उम्मीदवरो के लिए खुश खबरी, जल्द करें आवेदन

mppeb Requirement 2022 एनिमल हसबेंडरी एंड डेहरी टेक्नोलॉजी डिप्लोमा इंटरेस्ट टेस्ट (ADDET)2022 ऑनलाइन परीक्षा  एवं प्री वेटरनरी एंड फिशरी टेस्ट (PV&FT) के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

mppeb Requirement 2022 मध्य प्रदेश  प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने एनिमल हसबेंडरी एवं डेयरी टेक्नोलॉजी डिप्लोमा टेस्ट (ADDET)के साथ-साथ प्री वेटरनरी एंड फिशरी टेस्ट (PV&FT) के  लिए mppeb Requirement 2022 आवेदन आमंत्रित किए हुए हैं। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 28 सितंबर तक है तो वही आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर रखी गई है जानिए क्या है पूरी जानकारी

mppeb Requirement 2022 आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया

1 परीक्षा की विस्तृत नियम पुस्तिका पर उपलब्ध है जिसमें उल्लेखित समस्त नियमों एवं जानकारियों को पढ़कर ही आवेदन पत्र भरें

2. वेबसाइट website: www.peb.mp.gov.in के माध्यम से ही आवेदन पत्र भरा जा सकता है

mppeb Requirement 2022 परीक्षा शुल्क का विवरण

  • अनारक्षित अभ्यार्थियों के लिए ₹400
  • अनुसूचित जाति निशक्तजन अन्य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जनजाति अभ्यार्थियों के लिए ₹200 अभ्यार्थी केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासियों के लिए
  • ऑनलाइन आवेदन की उस के माध्यम से ऑनलाइन भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु एमपी ऑनलाइन पोर्टल शुल्क ₹60
  • अतिरिक्त राज रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर्स के माध्यम से लॉगइन फॉर्म भरने पर पोर्टल शुल्क ₹20

mppeb Requirement 2022 अभ्यार्थियों के लिए दिशा निर्देश

  • अभ्यार्थी मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है
  • अभ्यार्थी का आधार पंजीयन अनिवार्य है यूआइडीएआइ के द्वारा सत्यापित वेरिफिकेशन होने पर भी आधा पहचान पत्र के रूप में मान्य किया जाएगा
  • अभ्यार्थी को नियम पुस्तिका आधार कार्ड की आधार कार्ड आधार नंबर की जानकारी लाना अनिवार्य है
  • परीक्षा में प्रवेश के समय बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य इसके साथ ही जिन अभ्यर्थियों ने अपना आधार नंबर लॉक करवाया है अभ्यर्थी परीक्षा दिवस के पूर्व आधार नंबर को अनलॉक करवाना सुनिश्चित कर लें
  • परीक्षार्थी को परीक्षा में रिपोर्टिंग समय तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी इसके पश्चात लेट आने पर अभ्यर्थी को प्रवेश की पात्रता नहीं होगी
  • परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस दिया मोबाइल फोन केलकुलेटर नकल पर्ची आदि का उपयोग वर्जित है
  • ऑल लाइन आवेदन पत्र पत्र क्रमांक ही ऑनलाइन परीक्षा हेतु अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं अतः आवेदन पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से संभाल कर रखें जिसकी समस्त जिम्मेदारी आवेदक की ही होगी
  • परीक्षा केंद्र पर आवेदक को काला वाला पॉइंट पेन तथा परीक्षा हाल में प्रवेश हेतु मंडल की वेबसाइट से डाउनलोड प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा
  • आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवारों के किसी भी प्रमाण पत्र का परीक्षण पीईबी द्वारा नहीं किया जाता है

एनिमल हसबेंडरी एंड डेहरी टेक्नोलॉजी डिप्लोमा इंटरेस्ट टेस्ट (ADDET)2022 ऑनलाइन परीक्षा पद्धति की समय सारणी  mppeb Requirement 2022

परीक्षा  का दिन एवं दिनाक 29/10/2022 & 30/10/2022 शनिवार ,रविवार

परीक्षा पाली ——रिपोर्टिंग समय —— महत्वपूर्ण निर्देश  पढने का समय ———- उत्तर अंकत का समय

प्रथम –सुबह 07:00- 08:00 बज —– 08:50 से 09:00 बजे तक (10 मिनिट ) — सुबह  09:00 से 11:00 बजे तक (2:00 घंटे)

द्वितीय —दोपहर  01:00- 02:00 बजे — 02:50 से 03:00 बजे तक(10 मिनिट )–दोपहर 03:00 से 05:00 बजेतक (2:00 घंटे)

mppeb Requirement 2022 परीक्षा केंद्र भोपाल इंदौर ग्वालियर जबलपुर

अधिक जानकारी के लिए यह देखे

अधिक जानकारी के लिए यह देखे

यह भी पढिये-…फसल खराब होने पर मिलेगा बीमा का लाभ, कैसे उठाये इसका फायदा ,आप भी जानिए पूरी प्रक्रिया

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए व्हाट्सएप ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / WhatApp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment