पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त की टीम ने की कार्यवाही मामला दर्ज

Patwari Rishwat : टीकमगढ़ से मामला दर्ज रिश्वत लेते पकड़े जाने पर पटवारी अलंकृत पस्तोर पर कार्यवाही दर्ज

 

MP Hindi News:मध्य प्रदेश पर सागर लोकायुक्त की टीम ने टीकमगढ़ में छापा मारा पटवारी अलंकृत पस्तोर कुंवरपुरा हल्का को रिश्वत लेते हुए पकडने पर कार्यवाही का दावा पेश किया है पटवारी के खिलाफ बहुत सी कार्यवाही दर्ज की है भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत सारा मामला दर्ज करके गिरफ्तारी की गई ,लेकिन इस मामला के अंतर्गत इन्वेस्टिगेशन मैं सहयोग करने की शर्त पर जमानत होने पर छोड़ दिया गया

 

पटवारी के खिलाफ ग्राम पंचायत सुनवाहा के रहने वाले निवासी शिवम तिवारी ने ₹15000 की रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी,आज दोपहर को रिश्वत के ₹10000 लेने के लिए पटवारी अलंकार पश्तोर शिकायत कर्ताओं के शिवनगर कॉलोनी पर स्थित घर पहुंचा था

इस दौरान लोकायुक्त की टीम (Lokayukta Police) ने उसे रिश्वत लेते समय राशि सहित हाथ में पड़़ लिया सागर के लोकायुक्त डीएसपी मंजू सिंह ने  बताया 19 जनवरी को शिवम तिवारी ने पटवारी अलंकृत पस्तोर के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी

Patwari Rishwat: पटवारी ने शिकायतकर्ताओं का पुश्तैनी मकान आवासीय मकानों को भूमि में रखने  को लेकर शिवम तिवारी  से  रिश्वत मांगी थी पहले पटवारी ने ₹50000 की रिश्वत मांग की थी ना मिलने पर बाद में ₹15000 में ही सौदा तय कर लिया जानकारी के मुताबिक इस रिश्वत को लेकर यह राशि दो किस्तों में दैने का तय हुआ था

हाल ही में आज पटवारी यह रिश्वत पहले किस्त के रूप में ₹10000 लेने शिवम तिवारी के शिवनगर कॉलोनी में स्थित घर पहुंचा था जैसे ही शिवम तिवारी ने पटवारी को रिश्वत की राशि दी इसी दौरान लोकायुक्त की टीम वहां पर उपस्थित हो गई और रंगे हाथों पटवारी को शिवम तिवारी के हाथों से रिश्वत लेते पकड़ा गया उसके बाद में पुरी कहानी ही पलट गई तहसील कार्यालय में ले जाकर पटवारी के हाथ साफ कर दिए गए और इन पर कार्यवाही शुरू की गई

पटवारी के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

(Lokayukta Police) लोकायुक्त डीएसपी मंजू सिंह के अनुसार टीकमगढ़ के कुंवर पुरा हल्का में पदस्थ पटवारी अलंकृत पस्तोर के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया अभी फिलहाल टीकमगढ़ लोकायुक्त की टीम तहसील कार्यालय में पटवारी से पूछताछ करने हेतु जुटी हुई है

यह भी पढिये……….PF Account Balance Check पीएफ खाते में जमा हुआ पैसा चंद मिनटों में करे चेक

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment