हायर एजुकेशन गढ़ बनेगा MP? 55 जिलों मे PM Excellence College, बदलेगी MP मे शिक्षा की तस्वीर

अब प्रदेश के हर जिले में 570 शासकीय महाविद्यालयों को PM Excellence College

PM Excellence College आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव लगातार से एक से बड़े एक प्रयास को प्रदेश के लिए लगातार से कटे जा रहे है जी हा यह 1 जुलाई से पीएम एक्सीलेंस कॉलेजभी अब (PM Excellence College) खुलने जा रहे हैं। जिसमे मोहन सरकार अब प्रदेश के हर जिले में 570 शासकीय महाविद्यालयों को पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के रूप में विकसित करेगी।

यह भी पढे;-Vivo ने किया चीन को टाटा बाय-बाय! 3000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान,भारत में कर डाली बड़ी डील

और यह सीएम डॉ मोहन यादव ने मुख्यमंत्री (PM Excellence College) बनने के बाद मे सबसे ज्यादा शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े कई अहम फैसले भी ले लिए, जिनमें से यह फैसला सबसे बड़ा है।

हर ज़िले को मिलेगा पीएम एक्सीलेंस कॉलेज

आपको यह जानकारी के लिए बता देते है की यह मोहन यादव ने अपने पिछले कार्यकाल में शिक्षा मंत्री के रूप में भी इस क्षेत्र में कई नवाचारको किया था, और उसमे मुख्यमंत्री (PM Excellence College) के बनने के बाद मे यह उन्होंने यह भी फैसला ले लिया कि अब यह मध्य प्रदेश के हर ज़िले को पीएम एक्सीलेंस कॉलेज की सौगात भी मिलेगी। जी हा और यह कॉलेज एक जुलाई से शुरू होने जा रहे हैं

और यहाँ नई शिक्षा नीति के तहत मे पढ़ाई भी होगी। जिसमे शिक्षा मंत्री रहते हुए यह मोहन यादव ने एमपी में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की थी और उसके लिए यह 23 सदस्यीय टास्क फ़ोर्स समिति का भी गठन भी किया था। जी हा जिसके यह शिक्षा मंत्री भी रहते हुए मध्य प्रदेश (PM Excellence College) एक ऐसा पहला राज्य बना है

जहाँ पर नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को भी लागू की गई। और उसके बाद मे यह स्नातक स्तर पर बहुत से नए कोर्स भी शुरू किए गए और स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रोफेशनल (PM Excellence College) कोर्स की भी शुरुआत हुई।

यह भी पढे;-आयकर विभाग मे बंफर भर्ती! MP के 12वीं पास युवाओं को मिलेगी 80 हज़ार सैलरी

सीएम मोहन यादव का छात्रों के हित में बड़ा फैसला

यह जानकारी के लिए आपको बता देते है की यह अब प्रदेश के पीएम एक्सीलेंस कॉलेजों में भी सभी आधुनिक सुविधाएँ भी उपलब्ध रहेंगी जी हा और इनके इन्फ़्रास्ट्रक्चर को भी मज़बूत भी किया गया है। और यहाँ अच्छे प्रोफ़ेसरों की नियुक्ति की गई है जिसमे छात्रों को एक बड़े प्राइवेट (PM Excellence College) या राष्ट्रीय स्तर के कॉलेजों के समान सुविधाएँ और शिक्षा का लेवल भी मिलेगा।

और उसमे प्रदेश के 570 कॉलेजों को पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के तौर में अपग्रेड करने के लिए यह सरकार 460.8 करोड़ रूपए खर्च कर रही है। जी हा और यह कॉलेजों में आने जाने के लिए भी अब सरकार छात्रों को बस की सुविधा देगी और उसका किराया (PM Excellence College) मात्र एक रूपए होगा। जी हा और यह अभी तक के प्रदेश में मात्र एक्सीलेंस स्कूल ही खोले गए थे

लेकिन अब डॉ मोहन यादव ने सीएम बनने के बाद मे पहली कैबिनेट में ही यह फैसला लिया कि पीएम एक्सीलेंस कॉलेज भी खोले (PM Excellence College) जाएँगे जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार के बच्चों को भी बेहतरीन शिक्षा भी मिल सके।

यह भी पढे;-8000mAh की दमदार बैटरी से 5G स्मार्टफोन की लगा रहा वाट! 200MP कैमरा,256GB Storage से मार्केट में मचाया बवाल

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment