परिवार परामर्श केंद्र बना लुट का अड्डा मामला निपटने मागते मोटी रकम

पारिवारिक विवाद (Parivaar Paraamarsh Kendr) सुलझाने के नाम पर पुलिस अवैध उगाही में लगी रहती है ऐसा हम नहीं कह रहे लेकिन नरसिंहपुर में एक मामला सुर्खियां बना हुआ है

Narsinghpur News  नरसिहपुर  देशभक्ति और जन सेवा का नारा देने वाली पुलिस किस तरीके से देशभक्ति कर रही है इसकी बानगी नरसिंहपुर के परिवार परामर्श केंद्र से समझी जा सकती है जहां की प्रभारी सहना खान पर एक पीड़ित महिला और उसकी मां ने 10000 की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है पीड़िता के मुताबिक वह अपने पति से बेहद परेशान थी और पति आए दिन उसके साथ मारपीट किया करता था जिसकी शिकायत लेकर वह है परिवार परामर्श केंद्र पहुंची और उसने अपने पति से अलग रहने की बात कही जिस पर पीड़िता का आरोप है कि तलाक करने के नाम पर जो दस्तावेज तैयार किए जाते हैं

उसके एवज में पीड़िता से 10000 रुपए लिए गए और किसी तरीके का कोई मदद भी परिवार परामर्श केंद्र की पुलिस द्वारा पीड़िता की नहीं की गई वही पीड़िता की मां भी बताती है की वह बेहद गरीब स्थिति में गुजर बसर करती है और उसकी बेटी का पति बेटी को लगातार प्रताड़ित कर रहा है तो मदद के लिए वह परिवार परामर्श के केंद्र गए जहां पर पहले ₹6000 और फिर ₹4000 की रिश्वत ली गई

यह भी पढिये ……( SSY ) सुकन्या समृद्धि योजना जानिए ब्याज दर और टैक्स पात्रता ,कैसे करे आवेदन

लेकिन उन्हें जो कुटुंब न्यायालय के लिए परिवार परामर्श केंद्र (Parivaar Paraamarsh Kendr) की अनुशंसा लगती है वह पत्र भी नहीं दिया गया अब पीड़ितों ने एसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है ताकि उन्हें न्याय मिल सके वही वक्त मामले को जब मीडिया द्वारा एसपी अमित कुमार के  संज्ञान में लाया गया तो एसपी साहब ने मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए जांच के आदेश दिए हैं ताकि सच सामने आ सके

अब आप भी समझ गए होने की परिवार परामर्श केंद्र (Parivaar Paraamarsh Kendr) में किस तरह से पीड़ितो को न्याय देने के बजाय उनका शोषण किया जा रहा है सूत्र बताते हैं कि एसपी के संज्ञान में मामला आने के बाद परिवार परामर्श केंद्र की पुलिस मामले को निपटने में लगी हुई है Narsinghpur News हालांकि अब देखना होगा कि उक्त मामले से पुलिस की छवि खराब करने वाले ऐसे पुलिसकर्मियों पर एसपी किस तरह कार्यवाही करते हैं

यह भी पढिये ……( खुशखबरी ) फिर से भरे जाएंगे लाडली बहना योजना के आवेदन फॉर्म जानिये रजिस्ट्रेशन तारीख

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now