कारण फसलें खराब हो जाती हैं और उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है इसी नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की है इस योजना के तहत सूखा की स्थिति तूफान अधिक ओलावृष्टि जलभराव की कीट रोग से हुई फसल की नुकसान की भरपाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत की जाती है

फसल बीमा योजना क्या है

कृषि एवं कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के लघु और सीमांत किसानों को खरीफ फसलों के लिए 2 % एवं रवि की फसलों के लिए 1.5 % का प्रीमियम लेकर किसान की फसलों का बीमा किया जाता है ताकि फसल के दौरान अगर प्राकृतिक आपदा के चलते उनकी फसल खराब हो गई है तो उन्हें इसका मुआवजा दिया जा सके

फसल बीमा योजना कब कराएं

pm fasal bima yojana किसान अपनी फसल को होते हैं उसके 10 दिन के अंदर ऐसी योजना मैं अपना पंजीयन करा सकते हैं इसके बाद फसल कटने से लेकर तैयार होने तक 14 दिनों 14 दिनों के बीच में अगर किसी प्राकृतिक आपदा के चलते किसान की फसल खराब हो जाती है तो इस योजना के तहत उन्हें लाभ दिया जाता है

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से आवेदन कर सकते हैं इसके साथ साथ अगर किसान ऑफलाइन फॉर्म भरना चाहता है तो अपने क्षेत्र के नजदीक पोस्ट ऑफिस में जाकर फॉर्म भर सकता है और अगर किसान ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहता है तो अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करके आवेदन कर सकते हैं कर सकते हैं

रवि फसल बीमा 2023

देश के किसान रबी फसल का बीमा करने के लिए 31 दिसंबर 2022 से पहले प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा प्रीमियम राशि का भुगतान करने के बाद आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मैं सुरक्षित हो जाएगी और अगर इसके बाद आप की फसल खराब होती है फसलों के नुकसान का क्लेम ले सकते हैं

यह भी पढिये ……एमपी ई उपार्जन (Mp E Uparjan) अब घर बैठे करे, अपना ऑनलाइन पंजीयन,जाने कैसे करें

pm fasal bima yojana मैं फसल बीमा में कितना क्लेम claim  मिलता है

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत हर फसल का अलग-अलग बीमा की राशि निर्धारित है जैसे धान की फसल के लिए ₹35484, मक्का की फसल के लिए ₹18742, मूंग की फसल के लिए ₹16497 , कपास की फसल के लिए ₹36282 आदि प्रति एकड़ के हिसाब से मावजा या क्लेम की राशि दी जाती है

यह भी पढिये …अलसी के फायदे…..जानकर हैरान  हो जायेगे आप

pm fasal bima yojana premium rate

खारिफ फसल का  प्रीमियम किस्त राशि 2%,रबी फसल का  प्रीमियम किस्त राशि 1.5%,वाणिज्यिक और बागवानी फसल के लिए- बीमित राशि 5%

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (pm fasal bima yojana) में बीमा ( claim)  कैसे करें

  • बीमा claim के लिए किसान को अपनी फसल के नुकसान की सुचना  बीमा कंपनी के बैंक या राज्य सरकार के किसी अधिकारी को देनी होगी।
  • फसल नुकसान की जानकारी किसान टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके भी प्रदान की जा सकती है।
  • सुचना बीमा कंपनी तक पहुंचने के 72 घंटे के भीतर आकलनकर्ता नियुक्त किया जाएगा।
  • बीमा कंपनी को सुचना  जल्द से जल्द बीमा कंपनी तक पहुंचे।
  • सुचना के बाद 10 दिनों के भीतर फसल के नुकसान का आकलन किया जाएगा।
  • आकलन की इस पूरी प्रक्रिया में होने के बाद15 दिनों के भीतर खाते में राशि प्रदान की जाएगी।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए पात्रता

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ देश के सभी किसान ले सकते है ।
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में ज़मीन पर की गयी खेती का बीमा करवा सकते है ।
  • सिकमी,उधार की पर ली गयी ज़मीन पर भी होने वाली खेती का बीमा करवा सकते है।
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में जो पहले किसी अन्य  बीमा योजना का लाभ नहीं ले रहे हो पात्र माना जायेगा।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (pm fasal bima yojana) के लिए  दस्तावेज

राशन कार्ड,आधार कार्ड,बैंक खाता,पते के लिए ,ड्राइविंग लाइसेंस ,पासपोर्ट या वोटर आईडी कार्डआदि,किराए की जमीन है तो उसमें खेत के मालिक के साथ एक करार agreement की फोटो कॉपी,पासपोर्ट फोटो,खेत का खसरा नंबर,फसल शुरू किए हुए दिन की दिनाक

बीमा योजना में ऑनलाइन (fasal bima online) आवेदन कैसे करें

  • इसके लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट(pmfby.gov.in) पर जाना होगा।
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए पंजीकरण करने के लिए आपको एक अकाउंट बनाना होगा।
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रजिस्टर करने से  पहले अपना एक अकाउंट बनाना होगा।
  • अकाउंट बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और चाही गई जानकारी भर दे ।
  • जानकारी दर्ज करने कर  सबमिट बटन (submit button) पर क्लिक करें।
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आपका अकाउंट आधिकारिक वेबसाइट पर बन जाएगा।
  • आपको अकाउंट में लॉग इन (Log In) करके फसल बीमा योजना का फॉर्म भरना होगा ।
  • फसल बीमा योजना फॉर्म को भरने के बाद, उसको सबमिट बटन (submit button) पर क्लिक करना होगा
  • सबमिट के बाद आपको सफलता (success) का संदेश दिखाई देगा।

pm fasal bima yojana Helpline Number हेल्पलाइन नम्बर

फोन नम्बर- 01123382012,हेल्पलाइन नम्बर- 01123381092

यह भी पढिये ……Omicron Bf.7-ये लक्षण दिखे तो तुरंत कराएं अपना कोविड टेस्ट, जानिए इसके बचाव के तरीके

Qus :- फसल बीमा में कितना पैसा मिलता है?

Ans प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत हर फसल का अलग-अलग बीमा की राशि निर्धारित है जैसे धान की फसल के लिए ₹35484, मक्का की फसल के लिए ₹18742, मूंग की फसल के लिए ₹16497 , कपास की फसल के लिए ₹36282 आदि प्रति एकड़ के हिसाब से मावजा या क्लेम की राशि दी जाती है

यह भी पढिये ………खुशखबरी:अब नए साल से हवाई जहाज यात्रा करके कर सकेंगे बुजुर्ग तीर्थ दर्शन

Qus  किसानों को बीमा कैसे मिलता है?

Ans -इस योजना में  किसान को दो तरह से बीमा क्‍लेम दिया जाता हे  पहला, प्राकृतिक आपदा के कारण  फसल खराब होना , दूसरा, औसत आधार पर फसल कम होने पर किसान के खाते में बीमा कंपनी पैसे डाल देती है

यह भी पढिये …साल 2022 में MP High Court ने लिए बड़े फैसले जो बन गये मिशल,आप भी जानिये

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment