पुलिस के गले मे फसती नजर आ रही हिरण की हड्डी…

Narsinghpur Hiran Kaand :एसपी के द्वारा मामले की मामले की पुनः कराई जा रही हें जो कार्यवाही में थे शामिल वही करेगे मामले की जाँच

नरसिंहपुर पुलिस अगर सलमान खान की हिरण कांड को पकड कर कार्यवाही करती तो यकीन मानिए सलमान खान के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होती और सलमान खान को इतने लंबे समय तक परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि नरसिंहपुर पुलिस की कर प्रणाली बहुत अलग है

यहां पर बने प्राणी को मारना और उसके मांस  सहित अगर कोई पकड़ा जाता है तो उसे पर ज्यादा बड़ी कार्यवाही नहीं होती है कुछ ही दिनों में जमानत भी मिल जाएगी और मामला यूं ही रफा दफा हो जाता है वन्य प्राणी का मामला पुलिस ही हेंडिल कर लेती हें ऐसा ही एक मामला नरसिंहपुर में भी आया है

बीते पखवाड़े मे सुआतला थाना पुलिस (Suatala Police ) द्वारा सक्रियता दिखाते हुये बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्रवाई के बाद पुलिस ने प्रेस नोट जारी भी किया जिसमे आला अधिकारियों के मार्ग दर्शन मे और योजना बद्ध तरीके से आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हे पकड़ा गया । घटना के संबंध मे सारी जानकारी दी गई।

हांलाकि पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद आरोपियों को जमानत मिल गई एवं लोगों द्वारा पुलिस पर प्रश्न चिन्ह लगाना प्रारंभ कर दिये जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुनः जांच के आदेश जारी कर दिये।

पूरा मामला ये था  (Narsinghpur Hiran Kaand)

Suatala Police ने प्रेस नोट जारी कर बीते दिनों सुआतला पुलिस (Suatala Police) को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि वन्य प्राणी के हिरणके  मांस की तस्करी की जा रही है। सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाई और दो अरोपियों को बंदूक, छर्रे एवं वन्य जीव के मांस सहित बुलेरो वाहन को जप्त कर लिया।

उसके बाद तीन घंटे तक वन विभाग थाने मे आारोपियों के लाने का इंतजार करता रहा जैसे ही आरोपियों को लाया गया तो पुलिस ने वन विभाग से नाम मात्र सहयोंग लेकर मामला पंजीबद्ध कर स्वंय कार्रवाई करते हुये न्यायालय मे पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया और दूसरे दिन ही आरोपियों को न्यायालय द्वारा जमानत भी दे दी गई।

फिर जांच का हुआ आदेश

Narsinghpur Hiran Kaand: उक्त मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच के आदेश दिये गये है और तेदुखेड़ा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई । लेकिन सोचनीय बात यह है कि कार्रवाई के दौरान एसडीओपी तेंदूखेंड़ा भी उक्त कार्रवाई मे शामिल थे यह बात प्रेस नोट मे पुलिस ने बताई है

यह भी पढिये……….Modi 3.0 : नरेंद्र मोदी की नई केबिनेट इन राज्यों से बने ये मंत्री देखे List

तथा मार्ग दर्शन उच्च अधिकारियों का था तो पुलिस ने कार्रवाई करने मे चूक की जो सुआतला पुलिस (Suatala Police) के गले मे फसती नजर आ रही है एक बार चूक करने के बाद दोबारा गलती करने का मौका भी एसडीओपी तेंदुखेंड़ा को दिया गया।

हालाकि उक्त मामले के मुख्य आरोपी स्वतंत्र है उन्हे पुलिस ने कार्रवाई के दौरान ही मामले से बाहर कर दिया था । लेकिन पुनः से होने वाली जांच मे मुख्य आरोपियों के साथ – लापरवाह पुलिस कर्मियों पर भी गाज गिरने की संभावनायें बनी हुई ।

मामले में संदेह (Narsinghpur Hiran Kaand)

उक्त मामले में कार्यवाही करने वाली टीम संदेह के घेरे में इसलिए है । क्योंकि अगर बने प्राणी से संबंधित मामला था तो उक्त मामले को वन विभाग को इसकी जानकारी क्यों नहीं दी गई । इससे अंदाजा लगाया जा सकता है

यह भी पढिये……….इन इलाकों में भारी बारिश और हीटवेव को लेकर अलर्ट! जाने कहा तक पहुचा मानसून, MP में मौसम ने बदली करवट

कि खेल क्या हुआ होगा वही अगर आरोपियों को इस पूरे मामले में जल्द ही जमानत मिल गई तो इससे भी अंदाजा यह भी लगाया जा सकता है कि आचार संहिता के दौरान अगर किसी से बंदूक जप्त की जाती है । तो आचार संहिता सहित आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज होना था मगर सुनने में आ रहा है वह भी मामला गोलमाल करने की फिरका में थे ।

शेष हिरण का भाग किसके पास (Narsinghpur Hiran Kaand)

उक्त मामले को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर लोगो द्वारा अनेको प्रकार से चर्चा की जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से लगभग 5 किलो मांस जब्त हुआ एवं बुलेरों गाड़ी मे बंदूक व छर्रे भी मिले और आरोपियों से पुलिस यह पता लगाने मे सफल नही हो पाई कि शेष हिरण का भाग किसके पास है

क्योकि हिरण मारा गया तो काटा भी गया होगा तब मांस निकाल कर लायें होंगे ऐसी स्थिति मे शेष हिरण का भाग पैर, खाल, चाकू, हड्डी आदि भाग किसके पास है । जिसके पास हिरण का शेष भाग है वही मामले का मुख्य आरोपी है।

यह भी पढिये……….मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों मे अतिथि शिक्षक भर्ती 2024 प्रक्रिया हेतु आवेदन शुरू

हालांकि मामले से परत दर परत खलासे होने की पूरी संभावनायें बनी हुई है। लोगो की माने तो पुलिस ने आरोपियों पर दया दिखाते हुये मोटी दाबत खाकर मुख्य आरोपियों को बचाने का कार्य किया है अब देखना होगा कि जांच मे क्या सामने आता है ।

Whatsapp Channel को Follow करने के लिए किलिक करे

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment