साल 2022 में कितने अपराध हुए ,क्या हुई कार्यवाही ,आप जाने

नरसिंहपुर पुलिस (Narsinghpur police 2022) द्वारा अवैध शराब, जुआ/सट्टा,अवैध मादक पदार्थ का व्यापार करनें वालों एवं अपराधियों/आदतन अपराधियों के विरूद्ध की गयी प्रभावी कार्यवाही।

                नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, जुआ सट्टा के कारोबार में लिप्त सक्रीय अपराधियों/आदतन अपराधियों के सख्ती से कार्यवाही एवं असमाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाया जाकर समस्त थाना प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, सट्टा/जुआ के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं असमाजिक गतिविधियों पर अकुंश लगाने हेतु Narsinghpur police 2022 में कार्यवाही की गयी है।

वर्ष 2022 मे अंधी हत्या के मामलों मे सफलता :- नरसिंहपुर पुलिस की कार्यवाही में वर्ष 2022 मे कुल हत्या के 27 अपराध दर्ज हुये जिनमे 09 मामले अंधी हत्या के दर्ज हुये थे जिनमे से अंधी हत्या के 07 मामलों मे से 05 मामलों मे आरोपी ज्ञात कर गिरफ्तारी करने मे सफलता प्राप्त की गयी है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 में थाना गोटेगांव अंतर्गत वृहद्ध दम्पत्ती की हत्या के मामले में वर्ष 2022 में सुलझाने व 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुयी है।

संपत्ति संबंधी अपराध :- (साधारण चोरी/वाहन चोरी/नकबजनी) संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए वर्ष 2022 मे 07 आदतन अपराधियों को जाहिरा निंगरानी मे लाया गया, व जेल रिहायी व संदेहियों की सत्त चैकिंग के परिणामस्वरूप  वर्ष 2022 मे अपहृत संपत्ति 18,126,528/- मे से 11,712,798/- बरामद की गयी है ।

नाबालिक बालक/बालिकाओं को दस्तयाब कर उनके परिवार के सदस्यों को सौपना :- 01:- वर्ष 2022 मे 43 बालक एवं 159 बालिकाओं के गुमने की रिपोर्ट दर्ज की गयी । 02:- वर्ष 2022 मे पूर्व के तथा वर्ष 2022 मे दर्ज गुम बालक/बालिकाओं मे 43 बालक, एवं 165 बालिकाओं को दस्तयाब कर उनके परिजनों को सौपा गया है ।

चिन्हित जघन्य सनसनीखेज गंभीर अपराधों मे सफलता :- नरसिंहपुर पुलिस की कार्यवाही मे 33 चिन्हित मामलों मे माननीय न्यायालयों से निर्णय प्राप्त किया गया जिनमे से 26 प्रकरणों मे दोषियों को सजा कराने मे सफलता प्राप्त की गयी है। सजायाबी का प्रतिशत 79 रहा है।

अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही :-  अवैध शराब :- वर्ष 2022 मे 2965 प्रकरणों मे 2970 आरोपियों से  कुल 14493 लीटर (कीमती 3679130 रूपये ) देशी/अग्रेजी /कच्ची मदिरा जप्त कर कार्यवाही की गयी है।

यह भी पढिये ……Last Date:जल्द करा ले फसल बीमा,आंधी-बारिश और ओले से फसल बर्बाद होने पर मिलेगा मुआवजा

अवैध मादक पदार्थ :- वर्ष 2022 मे 75 प्रकरणों मे 84 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर 75 किलो ग्राम गांजा कीमत 2080700 रूपये एवं 481 ग्राम स्मैक नामक मादक पदार्थ कुल कीमती 4185140 रूपये जप्त कर कार्यवाही की गयी है ।

अभियान के तहत वर्ष 2022 में अवैध मादक पदार्थ 63 प्रकरणों में 79 आरोपियों को दंडित कराने में सफलता:-नरसिंहपुर पुलिस की कार्यवाही ,जिले में अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत वर्ष 2022 में अवैध मादक पदार्थ के व्यापार/कारोबार में लिप्त असमाजिक तत्वों की धरपकड की जाकर न्यायालय से प्रकरणों का निराकरण कराते हुए कुल 63 प्रकरणों में 79 आरोपियों को माननीय न्यायालय से दंडित कराने में सफलता प्राप्त हुयी है।

यह भी पढिये ……एमपी ई उपार्जन (Mp E Uparjan) अब घर बैठे करे, अपना ऑनलाइन पंजीयन,जाने कैसे करें

जुआ/सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही :- नरसिंहपुर पुलिस की कार्यवाही वर्ष 2022 में अवैध सट्टा/जुआ के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये जिले के समस्त थानों में जुआ एक्ट के तहत 551 प्रकरण पंजीवद्ध कर 1950 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है इसी प्रकार सट्टा एक्ट के तहत 848 प्रकरण पंजीवद्ध कर 897 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है।

यह भी पढिये ……एमपी ई उपार्जन (Mp E Uparjan) अब घर बैठे करे, अपना ऑनलाइन पंजीयन,जाने कैसे करें

प्रतिबंधात्मक कार्यवाही :- नरसिंहपुर पुलिस की कार्यवाही वर्ष 2022 में कार्यवाही करते हुये 110 जा.फौ. के तहत (2074), 107, 116 (3) जा.फौ. के तहत (16579), 145 जा. फौ. के तहत (94), 151 जा.फौ. के तहत (1272), अन्य जा.फौ. के तहत (22) एवं 91 आदतन आरोपियों को जिला बदर कराने में सफलाता प्राप्त हुयी है।

यह भी पढिये ………खुशखबरी:अब नए साल से हवाई जहाज यात्रा करके कर सकेंगे बुजुर्ग तीर्थ दर्शन

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment