नई आबकारी नीति 2023-24 : मध्यप्रदेश में सभी शराब अहाते होगे बंद , प्रदेश सरकार का फैसला

उमा भारती के प्रेशर के चलते New Excise Policy 2023-24 में  हुआ बदलाव

Mp News मध्य प्रदेश सरकार ने मध्यप्रदेश में New Excise Policy 2023-24 को कैबिनेट में मंजूरी दे दी है इस नई नीति के तहत अब शराब दुकानों पर शराब बैठकर शराब नहीं पी सकेंगे मतलब यह है कि शराब दुकान से शराब बिकेगी, शराब पीने की और बैठने की व्यवस्था आपको स्वयं करनी होगी इसके साथ ही प्रदेश के सभी अहाते को बंद कर दिया जाएग

MP Liquor Restrictions आपको बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार ने रविवार को कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया है इस निर्णय में New Excise Policy 2023-24 पर चर्चा कर उसे मंजूरी भी मिल गई है शराब नीति में अन्य बातों धार्मिक स्थान और शैक्षणिक संस्थाएं गर्ल्स स्कूल गर्ल्स कॉलेज हॉस्टल आदि से सभी दुकाने 100 मीटर से दूर दायरे में संचालित होंगी

कैबिनेट बैठक के बाद बोले गृहमंत्री

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Dr Narottam Mishra)ने बैठक के बाद बताया कि साल 2010 से प्रदेश में आज तक नई शराब दुकान नहीं खोली गई है बल्कि कई शराब दुकान बंद की गई हैं नर्मदा सेवा के दौरान 64 शराब दुकानों को बंद कर दी गई थी उसके बाद प्रदेश में अब जितने भी आते हैं उन्हें बंद किया जा रहा है इसी तरह अब शॉप बार में शराब पीने  की अनुमति थी पर अब शराब दुकानों से केवल शराब की बिक्री हो सके कि शराब पीने की अनुमति नहीं होगी वही शराब पीकर वाहन चलाने वालों के भी लाइसेंस सस्पेंड होंगे

यह भी पढिये …… यूरिया और डीएपी के रेट में हुई हलचल किसानों को इस रेट पर मिलेगी एक बोरी

 उमा भारती के विरोध का हुआ असर

आगामी समय में विधानसभा चुनाव है और शिवराज सरकार किसी भी प्रकार का कोई रिस्क नहीं लेना चाह रही है लंबे समय से मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराब नीति में संशोधन के लिए प्रयास कर रही थी इसको लेकर उन्होंने कई बार अपना विरोध दर्ज कराया भोपाल में शराब दुकान पर पत्थर पर कथा और लगातार पुरानी शराब नीति का उमा भारती विरोध भी कर रही थी जिसको देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने नई आबकारी नीति MP Liquor Restrictions में अब यह बदलाव किए हैं

यह भी पढिये ……घर की हर महिला को मिलेगा लाडली बहना योजना का लाभ ,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले मंच से…

 दो तरह के होते हैं शराब लाइसेंस

 ऑन कैटेगरी– यह अहाता होते हैं इस कैटेगरी में शराब दुकान के साथ सर आपको बैठ कर पीने की व्यवस्था रहती है इसके लिए भी मंजूरी लेनी पड़ती है

 ऑफ कैटेगरी -यह दुकान होती है यहां पर सिर्फ शराब की बिक्री होती है शराब पीने की व्यवस्था नहीं रहती है परंतु आबकारी विभाग को दुकान की लाइसेंस फीस का 2% शुल्क राशि जमा करके यहां पीने की व्यवस्था भी की जाती है

यह भी पढिये ……मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में अब मिलेगा 51 हजार रूपये ,जानिये आवेदन की पूरी प्रक्रिया

मध्यप्रदेश में 3605 शराब दुकानें हैं

New Excise Policy 2023-24 मध्य प्रदेश में कुल 3605 शराब दुकानें हैं इन शराब दुकानों में 2151 ग्रामीण क्षेत्रों में और 1454 शहरी क्षेत्र में है जानकारी के अनुसार इस साल करीब आबकारी विभाग को 13000 करोड़ की आय हो चुकी है और अनुमान के अनुसार यह आंकड़ा 300 करोड़ रुपए तक बढ़ सकता है

यह भी पढिये …ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं जाने

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment