MP Weather : एमपी में भीषण गर्मी का कहर जारी, जिलों में लू का अलर्ट,वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव,जानिए मौसम का ताजा हाल

साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण लू का असर अगले तीन से चार दिनों तक जारी रह सकता है। इसके बाद बारिश की हल्की-फुल्की राहत मिल सकती है

  • कई जिलों में तापमान की सख्त स्थिति बनी हुई
  • इलाकों में तापमान 43 डिग्री तक रिकॉर्ड किया
  • पश्चिमी हवाओं के असर से प्रदेश में न्यूनतम तापमान 27 से 30 डिग्री

MP Weather : मध्य प्रदेश में इस समय मौसम काफी बदलाव के दौर से गुजर रहा है।प्रदेश के अधिकांश शहरों में तापमान 41 से 45 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया है। प्रदेश के खजुराहो में सबसे अधिक तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। मौसम विभाग की माने तो 26 अप्रैल को बारिश की संभावना भी जताई गई है।

इस बीच  जिलों में गर्मी और लु सामना करना भी पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में तापमान की सख्त स्थिति बनी हुई है।विशेष रूप से रतलाम झाबुआ और अलीराजपुर जैसे इलाकों में तापमान 43 डिग्री तक रिकॉर्ड किया जा सकता है।

13 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश

मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस और ट्रफ के कारण मौसम में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। 26 अप्रैल को प्रदेश के 13 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। शिवपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, हरदा, नर्मदा पुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट में बारिश हो सकती है  कुछ स्थानों का तापमान दर्ज किया गया है।

_Weather
_Weather

कुछ शहरों का तापमान सामान्य

जिसमें खजुराहो 44.4 डिग्री सेल्सियस, नौगांव 43.7 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर 41.8 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन 41.6 डिग्री सेल्सियस,भोपाल 41.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर 40.8 डिग्री सेल्सियस, शिवपुरी 43 डिग्री सेल्सियस, रतलाम 43.2 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर 40. 8 डिग्री सेल्सियस,बालाघाट 42.4 डिग्री सेल्सियस,पन्ना 42. 00 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।

दिन और रात की गर्मी का सामना

अप्रैल के आखिरी सप्ताह में उत्तर पश्चिमी हवाओं के असर से प्रदेश में न्यूनतम तापमान 27 से 30 डिग्री के बीच रह सकते हैं। दिन और रात की गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा में पर 43 से 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। जबकि उज्जैन और भोपाल जैसे शहरों में तापमान 41 से 44 डिग्री के बीच दर्ज किया जाएगा।

_Weather mp
_Weather mp

साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण लू का असर

इस दौरान बंगाल क्षेत्र में साइक्लोनिक सरकुलेशन सिस्टम के कारण लू का असर काफी देखने को मिलेगा।साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण लू का असर अगले तीन से चार दिनों तक जारी रह सकता है। इसके बाद बारिश की हल्की-फुल्की राहत मिल सकती है जो गर्मी से थोड़ी राहत दिलाएगा।

जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया

एमपी के 13 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर,बड़वानी, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, मंडला,बालाघाट,पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही इन शहरों में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर जैसे शहरों में तेज गर्मी का असर देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़े:-Mp Farmers News : किसानों के लिए सरकार का अल्टीमेटम यह काम किया तो होगा डबल नुकसान न सम्मान निधि, न MSP पर फसल; जुर्माना और FIR भी , संभल जाएं किसान

Related Articles