अब डीएपी खाद की बोरी उठाने का झंझट ख़त्म जेब में लेकर जाये (NANO DAP) खाद

किसान भाइयों को आधे दामों में मिल रही ( Nano Dap Fertilizer )50 किलो की डीएपी की बोरी अब नहीं उठाना पड़ेगा

आज के समय में महंगाई हर दिन एक बड़ा रूप लेते जा रही है इसके चलते किसानों को भी थोड़ी मुश्किल होते जा रही है क्योंकि किसान भाई लोग कृषि क्षेत्र में अत्यधिक उन्नति करने के लिए एक से बढ़कर एक नई वैरायटी का बीच अपने खेतों में कृषि कार्य को बढ़ाने हेतु लगाते हैं जिससे उनकी फसल की पैदावार अच्छी हो और एक अच्छी फसल के लिए फसल की अच्छी वैरायटी का होना अत्यधिक आवश्यक है और फसल में अच्छी वैरायटी के लिए अच्छे बीज के उत्पादन के लिए किसानों को लागत भी महंगी पड़ती है सबसे पहले लागत में किसानों को पैसे की भरपाई करना होता है

 इसके बाद में जब जाकर किसान अपने खेत में एक अच्छी लागत लगाकर एक अच्छी फसल का निर्माण करते हैं इस दौरान भी कहीं ना कहीं किसानों को साल में कहीं घाटा तो कहीं फायदा होता है और कभी-कभी तो यह भी देखने को मिलता है कि जितना किसानों ने लागत के लिए खर्च किया है उतना पैसा तक कृषि के कार्य में नहीं निकल पाता और किसानों का लॉस होता है एक अच्छी नई उपज नहीं मिल पाती इससे किसानों को कहीं ना कहीं परेशानी का सामना करना पड़ता है  इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए किसानों को अब परेशान होने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि आधे दामों में मिल रही है

यह भी पढिये ……लाडली बहना योजना की जिलेवार सूची मे अपना नाम आसानी से घर बैठे मोबाईल से चेक करे (Online)

 नैनो डीएपी (Nano Dap Fertilizer) 50 किलो की इससे किसानों को अब 50 किलो की डीएपी की बोरी नहीं उठाना पड़ेगा ऐसी स्थिति में किसान  एक अच्छे उर्वरक  की तलाश में है कि  जो कम दाम पर आए और फसलों में काम भी अच्छा करें इसलिए यह नैनो डीएपी (Nano Dap Fertilizer) किसानों के लिए एक अच्छा जरिया बना हुआ है तथा मार्केट में इसकी कीमत बहुत ही अच्छी और कम दाम पर है ओर यह  डीएपी नैनों (Nano Dap Fertilizer) से फसलों को बहुत ही अच्छा फायदा होता है

नैनो डीएपी की कीमत (Nano DAP Ki Kimat )

 नैनो डीएपी की कीमत (Iffco nano dap price) की बात करें तो किसानों को इसमें अच्छा फायदा होगा अगर किसान डीएपी की खाद की बोरी लेते हैं तो इसकी कीमत 1350 रुपए होगी जबकि नैनो डीएपी की आधा लीटर की बोतल किसानों को 600 रुपए मैं उपलब्ध होगी  यानी कि कहा जाए तो डीएपी खाद की बोरी के मुताबिक नैनो डीएपी  की आधा लीटर की बोतल आधे से कम दाम में मिलेगी इसका उपयोग करने से किसानों को कृषि के क्षेत्र में बहुत ही लाभ होगा  कृषि की लागत के साथ-साथ  आयात पर निर्भरता कम होगी

यह भी पढिये ……खुशखबरी गन्ने की 3 नई किस्म विकसित भरपूर होगी पैदावार मालामाल होंगे किसान

खेत होंगे केमिकल मुक्त नैनो डीएपी से (Nano Urea Liquid and Nano DAP)

आपकी जानकारी के लिए यह बात जानना जरूरी होगा कि नैनो डीएपी से खेतों मे  फसलों को केमिकल से राहत मिलेगी या नहीं तो नैनो डीएपी के माध्यम से खेत केमिकल से मुक्त होंगे इस आधा लीटर की बोतल में  नाइट्रोजन 8 एवं  फास्फोरस की मात्रा 16% है इस नैनो डीएपी के माध्यम से फसलों में पैदावार अधिक मात्रा में होगी

जहां 50 किलो की डीएपी की बोरी किसानों को  ले जाने मे इतनी मेहनत लगती थी अब किसानों को इतनी ज्यादा मेहनत नहीं करना होगा क्योंकि कम मेहनत में ही वे एक अच्छा केमिकल अपनी फसलों तक पहुंचा सकेंगे तथा इस दौरान अब किसानों को पैसे को ज्यादा मात्रा में खर्च नहीं करना होगा कम पैसे में ही उनका अच्छा फायदा लागत के साथ ही निकल जाएगा

यह भी पढिये ……किसानों का 1 लाख तक का कर्ज माफ हो गया है देखें जिलेवार लिस्ट में अपना नाम (list pdf download)

इन राज्यों में होता है सबसे ज्यादा डीएपी इस्तेमाल- (Iffco nano dap)

Nano DAP and Urea  डीएपी का इस्तेमाल सबसे ज्यादा इन राज्यों में होता है  पंजाब-हरियाणा बंगाल एवं उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों मैं प्रति एकड़ 6 से 8 बोरे दानेदार डीएपी का इस्तेमाल किया जाता है  तमिलनाडु में धान की फसल मे दानेदार डीएपी की टॉप ड्रेसिंग की जाती है  कर्नाटक और बिहार के किसान मक्का गन्ना एवं सब्जियों की खेती मैं भी बेझिझक दानेदार डीएपी का इस्तेमाल करते हैं नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया के प्रयोग से खेतों में  केंचुए की संख्या बढ़ेगी  जिसके द्वारा कृषि भूमि को संरक्षित किया जा सकेगा

यह भी पढिये ……मध्यप्रदेश के किसानो के लिए खुशखबरी सोयाबीन की 3 नई उन्नत किस्मों को को मिली मंजूरी

1 एकड़ में आधे लीटर लगता हें (Nano Urea Liquid and Nano DAP)

 नैनो डीएपी (Nano Dap Fertilizer) की बोतल की बात करें तो 50 किलो  कि  डीएपी के बोरी के बराबर काम करेगी 1 एकड़ कृषि भूमि के लिए आधा लीटर की नैनो डीएपी (Nano Dap Fertilizer) की बोतल ही काफी है   नैनो यूरिया के आने से किसानों में बहुत ही अच्छा माहौल कृषि के क्षेत्र में बना हुआ है और किसानों के द्वारा इसे स्वीकार भी कर लिया गया है लेकिन अभी डीएपी यूरिया वाली  बोरी भी प्रयोग में ली जा रही है  और इस  यूरिया की वजह से फसल और मिट्टी दोनों को नुकसान पहुंचता है  जो नैनो यूरिया चलाई गई है  उस दौरान दानेदार यूरिया की कोई जरूरत नहीं है 

क्या है नैनो डीएपी फर्टिलाइजर

नैनो डीएपी फर्टिलाइजर एक फॉस्फेटिक यानी रासायनिक खाद है, जो पौधों में नाइट्रोजन और फॉस्फोरस और पोषण की कमी को पूरा करता है। इस खाद में 18% नाइट्रोजन और 46% फॉस्फोरस होता है। यह पौधों की जड़ों के विकास और विभाजन में बहुत मदद करता है।

नैनो डीएपी का उपयोग कैसे करें?

इतने किलो यूरिया के बराबर एक बोतल का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 500 एमएल नैनो लिक्विड डीएपी। एक बोतल 45 किलो के दानेदार यूरिया बोरी के बराबर होती है। यानी एक खेत में 45 किलो यूरिया का इतना ही असर होगा। नैनो डीएपी की एक बोतल यही करेगी।

यह भी पढिये ……प्रधानमंत्री आवास योजना न्यू लिस्ट (New List) अपना नाम चेक करें 

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now