आपका वाहन तो नही हुआ कबाड़,प्रदेश के 24 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन खत्म

15 साल से ज्यादा पुराना कोई वाहन चाहे वह बाइक हो या कार 15 साल से ज्यादा नहीं चला सकते (Mp Scrap Policy 2023) इसे आप को बदलने की तैयारी कर लेना चाहिए

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 1 मार्च से विधानसभा में बजट को पेश करते हुए घोषणा कर दी है  कि आने वाले महीने पर यानी 1 अप्रैल 2023 को घर में रखे हुए पुराने वाहन निकाल दिए जाएंगे सबसे पहले आपका वाहन जो 15 साल पुराना है सरकारी वाहन उन्हें  सरकारी Madhya Pradesh Scrap Policy 2023 के तहत कबाड़ में दिया जाएगा 1000 की वाहनों की लिस्ट भी तैयार की गई है कहा जाए तो अपने घरों पर 15 साल पुरानी बाइक कार ना रखें 15 साल पूरे हो गए हैं

तो फिर से रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन के दौरान अगर आपके वाहन में कोई खराबी नहीं है तो ठीक होगा वरना आपके वाहन का कोई भी हिस्सा टूट-फूट या  अंदरूनी  हिस्सा खराब पाए जाते  आपको उस वाहन को अलग करना होगा सड़क पर चलाना गैरकानूनी होगा ऐसी स्थिति में आपको अलग करना ही बेहतर होगा

Madhya Pradesh Scrap Policy 2023

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में गाड़ियों की कुल संख्या 24 लाख  है जो वाहन पुराने हो चुके हैं 15 साल पुराने इसके दौरान 16 लाख से ज्यादा दो पहिया वाहन है और वाहनों में कार ट्रैक्टर बस और ट्रक शामिल है Mp Scrap Policy 2023अगले महीने यानी 1 अप्रैल से पुराने वाहनों की जो 15 साल पुराने हैं  उन्हें कबाड़ में डाला जाएगा यानी कि वाहनों की उल्टी गिनती शुरू होगी गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन का शुल्क प्रदान करना है Mp Scrap Policy 2023 सरकार ने पुरानी गाड़ियों के लिए जो गाड़ियां 15 साल पुरानी है

यह भी पढिये …लाडली बहना योजना फार्म कैसे भरें, 5 मार्च से आवेदन शुरू,जाने आवेदन प्रक्रिया , पात्रता

रजिस्ट्रेशन 5 साल  बाद दोबारा होगा जिसमें सिर्फ 5 साल तक के लिए ही होगा 15 साल पुराना वाहन जो सिर्फ 5 साल के चलाने की अनुमति होगी  इसके बाद फिर से वही प्रक्रिया शुरू होगी कहा जाए तो फिटनेस टेस्ट वाहनों का फिटनेस टेस्ट होगा इसके बाद फिर नए सिरे से रजिस्ट्रेशन करना होगा फिटनेस टेस्ट होने पर 5 साल के लिए ही रजिस्ट्रेशन होगा

वाहन कंपनियों को होगा फायदा

मोटर वाहन कंपनियों को स्टील एवं कुछ अन्य प्रकार के महंगे मेटल विदेशों से मंगवाना पड़ता है  इस मोटर वाहन कंपनियों का कुछ सामान यहां उपलब्ध नहीं हो पाता इसलिए बाहर से मंगवाना पड़ता है पिछले वर्ष 23000 करोड़ रुपए का स्क्रैप स्टील भारत को आयात करना पड़ा था इसके द्वारा प्रोडक्टिव स्कैप  मिलेगा और जो मोटर गाड़ी बगैरा बनाने का काम करते हैं उन कंपनियों को कच्चा माल सस्ता मिलेगा

यह भी पढिये ………एमपी अन्न दूत योजना, जाने ऑनलाइन आवेदन,पात्रता आदि सम्पूर्ण जानकारी

सरकार को होगा फायदा  

जब भारत में लोगों की गाड़ियां जो पुरानी है उन्हें एक स्क्रैप करेंगे और नई गाड़ियां खरीदेंगे तो इसके द्वारा सरकार को सालाना गरीब 40000 करोड़ रुपए का जीएसटी आएगा Mp Scrap Policy 2023 इसमें सरकार के द्वारा रेवेन्यू बढ़ोतरी होगी 20 साल से ज्यादा पुराने  स्क्रैप पॉलिसी Scrap Policy के दायरे में लगभग 51 लाख  जो हल्के मोटर के वाहन हैं ( एलएमवी) 15 साल से कहीं ज्यादा पुराने 34 लाख प्रकार एमएलबी आएंगे इसके द्वारा 15 लाख  मीडियम तथा हेवी मोटर वाहन भी आएंगे जो 15 साल से कहीं ज्यादा पुराने हैं और आज के समय में  ऐसे मोटर वाहन चालको के पास फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं है

इलेक्ट्रिक व्हीकल को होगा  फायदा

आज के समय में बड़ी तेजी के साथ ई व्हीकल के लिए तेजी से चार्जिंग करने हेतु स्टेशन में नेटवर्क तैयार किया जा रहा है ई व्हीकल मैं कीमत के साथ  साथ क्वालिटी ओं में भी फर्क नजर आ रहा है वाहन सड़कों से हटने वाले व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी से जो एक बड़े वर्ग के द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल अपनाने की उम्मीद है Mp Scrap Policy 2023 से अधिक पुराने वाहन हटते हैं तो इनके सड़क से हट जाने की वजह से प्रदूषण कम होगा जिससे बीमारी से लेकर आनेजिससे बीमारी से लेकर अन्य समस्याएं दूर होंगी ग्राहक का फ्यूल फास्ट घटेगा इसके द्वारा भारत में क्रूड इंपोर्ट भी कम होगा

यह भी पढिये ………सरकार की सभी सेवाओं का लाभ ले, एमपी ऑनलाइन पोर्टल से जाने केसे

नए सिरे से रजिस्ट्रेशन ,फिटनेस टेस्ट भी महंगा

Mp Scrap Policy 2023 टू व्हीलर चालकों के लिए अब पहले से ₹700 ज्यादा यानी ₹1000 होगा तथा कार चालकों के लिए 4400 रुपए ज्यादा होगा 5000 रुपए की फीस देना होगा समय पर रजिस्ट्रेशन ना करवाने पर ₹300 चार्ज तथा फोर व्हीलर में ₹500 हर महीने पेनल्टी चार्ज किया जाएगा इसके अलावा बाइक और फोर व्हीलर फिटनेस जांच के लिए हजार रुपए की फिर चुकाना होगा

यह भी पढिये ……Download लाडली बहना योजना आवेदन फॉर्म ,यहा करे जमा,10 तारीख तक उनके बैंक खाते में ₹1000 मिलेंगे

सरकार द्वारा यह Scrap Policy पॉलिसी को लेकर इतनी हलचल का कारण बना हुआ है कि जिससे प्रदूषण कम होगा इस पॉलिसी के अंतर्गत सबसे ज्यादा फीस वाहन फिटनेस में ली जाएगी सबसे बड़ा व भारी वाहन जो फिटनेस होगा वह अब तक ₹800 में होता था लेकिन अब इस टेस्ट के मुताबिक बड़ी राशि देना होगा 13500 रुपए देने होंगे इसके द्वारा ₹1000 फीस और 12500 रुपए फिटनेस ग्रांट लगेंगे

यह भी पढिये …..…Mppeb:पटवारी भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें डायरेक्ट लिंक

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment