ओंकारेश्वर के चक्रतीर्थ घाट पर 250 फीट गहराई में डूबा इंदौर का छात्र, नर्मदा की उठ रही भंवर मे मिलने की टकटकी

ओंकारेश्वर के चक्रतीर्थ घाट(Omkareshwar News) पर रविवार को नर्मदा में डूबने वाले एसजीएसआइटीएस इंदौर के छात्र पार्थ अग्रवाल का तीसरे दिन भी पता नहीं लगा

ओंकारेश्वर के चक्रतीर्थ घाट पर 250 फीट गहराई में डूबा इंदौर का छात्र, नर्मदा की उठ रही भंवर मे मिलने की टकटकी आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह एसजीएसआइटीएस इंदौर का छात्र जो की ओंकारेश्वर के चक्रतीर्थ घाट पर रविवार को (Omkareshwar News)नर्मदा में डूबने से आज तक के पार्थ अग्रवाल का तीसरे दिन भी कोई अता-पता नहीं चल रहा है

जी हा और यह खबर मिलते ही पार्थ अग्रवाल के माता-पिता ग्वालियर से से 20 लोगों सहित यह स्वजन व रिश्तेदार भी ओंकारेश्वर नर्मदा नदी पर पहुंच चुके हैं।

यह भी पढे;-17वी किस्त का पैसा ट्रांसफर ! किसानों के खाते मे आएंगे 4 हजार रुपये, देखे लाभार्थी सूची

जी हा जिसमे अधिकांश तो परिजन यह (Omkareshwar News)नर्मदा के चक्रतीर्थ घाट पर ही डटे हैं।जो की रात में भी दो से तीन सदस्य बारी-बारी से रुक रहे हैं और यह नर्मदा में उठ रही हर भंवर में पार्थ के मिलने की उम्मीद की टकटकी को लगाए हुए बैठे हैं।

काॅलेज के दोस्तों के साथ ओंकारेश्वर पहुंचा था छात्र

आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह (Omkareshwar News)रविवार को ओंकारेश्वर के चक्रतीर्थ घाट पर डूबने वाले 19 वर्षीय पार्थ पुत्र हरिमोहन अग्रवाल निवासी दत्त मंदिर के सामने कंपू, ग्वालियर की तलाश लगातार से जारी है। बताया जा रहा है की वह काॅलेज के दोस्तों के साथ मे ओंकारेश्वर पहुंचा था। और यहां पर देर रात में चक्रतीर्थ घाट पर पैर फिसलने से नर्मदा में डूब गया।जिसकी तलाश तब से ही जारी है।

यह भी पढे;-जबलपुर और ग्वालियर समेत इन जिलों मे लागू पुलिस कमिश्नर प्रणाली! जाने क्या होगा फायदा, मिलेंगे यही जवाब

250 फीट गहराई में डूबा

यह जानकारी के मुताबित बताया (Omkareshwar News)जा रहा है की पुलिस, गोताखोर और नाविक भी इसकी तलाश में जुटे हैं। यह छात्र के लापता होने वाले स्थान पर गहराई लगभग से 250 फीट होने से गोताखोर भी अभी तक के नीचे तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, जी हा और वहीं चक्रतीर्थ घाट के नीचे मे यह चट्टान में खोह होने से अक्सर इसमे शव भी फंस जाने पर ऊपर आने में अधिक समय लगता है।

परिजन का इंतजार मे बुरा हाल

यह पार्थ (Omkareshwar News)के परिजन भी दुख में डूब गए हैं। जिसमे गुड़गांव में नौकरी कर रहे पार्थ के बड़े भाई देव ने बताया है कि यह एसजीएसआइटीएस इंदौर के द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत पार्थ पढ़ने में हमेशा से ही अच्छा रहा है जी हा और उसका लक्ष्य हमेशा से ही यूपीएससी की परीक्षा देकर के प्रशासनिक अधिकारी बनना रहा है।

जिसमे यह हादसे (Omkareshwar News)की सूचना पर पार्थ के माता-पिता व पूरा परिवार के सदस्य सभी सोमवार को पहुंच गए थे। जिसमे पार्थ की हालत गंभीर होने की बात को कहकर के मां-पापा को होटल में ही रोक रखा है। यह पार्थ के इंतजार में एक-एक पल उनके लिए (Omkareshwar News)एक एक साल जैसे भारी पड़ रहा है।

यह भी पढे;-तड़के गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश! तेज आंधी तूफान का कोहराम,जाने कहा जारी की चेतावनी

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment