Mp Weather :प्रदेश प्रदेश के 20 जिलों में वर्षा की चेतावनी जारी देखे कही आपका शहर तो नही

3 Weather Systems Active के चलते मध्य प्रदेश में इन जिलों में बारिश की चेतावनी ( Mp Weather Today 2023 ) जारी मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Mp Weather News : मध्य प्रदेश राज्य में पिछले साल की तरह इस साल भी मानसून काफी देरी से आया है बारिश भी राज्य के कई हिस्सों में काफी तेज हुई है लेकिन कई राज्य ऐसे हैं जहां पर कई क्षेत्रीय इलाकों में बारिश नहीं हुई

मध्य प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश होने के उसे दिन बारिश थम सी गई थी अगस्त के महीने में यानी की सावन के महीने में लोग बारिश को अत्यधिक महत्व देते हैं हाल हि में कहां जाता है कि सावन के महीने में खासतौर पर बारिश होती है

लेकिन इस बार अगस्त के महीने बारिश का नामो निशान देखने नहीं मिला (Mp Weather Today 2023) इसके चलते फसलों में भी काफी वृद्धि हुई है किसानो के लिए परेशानी का कारण बन गई है कही सूखा है तो कहीं अधिक बारिश कई क्षेत्रीय लाखों में तो बारिश ही नहीं हुई और अगस्त माह मे रिमझिम बारिश के चलते अधिकतम गर्मी देखने को मिली है बारिश में वृद्धि होने के कारण आई हुई फसलों में काफी नुकसान देखने को मिल रहा है

लेकिन सितंबर माह से मानसून ने दोबारा फिर से करवट लिया है अत्यधिक मूसलाधार बारिश होने की वजह एवं तूफानी मौसम को देखते हुए अब बारिश ज्यादा मात्रा में देखने को मिल रही है कई राज्यों में तो अत्यधिक बारिश हो रही है

तो कहीं कम लेकिन फसलों को अब कुछ हद तक राहत देखने को मिल रही है कही रिमझिम बारिश हो रही है तो कहीं तेज बारिश देखना को मिल रही है मौसम  भी खुशनुमा हो रखा है हर तरफ बादल छाए हुए हैं मौसम में इतना बदलाव नजर आते हुए अभी वर्तमान समय में तीन मौसम प्रणालियां एक्टिव हो गई है

जिसके चलते मध्य प्रदेश में जोरदार वर्षा देखने को मिली है (Mp Weather Today 2023) वही बंगाल की खाड़ी के साथ ही अरब  सागर से भी भारी मात्रा में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पूरे प्रदेश भर में जोरदार बारिश का तलहका का मचा हुआ है

अभी भी सूत्रों के मुताबिक प्रदेश भर में भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है (Mp Weather Today 2023)रविवार को भोपाल,इंदौर नर्मदापुरम,उज्जैन एवं शहडोल संभाग के जिलों में भारी मूसलाधार बारिश होने की आशंका बताई जा रही है जो की आंधी तूफान के साथ मौजूद रहेगी मौसम कार्यालय के अनुसार अंजी मौजूदा समय में उत्तरी मध्य प्रदेश में हवा के ऊपरी हिस्से में एक साइक्लोन नमक चक्र निर्मित हुआ है.

मानसून (Mp Weather Today) द्रोणिका जैसलमेर ,अजमेर, गुना मंडल पेंड्रा रोड झारसुगड़ा दीघा से गुजरते हुए बंगाल की खाड़ी तक पहुंच रही इसके अलावा उत्तरी मध्य प्रदेश से लेकर दक्षिण मराठवाड़ा तक एक द्रोणिका प्रणाली बन गई है

मौसम विशेषज्ञों के पूर्व वेदर एक्सपर्ट द्वारा बताया गया है कि इस मौसम के प्रभाव अब सागर से बड़े व्यापक तोर पर कम दबाव आने लगा है जिसके कारण पूरे प्रदेश भर में और अधिक तूफानी वर्षा होने की उम्मीद बढ़ गई है

आपकी जानकारी को बता दें कि इस समय 1 जून से लेकर शनिवार सुबह 8:30 तक 738,9 किलोमीटर बारिश दर्ज की गई है जो की साधारण बारिश की तरह  856,0 मिलीलीटर की तुलना में 14% कम हुई है वही प्रदेश के 22 जिलों में 20 से लेकर 39 फ़ीसदी तक काफी निम्न बारिश देखने को मिली है

उधर शनिवार को  सुबह 8:00 से शाम के 5:30 तक नर्मदा पुरम में 89, छिंदवाड़ा में 62, दमोह में 30, बैतूल में 21 नौगांव में 17 ,सागर में 11, रतलाम में नौ उमरिया में 8,पचमढ़ी में 7,सीधी में 5 उज्जैन में 4, शिवपुरी गुना एवं सिवनी  में 2 ग्वालियर में 1,3 खजुराहो में 1 भोपाल में 0,7 इंदौर में 0.5 धार में 0.4 मलाज में 0.2 मिलीलीटर बारिश हुई है

3 मौसमी सिस्टम सक्रिय (Mp Weather Today 2023)

मौसम विशेषज्ञ (Mp Weather ) ने बताया है कि अभी मौजूद समय में दक्षिणी छत्तीसगढ़ पर हवा के ऊपरी हिस्से में साइक्लोन घेरे जाने का प्रभाव हुआ है मानसून द्रोणिका जैसलमेर, जोधपुर, भोपाल ,रायपुर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है इन 3 weather systems की वजह से मौसम प्रणालियों ने प्रदेश भर को बारिश से घेर रखा है मौसम  सक्रिय होने की वजह से यहां तेज बारिश का प्रभाव देखने को मिल रहा है

इसके साथ ही अभी भी मौसम में बदलाव होते नजर आ रहे हैं कही रिमझिम बारिश है तो कहीं तूफान का प्रभाव जारी है ठीक इसी तरह बारिश का दौरा 15 , 16 सितंबर तक जारी रहने वाला है छत्तीसगढ़ पर बने साइक्लोन के विदर्भ से होकर दक्षिणी मध्य प्रदेश की ओर. आगे चलने का बताया जा रहा है इस वजह से इस वेदर सिस्टम को अरब  सागर से भी दबाव मिलने लगा है जिसके कारण फिर से बारिश का आगमन शुरू हो गया है

मध्य प्रदेश (Mp Weather News) में 24 घंटे में कहां कितनी वर्षा हुई दर्ज

आपकी जानकारी को बता दें नदी में जलस्तर अधिक बढ़ने से बाद में लगातार जल का भराव हो रहा है एक दिन पहले ही यह बंद 100% तक भर गया था बंदध के दोनों द्वारा 0.50 मीटर खुला हैं वही मौसम विभाग (Mansoon News) के मुताबिक पचमढ़ी में1.48 इंच बारिश दर्ज की गई हैजबकि सतना में 1,31 उमरिया में 1, 47 रतलाम में 1,21खजुराहो में 1.5 जबलपुर में 1,8 उज्जैन में 1,2 छिंदवाड़ा में 0, 91

टीकमगढ़ में ,0.86खंडवा में 0.70इंदौर में 0, 69 सागर में 0.67बैतूल में 0.59खरगोन में 0.59धार में 0.47नौगांव में 0, 42 सीधी में 0.37 गुना में 0.34शिवपुरी में 0.31ग्वालियर में 0.29शिवनीमें 0.16 दमोह में 0, 15 नर्मदा पुरम में 0.14 नरसिंहपुर में 0.07दतिया में 0.07मंडला में 0.07भोपाल में 0.06दर्ज की गई हैयह गणना शुक्रवार 8:30 से शनिवार सुबह 8:30 तक का है

मध्य प्रदेश में इन जिलों में बारिश की चेतावनी जारी (Mp Weather Today 2023)

प्रदेश में मानसून (Mansoon News) के एक्टिव होने से 20 जिलों में वर्षा की चेतावनी जारी की है वही प्रदेश में निरंतर रिमझिम पानी की बूंदें गिरने के कारण वर्षा लगातार रहने वाली है नर्मदा पुरम,बालाघाट ,हरदा ,और बुरहानपुर मेंतेज बारिश होने की संभावना बताई जा रही है

जबकि भोपाल ,इंदौर, सीधी ,सिंगरौली,अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी ,कटनी, निवाड़ी, टीकमगढ़, गुना ,अशोक नगर, शिवपुरी ,दतिया ,विदिशा, राजगढ़ ,खरगोन ,बड़वानी,धार देवास, शाजापुर, और अगर ,मालवा जिले में आज अत्यधिक तेज बारिश होने  देखने को ,मिल सकता है

जबलपुर, सतना, रीवा ,शहडोल ,नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर रायसेन,सीहोर, बैतूल और खंडवा जिले में भारी तेज जोरदारी बारिश होने के अलर्ट जारी किए हैं

यह भी पढिये……….(GOOD NEWS ) Free Fire गेम कब से डाउनलोड होगा जान लीजिये

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now