अब गाड़ी के कागजातों को साथ रखने की नही जरूरत,भारत सरकार का ये App डाऊनलोड कर ले

क्या है mParivahan App, इसका इस्तेमाल कैसे करे जाने इसके लाभ

एमपरिवहन एप (mParivahan App)भारत सरकार द्वारा एक मोबाइल ऐप को लांच किया गया है इस ऐप के माध्यम से आप अपनी गाड़ी के समस्त जरूरी दस्तावेजों को ऐप के माध्यम से सुरक्षित किया जा सकता है और परिवहन और अन्य सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं भारत सरकार के इस ऐप का नाम एमपरिवहन एप (mParivahan App)है यह एक मोबाइल ऐप है इसका फायदा देश के सभी लोग ले सकते हैं इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इंस्टॉल कर सकते हैं आज हम आपको बताएंगे इस ऐप के फायदे और इसका उपयोग करने के बारे में

एमपरिवहन ऐप (mParivahan App) क्या है

जनवरी 2017 में एम परिवहन ऐप को राजमार्ग शिपिंग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी के द्वारा लांच हुआ था mParivahan App आप एंड्राइड मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं इस एप के द्वारा आप अपने आवश्यक दस्तावेज जो कभी गुम हो जाने का डर रहता है तो वह आप इस ऐप के जरिए रख सकते हैं

अगर आपको कहीं भी कभी भी गाड़ी वाहन में डाक्यूमेंट्स को लेकर बात आती है तो आप अपना डॉक्यूमेंट आपके मोबाइल पर सेव करके रख सकते हैं वा  दिखा सकते हैं अर्जेंट समय पर आपको यह काम आएंगे तथा तुरंत में मुश्किल खड़ी नहीं होगी इस mParivahan App के द्वारा आप गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट(RC) चालान तथा आपातकालीन संबंधी जानकारी पर सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे इस ऐप का लाभ उठाने हेतु जल्दी इस ऐप को आप अपने एंड्राइड मोबाइल पर एमपरिवहन एप डाउनलोड करें-

एमपरिवहन ऐप (mParivahan App)का उद्देश्य क्या है

मध्य प्रदेश भारत सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया अधिनियम के अंतर्गत इस ऐप का मुख्य उद्देश्य यह है कि नागरिकों का सहानुभूति तथा एक प्रकार की मुख्य सेवाओं का देना है ताकि परिवहन के अंतर्गत आने वाली समस्याओं से परिवहन नागरिक आसानी से आगे निकल सके तथा हर समय नियम का पालन करने हेतु उत्खनन ना हो सके क्योंकि नियम सरकार द्वारा हर नागरिक के लिए बराबर माने गए हैं

समय पर उनके पास अपनी गाड़ी का लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन प्रेजेंट में पास में नहीं तो उन्हें अन्य समस्याओं से जूझना पड़ेगा साथ में चार्ज का पैसा अलग लगता है इसलिए यह सारी झंझट से मुक्त होने हेतु सरकार द्वारा यह ऐप लागू किया गया है इसमें किसी भी परिवहन नागरिक को अपने डॉक्यूमेंट तुरंत लगने हेतु परेशान नहीं होना पड़ेगा इस ऐप का मुख्य उद्देश्य परिवहन नागरिक तक यह जानकारी पूर्ण रूप से पहुंचाना है ताकि आगे के लिए सतर्कता बनी रहे इस ऐप के द्वारा नागरिकों को डिजिटल सेवा प्रदान की जा रही है उन्हें RC,DLअन्य प्रकार के दस्तावेज को लेकर साथ चलना पड़ेगा इसके लिए इस ऐप की शुरुआत फिर से शुरू की गई है

एमपरिवहन ऐप (mParivahan App) के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस ऐप के जरिए गाड़ी के RC डाक्यूमेंट्स को अपने साथ रखने की जरूरत नहीं है
  • इस ऐप का लाभ भारत के सभी नागरिक ले सकते हैं
  • एमपरिवहन मदद हेतु Rto से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
  • इस ऐप के द्वारा आपको Rto के ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे
  • इस ऐप के लांच होने पर नागरिकों को काफी सहायता मिली है
  • एमपरिवहन एप को डिजिटल समस्या के समाधान के रूप में रखा गया है
  • इस ऐप के माध्यम से रखे गए डॉक्यूमेंट को ओरिजिनल डॉक्यूमेंट की तरह रखा जाएगा
  • परिवहन एप के चलते आपको अपनी गाड़ी के दस्तावेज साथ में लेकर घूमना नहीं पड़ेगा सारे डाक्यूमेंट्स आपके मोबाइल फोन पर ही उपलब्ध होंगे
  • इस ऐप के द्वारा आपके सारे डॉक्यूमेंट सुरक्षित रखे जाएंगे आपके पास में जो डॉक्यूमेंट से उनके पास रहने या ना रहने से कुछ नहीं होगा क्योंकि डॉक्यूमेंट आपके मोबाइल पर ही होंगे और सुरक्षित होंगे जरूरत पड़ने पर आप इन्हें दिखा सकते हैं
  • यह ऐपआपके मोबाइल Android या IOS दोनों प्रकार के फोन में उपलब्ध कर सकते हैं
  • इस ऐप के अंतर्गत आप सेकंड परिवहन खरीदने हेतु संपर्क भी कर सकते हैं

यह भी पढिये …………..Mppeb:पटवारी भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें डायरेक्ट लिंक

एमपरिवहन एप कैसे डाउनलोड करें- How to download mParivahan app

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर खोलना होगा
  • उसके बाद आपको एमपरिवहन ऐप (mParivahan App) सर्च करना होगा
  • इसके बाद में आपके सामने एमपरिवहन एप आ जाएगा सबसे ऊपर के ऑप्शन पर आपको टच करना होगा
  • क्लिक करने पर आपके सामने इंस्टॉल करने का ऑप्शन आ जाएगा
  • ऐप इंस्टॉल करने के लिए आपको इंस्टॉल के ऑप्शन को  क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपके सामने एमपरिवहन एप डाउनलोड (mparivahan app download) हो जाएगा
  • इसके बाद आप ऐप को ओपन कीजिए तथा आपइस ऐप के माध्यम से सारी जानकारी पढ़कर भर सकते हैं

एमपरिवहन एप का इस्तेमाल कैसे करें- mparivahan app kaise use kare

वर्चुअल आर सी डैशबोरड मैं कैसे ऐड करें

  • सबसे पहले नागरिक को एमपरिवहन एप (mParivahan App)को ओपन करना होगा
  • उसके बाद में आपके मोबाइल फोन पर स्क्रीन में फ्रंट पेज खुलकर आएगा
  • इसके बाद मैं काफी आपको डैश बोर्ड पर जाना इसके
  • यदि आपने पहले भी साइन-इन किया है तो बाद में भी आपको साइन  करना पड़ेगा
  • साइन इन करने हेतु आपको ऊपर बनी 3 लाइन मे  क्लिक करना होगा
  • अब आपको ऊपर sign.in पर  टैप करना होगा
  • इसके बाद में साइन अप करने के लिए आपको नीचे साइन अप मे  क्लिक करना होगा
  • आपको अपने मोबाइल नंबर के द्वारा साइन अप करने के करने मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा

यह भी पढिये …………लाडली बहना योजना में इन दस्तावेजों की नहीं है आवश्यकता, इस तारीख से भरे जाएंगे योजना के फॉर्म

  • फिर आपके मोबाइल में नंबर पर ओटीपी अयेगा फिर आप वह ओटीपी दर्ज करें
  • फिर वापस से आपको डैशबोर्ड पर जाना होगा तथा आरसी पर टैप करें
  • आपके सामने चेसिस नंबर किसी इंजन नंबर को दर्ज करने के ऑप्शन देखेंगे
  • आपको चेसिस नंबर के चार डिजिट अंक तथा इंजन नंबर के आखिरी के चार अंक  दर्ज करना इसके
  • इसके बाद में आप को वेरीफाई का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना इसके
  • इतना करने के बाद मैं आप की आरसी डैशबोर्ड मैं ऐड हो जाएगी
  • इस प्रकार से आपका क्विक रिस्पांस Pr कोड जेनरेट हो जाएगा
  • आप डैशबोर्ड में जाकर डिटेल चेक कर सकते हैं अतः इस प्रकार आपकी प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगी

वर्चुअल डीएल -डैशबोर्ड मैं कैसे ऐड करें

  • सबसे पहले नागरिक एमपी परिवहन ओपन आपके
  • अब डैशबोर्ड के ऑप्शन पर My Dl के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद में आपको Create Virtual Dl के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • अब आप को दिए गए सर्च नंबर पर Dl नंबर सर्च करके दर्ज करना होगा
  • इसके बाद में आपके ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी
  • उसके बाद मैं आपको  ब्यु चालान पर क्लिक करना होगा
  • यदि कोई चालान ऐड दिखता है तो Virtual Dl डैशबोर्ड पर क्लिक करें

यह भी पढिये ………….आपकी बालिका को भी मिल सकता है मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना का लाभ जाने कैसे

  • इसके बाद में आपको अपना डीएल वेरीफाई करने हेतु अपनी जन्मतिथि ऐड करके वेरीफाई करें
  • यदि आपका Virtual Dl ऐड हो गया है तो आप डैशबोर्ड चेक कर सकते हैं
  • इसके बाद में आप सारी डिटेल्स एक से चेक कर सकते हैं
  • इसके बाद में आप का क्यूआर जेनरेट हो गया तो इसको डाउनलोड कर सकते हैं
  • इस प्रकार से सारी प्रक्रिया पूरी होगी

FAQ -एमपरिवहन एप (mParivahan App) कहां से डाउनलोड कर सकते हैं

ANS-अपने मोबाइल फोन पर जाकर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं

FAQ -एमपरिवहन एप (mParivahan App) से क्या लाभ है

ANS-इस एप के द्वारा आप गाड़ी के सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट सही सुरक्षित रख सकते हैं आपको हमेशा अपने साथ लेकर चलने की आवश्यकता नहीं होगी

FAQ . एपएमपी परिवहन ऐप का इस्तेमाल कौन कर सकते हैं

ANS-एमपी परिवहन का इस्तेमाल देश के सभी नागरिक कर सकते हैं

FAQ– एमपरिवहन एप को किस मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं

ANS-एंड्राइड तथा आईओएस दोनों मोबाइल में सेवाएं उपलब्ध है

यह भी पढिये ……Download लाडली बहना योजना आवेदन फॉर्म ,यहा करे जमा,10 तारीख तक उनके बैंक खाते में ₹1000 मिलेंगे

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment