LIC की नई पॉलिसी LIC Jeevan Utsav Policy मिलेगे कई फायदे जानिये क्या हें खास

LIC Jeevan Utsav Policy, New LIC Policy Plan 2023, LIC New Scheme, Pension Insurance Scheme, Life Insurance Policy, LIC new scheme 2023 in Hindi

LIC एलआईसी कंपनी एक बहुत बड़ी कंपनी है और यह कंपनी हमेशा से ही अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक नई योजना लेकर आती रहती है और अभी हाल ही में एलआईसी कंपनी के द्वारा एक नई योजना ( New LIC Policy Plan 2023) फिर से शुरू की है और इस योजना का नाम जीवन उत्सव पॉलिसी (LIC Jeevan Utsav Policy) रखा गया है और इस योजना से लोन लिंक्ड नॉन पार्टीसिपेटिंग सेविंग और पूरी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है

वर्तमान में एलआईसी के चेयरमेन सिद्धार्थ मोहंती ने एक इंटरव्यू के समय एक जानकारी दी है उसके अनुसार उन्होंने यह बताया है कि जीवन उत्सव पॉलिसी लेने वाले लोगों को पॉलिसी मेच्योरिटी अवधी किस बाद राशि का 10 प्रतिशत का लाइफ लॉन्ग बेनिफिट का फायदा होगा

LIC जीवन उत्सव पॉलिसी (LIC Jeevan Utsav Policy)

अभी हाल ही में एलआईसी कंपनी के द्वारा उनके ग्राहकों के लिए एक एलआईसी जीवन उत्सव पॉलिसी (LIC Jeevan Utsav Policy) को लांच किया गया है जो अभी बाजार में धूम मचाने वाली है और यह योजना पारदर्शी लागत संरचना और 20 वर्ष से 25 वर्ष के समय में वापस होने वाले निवेशको लिए बहुत कारगर है

एलआईसी के माध्यम से पॉलिसी (LIC New Scheme ) करने वाले ग्राहकों को दो ऑप्शन दिए जा रहे हैं और इसमें अलग-अलग ऑप्शन के लिए अलग-अलग लाभ ग्राहकों को दिए जा रहे हैं पहले ऑप्शन के रूप में जीवन उत्सव पॉलिसी में रेगुलर इनकम का ऑप्शन दिया गया है और वहीं दूसरे ऑप्शन में फलेक्सी इनकम बेनिफिट्स का ऑप्शन दिया जा रहा है

जीवन उत्सव पॉलिसी (Jeevan Utsav Policy)

निवेश एवं पत्र  एलआईसी के द्वारा जो अभी हाल ही में जीवन उत्सव पॉलिसी (Jeevan Utsav Policy) को लांच किया गया है उसमें न्यूनतम मूल बीमा राशि 5 लाख रुपए है और इसके बाद इसकी कोई  सीमा  निर्धारित नहीं की गई है

बल्कि इसके अलावा प्रीमियम भुगतान के लिए समय की सीमा 5 वर्ष से 16 वर्ष तक तय की है और वही जो भी एलआईसी का ग्राहक या अन्य कोई व्यक्ति इसमें निवेश करना चाहता है तो उसकी आयु की सीमा 65 वर्ष और न्यूनतम आयु 90 दिन है

इसके अलावा इस पॉलिसी के माध्यम से पॉलिसी कि ग्राहकों को सवाईवाल का लाभ  जैसे की संचित लाभ डेथ बेनिफिट्स की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है और वही एलआईसी पॉलिसी के माध्यम से ग्राहकों को लिक विलंबित और संचय फ्लेक्सी आय लबों पर 5.5% वर्ष की दर से ब्याज का भुगतान करेगी

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की जानकारी

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी भारत की एक सबसे बड़ी और जानी-मानी बीमा कंपनी है यह कंपनी एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कहलाती है और इस कंपनी की स्थापना 1956 में भारतीय संसद के एक अधिनियम द्वारा किया गया था एलआईसी के द्वारा भारत में जीवन बीमा व्यवसाय में 60% से ज्यादा हिस्सेदारी के साथ अग्रणी है

आपको बता दें कि एलआईसी का मुख्यालय मुंबई में है वही कंपनी के 222 शाखा कार्यालय और 1500 से ज्यादा उप शाखा कार्यालय भी स्थित है और वही एलआईसी कंपनी में 1.5 मिलियन से भी ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं और एलआईसी कंपनी की है कर्मचारी दुनिया भर में 1.5 मिलियन से भी ज्यादा पॉलिसी ग्राहकों की सेवा करता है

वही एलआईसी कंपनी के द्वारा अनेक प्रकार की जीवन बीमा योजनाएं (LIC New Scheme ) ग्राहकों को प्रदान की जाती हैं जिसमें से जीवन बीमा बचत बीमा और स्वास्थ्य बीमा भी शामिल किए गए हैं और वही एलआईसी की योजनाएं अनेक आवश्यकताओं और बजट को पूरा करने के लिए डिजाइन की गई है

एलआईसी (LIC Scheme ) की कुछ लोकप्रिय योजनाएं

Life Insurance Policy

जीवन बीमा योजना एक ऐसी भी योजना है जिसके द्वारा जिस व्यक्ति का बीमा हुआ है यदि उसकी मृत्यु हो जाती है तो यह बीमा की राशि मृत्यु होने वाले व्यक्ति के परिवारों को वित्तीय सहायता के तौर पर लौटा दी जाती है और यही एलआईसी की जीवन बीमा योजना कहलाती है

  • जीवन बीमा योजनाएं ( एक्सीडेंट मृत्यु और विकलांगता लाभ)

यह जीवन बीमा एक ऐसी जीवन बीमा योजना है इस योजना के माध्यम से यदि जी भी व्यक्ति का जीवन बीमा हुआ है तो यदि उसके अचानक दुर्घटना हो जाती है यह दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है या फिर वह विकलांग हो जाता है तो उसे स्थिति में भी उसको जीवन बीमा एलआईसी के द्वारा पूरा लाभ दिया जाता है

  • जीवन बीमा योजना (सर्जरी लाभ)

यह जीवन बीमा योजना एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से जिस व्यक्ति ने अपना जीवन बीमा एलआईसी कंपनी में करवाया है तो यदि उसे व्यक्ति की मृत्यु बीमारी या दुर्घटना में हो जाती है तो उसे स्थिति में परिवार को उसकी बीमा की राशि लौटा दी जाती है

  • बचत बीमा योजना ( Savings Insurance Scheme )

बचत बीमा योजना एक ऐसी योजना है जिसके द्वारा इसकी ग्राहकों को बचत करने और सुरक्षा करने के लिए शुरू की गई है और इस बचत बीमा में ग्राहक अपनी आय के हिसाब से बचत बीमा में निवेश करते हैं

  • पेंशन बीमा  योजना  ( Pension Insurance Scheme)

पेंशन बीमा एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से बीमित व्यक्तियों को सेवानिवृत होने के बाद नियमित आय उपलब्ध कराई जाती है

  • अन्य बचत योजनाएं

यह एक ऐसी योजना होती है जिसमें बीमित व्यक्तियों को बचत करने के लिए और सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई है

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now