Mp Weather:कोहरे का अलर्ट जारी,इन इलाकों में होगी माठवे की बारिश

मध्य प्रदेश (Mp Weather Today)के कई इलाकों में 4 जनवरी तक बादल छाए रह सकते हैं तो 5 से 6 जनवरी मैं खंडवा,बैतूल,जबलपुर,छिंदवाड़ा, शहडोल के आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है

मध्य प्रदेश के लोगों को दिसंबर माह तक कड़ाके की ठंड का एहसास नहीं हो रहा था उन्हें लग रहा था कि शायद इस बार कड़ाके की ठंड नहीं पड़ेगी मगर साल 2023 के आते हैं प्रदेश में कड़ाके की ठंड पढ़ रही है (Mp Weather Today) प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन के समय में अभी घना कोहरा छाया रहता है जिसकी विजुअलिटी 300 से 400 मीटर रहती है वही प्रदेश के इंदौर ,ग्वालियर,जबलपुर,भोपाल समेत प्रदेश भर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम हो गया है

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो (Mp Weather Today) प्रदेश में अभी ऐसा ही मौसम रहेगा, मौसम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक प्रदेश के जबलपुर, नर्मदा पुरम ,बेतूल,पचमढ़ी ,इंदौर, आदि जगह में कहीं कहीं बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की भी आशंका बताई जा रही है वही मध्य प्रदेश के कई इलाकों में 4 जनवरी तक बादल छाए रह सकते हैं तो 5 से 6 जनवरी मैं खंडवा, बैतूल ,जबलपुर, छिंदवाड़ा, शहडोल के आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है

कोहरे का अलर्ट जारी

मौसम विभाग (Mp Weather) के अनुसार प्रदेश के कई इलाकों में अभी 24 घंटे तक घना कोहरा और हल्का कोहरा दिन के समय रहने की संभावना बनी रहेगी प्रदेश के सागर,चंबल,ग्वालियर,भिंड,नीमच, मंदसौर, उज्जैन, बैतूल, भोपाल, रायसेन, सीहोर ,विदिशा, दतिया, डिंडोरी ,रीवा ,नरसिंहपुर,जबलपुर,आदि क्षेत्रों में हल्का कोहरा दिन के समय भी बना रहेगा इसके साथ ही रायसेन,गुना,उमरिया,दमोह,खजुराहो,जबलपुर ,सागर, भोपाल आदि जगहों पर कोहरे की विजुअलिटी सुबह 50 मीटर और दिन में 500 मीटर तक रहने की उम्मीद है

ठंड से कप कपा रहे शहर

Mp Weather उत्तरी सर्द हवाओं के कारण मौसम मैं ठंडक घुल गई है ठंड की वजह से लोग दिन में भी परेशान नजर आ रहे हैं रात्रि में सर्द हवाओं से शहर के शहर कांप कंपा रहे हैं भोपाल ,इंदौर, ग्वालियर, रीवा, रायसेन, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट,मंडला,नरसिंहपुर,सागर,दमोह ,आदि जगहों पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है जहां पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच रहा है

यह भी पढिये ………खुशखबरी:अब नए साल से हवाई जहाज यात्रा करके कर सकेंगे बुजुर्ग तीर्थ दर्शन

इस कारण से तेज हुई शीतलहर और ठंड

Mp Weather Today पश्चिम से आने वाली हवाओं के स्ट्रांग और नमी के कारण हिमालय में बर्फबारी हुई है इससे मैदानी इलाकों में ठंड और नमी भरी हवाएं चलने के कारण मौसम में तेजी से गिरावट हुई है हवाओं की रफ्तार कम होने के कारण प्रदेश के कई इलाकों में कोहरा देखने मिल रहा है

यह भी पढिये ……3 अत्यंत दुर्लभ शुभ संयोग मैं मनेगी मकर संक्रांति, जाने शुभ मुहूर्त और मकर संक्रांति का महत्व

7 जनवरी तक रहेगा कड़ाके की ठंड का असर

Mp Weather Today मध्यप्रदेश में पड़ रही कड़ाके की सर्दी का असर 7 जनवरी तक देखने को मिल सकता है प्रदेश के इलाकों में पारा और भी कम होने की उम्मीद है ग्वालियर चंबल बुंदेलखंड महाकौशल के इलाकों में रात के समय का तापमान 6 डिग्री तक आ सकता है तो वही भोपाल नर्मदापुरम मालवा मेवाड़ आदि जगहों पर 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है इसके बाद ठंड कम होने के आसार कम होंगे

यह भी पढिये ……एमपी ई उपार्जन (Mp E Uparjan) अब घर बैठे करे, अपना ऑनलाइन पंजीयन,जाने कैसे करें

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment