18 जून से चक्रवात विपर्जाय का दिखेगा असर तेज हवाओं के साथ होगी वर्षा

मौसम विभाग के मुताबिक (Mp Weather Update ) अरब सागर से उठकर मानसून 18 जून से मध्यप्रदेश में भी दिखने लगेगा

हर वर्ष के मुताबिक इस वर्ष मानसून ने  बड़ी देरी से दस्तक दी है. अन्य राज्यों के अलग-अलग क्षेत्रों पर मौसम अलग-अलग प्रकार से बना हुआ है कहीं तूफानी मौसम है तो कहीं आंधी और तेज बारिश भी नजर आई कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई तो  कहीं  ओले गिरने की संभावना भी सूत्रों के मुताबिक सामने आई है तेज धूप और गर्मी का टेंपरेचर भारी पड़ रहा है अगर केरल की बात करें तो केरल में मानसून (Mp Weather Update ) दस्तक दे चुका है

मौसम विभाग के मुताबिक (Mansoon Update) अरब सागर से उठकर मानसून 18 जून से मध्यप्रदेश में भी दिखने लगेगा तेज हवाओं का चलना भी लगभग 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से साथ ही साथ उज्जैन ,चंबल, ग्वालियर, संभाग के जिलों में भारी वर्षा होने का संकेत जारी किया गया है मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल में दिन दोपहर में तेज गर्मी होने के साथ-साथ शाम को तेज बारिश होने का बताया गया

मध्य प्रदेश (Mp Weather Update) के अन्य जिलों में बादल होने के साथ-साथ तेज गरज तथा बिजली का चमकना एवं तेज बारिश का संकेत बताया जा रहा है देश के अन्य क्षेत्रों में अधिक टेंपरेचर होने के साथ-साथ मौसम मैं ठंडक बनी रहना तथा तापमान में गिरावट आएगी लोगों को मिलेगा गर्मी से छुटकारा मौसम वैज्ञानिकों के बताए अनुसार चक्रवात ने विपर्जन होने के कारण  दक्षिण तथा पश्चिम मानसून भी दक्षिण तथा पश्चिम मानसून  लेट हो गया है

यह भी पढिये ……( खुशखबरी ) फिर से भरे जाएंगे लाडली बहना योजना के आवेदन फॉर्म जानिये रजिस्ट्रेशन तारीख

 मौसम विज्ञान केंद्र (Mansoon New Update ) से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में पाकिस्तान तथा जम्मू कश्मीर पर एक पश्चिमी विक्षोभ के रूप में तेज हवाएं भी पश्चिम की ओर चलते नजर आ रही है अरब सागर में ठंडे मौसम के चलते नमी बने होने के कारण आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं साथ ही साथ अन्य क्षेत्रों मैं अधिक वर्षा का प्रभाव नजर आ रहा बताएं मुताबिक गुरुवार शाम को राजधानी में तेज हवाओं के साथ साथ हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश भी  हुई

चक्रवात का असर येलो अलर्ट जारी (Mansoon New Update)

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी मौसम विज्ञान केंद्र चक्रवात का विपर्जन गुजरात के  जखौउ तट पर टकरा गया है गुजरात के बाद अब राजस्थान की बारी धीरे-धीरे राजस्थान की तरफ् आगे बढ़ेगा  विपर्जन का असर अब काफी  जल्द फैलने वाला है जैसे 18 जून को उज्जैन संभाग के रतलाम ,नीमच, मंदसौर, आगरा आदि जिलों में  तेज हवाओं के साथतेज बारिश भी होगी

यह भी पढिये ……( SSY ) सुकन्या समृद्धि योजना जानिए ब्याज दर और टैक्स पात्रता ,कैसे करे आवेदन

उत्तर पूर्वी दिशा में आगे बढ़ने के कारण 19 जून को यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश उत्तरी मध्य प्रदेश एवं उत्तरी पूर्वी राजस्थान को प्रभावित करने की संभावना जागृत हो रही है और इस वजह से ग्वालियर, चंबल, संभाग के सभी जिलों में 50 किलोमीटर से अधिक तेज रफ्तार के साथ हवाएं चलेंगी तथा भारी बारिश का होना भी बताया जा रहा है अन्य क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है

चक्रवात के आगे बढ़ने के बाद सक्रिय होगा मानसून (Today Weather Update)

मौसम विभाग (Today Weather Update) के मुताबिक विपर्जन् होने की वजह से केरल में कुछ आगे बढ़ने के साथ-साथ मानसून थम सा गया अभी भी केरल में पूरी तरह से मानसून की एंट्री ना के बराबर है आवश्यक ऊर्जा ना मिलने के कारण मानसून को आगे बढ़ने में परेशानी हो रही है  विपर्जन के कमजोर  पड़  जाने तथा आगे बढ़ जाने के बाद मानसून के सक्रिय होने की संभावना केरल के बाद मध्य प्रदेश तक पहुंचने में एक हफ्ते का समय लगने की संभावना दिख रही है

यह भी पढिये ……( Application Form ) 15 जून के बाद फिर से भरे जाएंगे लाडली बहना योजना के आवेदन फॉर्म

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now