टोल की रसीद को अब मत फेकना,मुसीबत में बड़े काम आती है,फ्री में मिलती है ये 5 सुविधाएं जानिये

टोल  रसीद के कई फायदे हैं आपकी यात्रा जारी रहने तक आप इसे संभाल कर रखे जानते हैं (National Highway Toll Tax Rules) इस रसीद के फायदे

आज के समय में ज्यादातर लोगों के पास स्वयं  की वाहन सुविधा उपलब्ध( SSY ) सुकन्या समृद्धि योजना जानिए ब्याज दर और टैक्स पात्रता ,कैसे करे आवेदन रहती है. पास से लेकर दूर तक का सफर  जनता लगभग अपने ही वाहन से तय करने लगी है इसके अंतर्गत अक्सर करके आप लोगों को हाईवे रोड से गुजरना पड़ता है और हर हाईवे पर टोल टैक्स नाका उपलब्ध होता है

जिसमें लोगों को टोल टैक्स जमा करना होता है लेकिन इसके द्वारा मिली गई रशीद को इस भाग दौड़ के सफर में आप संभाल कर नहीं रख पाते हैं और यह खो जाती है या फिर आप इसे फेंक देते हैं क्योंकि आपको लगता है कि इस रिसिप्ट का काम तो हो गया है लेकिन शायद आप यह नहीं जानते कि यह एक छोटी सी रसीद. आपको सफर से लेकर सही सुरक्षित घर तक पहुंचाएगी इस बात को लेकर शायद आप अभी तक वंचित नहीं है  यह छोटी सी रसीद आपकी जिंदगी  बचा सकती है

ये सुविधाएं मिलती हैं फ्री (National Highway Toll Tax Rules)

 National  Highway  पर मुसीबत आने पर कई तरीके से मदद कर सकती है टोल टेक्स  रसीद (Toll Tax Receipt) के कई फायदे हैं आपकी यात्रा जारी रहने तक आप इसे संभाल कर रखे जानते हैं इस रसीद के फायदे के बारे में नेशनल हाईवे पर टोल बूथ पर आपको  पैसे देने के बाद जो रसीद मिलती है

इस रसीद मैं खास बात यह होगी कि उस पर आप को 1 से 4 फोन नंबर आगे पीछे के हिस्से पर जरूर देखने को मिल जाएंगे यह फोन नंबर हेल्पलाइन, क्रेन सर्विस, एंबुलेंस, तथा पेट्रोल सर्विस के दिए जाते हैं आप की जानकारी को बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यात्रा के दौरान टोल सूल लेन मे  आपको यह सभी सेवाएं उपलब्ध कराता है यह चारों नंबर आपको नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (national highways authority of india ) के साइट (https://tis.nhai.gov.in/) पर भी आसानी पूर्वक मिल जाएंगे

मदद  तुरंत मिलती है ( Toll Tax Ka Niyam Kya Hai)

 इन सभी हेल्पलाइन नंबर पर खास बात यह है कि आप जब-जब इन नंबरों पर कॉल करेंगे आपका कॉल रिसिव् किया जाता है रास्ते में आपको सफर करने के दौरान कोई भी परेशानी आती है तो नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (national highways authority of india ) के हेल्पलाइन नंबर 1033 या 108 पर फोन कर सकते हैं इस दौरान आपको तुरंत मदद मिलेगी जनता के लिए यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहती है

मेडिकल के लिए एमरजैंसी का नंबर ( National Highway Toll Tax Rules)

 नेशनल हाईवे पर यात्रा करने के दौरान कभी-कभी  एमरजैंसी मेडिकल की भी स्थिति बन जाती है कहने का तात्पर्य यह है कि चाहे आप स्वयं हो या फिर आपके साथ जा रहे पारिवारिक लोग भी बीमार पड़ सकते हैं और ऐसी स्थिति में इस रसीद को लेकर आप या मेडिकल नंबर इमरजेंसी के दौरान कॉल करने पर आपको परेशानी नहीं होती आपके कॉल करने के ठीक 10 मिनट बाद हि  एंबुलेंस आप तक पहुंच जाएगी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की एंबुलेंस उपलब्ध कराने वाली हेल्पलाइन का नंबर पर कॉल करने पर आपके बिना परेशानी उठाएं एंबुलेंस आप तक पहुंचाएगी

यह भी पढिये ……सीनियर सिटीजन कार्ड कैसे बनवाएं जानिये कार्ड से मिलने बाली सुविधाएं और फायदे

पेट्रोल के लिए हेल्पलाइन नंबर  ( National Highway Toll Tax Rules )

पेट्रोल हेल्पलाइन नंबर किसी भी वाहन की जान पेट्रोल या डीजल होता है अगर अचानक से आपकी गाड़ी में डीजल खत्म हो जाता है तो आप इस हेल्पलाइन नंबर की मदद से कॉल करके आप डीजल या पेट्रोल मंगा सकते हैं अपने वाहन को साइड में खड़ा करके 10 मिनट इंतजार  करके आप तुरंत यह सुविधा ले सकते हैं 5 या 10 लीटर पेट्रोल या डीजल की व्यवस्था आप को इस टोल फ्री नंबर की वजह से तुरंत उपलब्ध करा दी जाएगी लेकिन ईंधन के लिए  पैसे आपको देने होंगे इस रकम का भुगतान आपको ही करना होगा  पेट्रोल

कॉल करने से पहले जरूरी जरूरी बातें

  • गाड़ी में पेट्रोल खत्म होने पर पेट्रोल पंप तक पहुंचने के लिए दिया जाएगा
  • खराब होने पर पर भी मदद मिलती हें
  • अगर आपकी गाड़ी पर टायर पंचर हो जाता है  तो इसके लिए आपको रसीद पर लिखे नंबर पर कॉल करके हेल्प मांग सकते हैं आपकी मदद करने हेतु 10 मिनट में पूरी की जाएगी
  • टोल की रसीद (Toll Tax Receipt) आपके द्वारा ही खरीदी होना चाहिए किसी पुरानी रसीद के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल ना करें
  • पेट्रोल खत्म होने पर टोल कंपनी पेट्रोल सप्लाई नहीं करती है  और ना ही फ्री का डीजल या पेट्रोल देती है  टोल कंपनी इमरजेंसी के समय आपको सारी सुविधाएं फ्री में देगी.

यह भी पढिये ……( SSY ) सुकन्या समृद्धि योजना जानिए ब्याज दर और टैक्स पात्रता ,कैसे करे आवेदन

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now