OnePlus 13R Price India : नए साल के सातवे दिन आ रहा है , OnePlus 13R , जानिए फीचर्स और कीमत

फ्लैगशिप OnePlus 13 को अक्टूबर में चीन में उतारा गया था। भारत में यह फोन 7 जनवरी को लांच किया जा रहा है।यह दो वेरिएंट में लॉन्च होने बाला है

  • यह फोन जल्दी ही भारत में लॉन्च होगा।
  • OnePlus 13 को अक्टूबर में चीन में लांच किया गया था।
  • वनप्लस 13आर ,2 वेरिएंट में यह फोन देखा जाएगा।
  • सबसे तेज Snapdragon 8 Elite चिसपेट प्रदान करेगा।
  • वनप्लस 13आर 16MP सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा।

OnePlus 13R Price India : OnePlus 13 को OnePlus Ace 5 का रीबैज्ड वर्जन होने की उम्मीद है, जिसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था। वहीं, फ्लैगशिप OnePlus 13 को अक्टूबर में चीन में उतारा गया था। भारत में यह फोन 7 जनवरी को लांच किया जा रहा है।यह दो वेरिएंट में लॉन्च होने बाला है।

टिप्स्टर योगेश बरार  के X पर शेयर किए गए पोस्ट के मुताबिक, वनप्लस 13 की कीमत भारत में 67,000 रुपये से 70,000 रुपये के बीच हो सकती है। इसमें काफी एडवांस फीचर्स दिए जाएंगे।यह प्रिमियम लुक के साथ मार्केट में आएगा।इसमें शानदार बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा।इसमें प्रोसेसर भी शानदार देखने को मिलेगा।

OnePlus 13R Price India

Display Quality

इस फोन की डिस्प्ले की बात करे तो पावरफुल डिसप्ले देखने को मिलेगी। इस फोन में  6.78-इंच की पंच-होल डिस्प्ले दी जा सकती है जो 1.5K रेजोल्यूशन सपोर्ट करेगी तथा LTPO टेक्नोलॉजी से लैस होगी। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500nits ब्राइटनेस आउटपुट सपोर्ट मिल सकता है।

Also Read..
Royal Enfield Guerrilla 450 : दमदार परफॉर्मेंस के साथ आ रही है  रॉयल एनफील्ड , मिलेगा तगड़ा माइलेज ,जानिए कीमत और फीचर्स
OnePlus 13R 5G
OnePlus 13R 5G

Prosesser

इस फोन में फ्लैगशिप का शानदार IP 69 रेटिंग दी जा रही है।वनप्लस 13आर OxygenOS 15, क्लियर बर्स्ट फोटोग्राफी फीचर और माइक्रो-फाइबर वेगन लेदर फिनिश से लैस होगा।OnePlus 13 में ब्रांड अब तक का सबसे तेज Snapdragon 8 Elite चिसपेट प्रदान करेगा।इस प्रोसेसर में तीन 3.15GHz Cortex-A720 कोर, दो 2.96GHz Cortex-A720 कोर और दो 2.27GHz Cortex-A520 भी शामिल हैं।

Color options

इस फोन में कलर्स की बात करें तो वनप्लस 13 मिडनाइट ओशन, ब्लैक एक्लिप्स और आर्कटिक डॉन जैसे तीन और वनप्लस 13आर नेबुला नोयर व एस्ट्रल ट्रेल जैसे दो ऑप्शन में आ सकता है।

OnePlus 13R
OnePlus 13R

Camera Quality

इस फोन के कैमरे की बात करे तो  एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP मेन सेंसर दिया जाएगा। जिसके साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 50MP सेकेंडरी सेंसर तथा एफ/2.2 अपर्चर वाला 8MP थर्ड लेंस मिल सकता है।

Also Read..
Vivo V70 Ultra 5G : वीवो का शानदार मॉडल,देगा ओप्पो को टक्कर,मिलेगा 600 MP का कैमरा ,जानिए फिचर्स और बैटरी

इस कैमरा सेटअप में हमें Sony IMX906 या फिर Sony LYT सेंसर देखने को मिलेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OnePlus 13R 16MP Selfie कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है।जो एफ/2.4 अपर्चर पर काम करेगा।

Battery Capacity

इस फोन की बैटरी की बात करे तो Snapdragon 8 Gen 3 SoC, 6,000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। और साथ ही  OxygenOS 15 भी देखने को मिलेगा।

Ram Or Rom

इस फोन की मैमोरी की बात करे तो वनप्लस 13आर दो वैरियंट में आएगा। जिसमें संभवतः 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। और 16GB और 512GB  इंटरनल मैमोरी दी जाएगी।जबकि पहले मॉडल वनप्लस 12 भी इन दो ऑप्शन में ही आया था।

OnePlus 13R 5G (1)
OnePlus 13R 5G (1)

Price

यह फोन जल्दी ही भारतीय मार्केट में लॉन्च होने जा रहा है।इस फोन को 7 जनवरी 2025 को भारत में लॉन्च किया जाएगा।और इसकी कीमत 67,000 रुपये से 70,000 रुपये के बीच हो सकती है।इसकी कीमत चीन में 12+256GB मॉडल के लिए लगभग 26,900 रुपये से शुरुआती होती है।इंडिया में Amazon के जरिए उपलब्ध होगा।

Related Articles

close