पटवारी भर्ती परीक्षा 2023 का Syllabus,जल्द करे Download PDF in Hindi

mp patwari syllabus 2023 new syllabus,MP Patwari Syllabus 2023 PDF Download in Hindi, MP Patwari Recruitment 2023, MP Patwari Syllabus 2023 PDF Download

MP Patwari Recruitment 2023 मध्य प्रदेश के युवाओं को प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर दिया हुआ है नए साल से पहले दिए इस तोहफे में प्रदेश सरकार ने मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती के लिए 6755 पदों के लिए भर्ती निकाली है यह भर्ती परीक्षा नये साल यानि  5 जनवरी 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी इच्छुक उम्मीदवार 5 जनवरी से पटवारी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं

Mppeb व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने अपने नोटिफिकेशन में मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती के लिए 6755 पदों की भर्ती करना है आवेदन प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो जाएगी अब सवाल उठता है कि पटवारी परीक्षा के लिए जो लोग तैयारी कर रहे हैं वह इस परीक्षा में सफल होने के लिए किस प्रकार से तैयारी करें क्या पढ़ें क्या पूछा जाएगा आदि ऐसे तमाम सवाल उम्मीदवारों के जेहन में चल रहे होंगे तो चलिए आज हम आपको बताते हैं पटवारी परीक्षा के लिए किन विषयों से संबंधित सवाल आएंगे इसके साथ-साथ परीक्षा का पैटर्न क्या होगा,केसे  MP Patwari Syllabus 2023 PDF Download in Hindi करके  सब चीजें समझ कर आसानी से पटवारी की परीक्षा पास की जा सकती है

MP Patwari Recruitment 2023 महत्वपूर्ण डेट

मध्य प्रदेश व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने नवंबर 2022 मैं नोटिफिकेशन जारी किया था जिसमें पटवारी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 जनवरी 2023 से शुरू होगी और आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 रहेगी इसके साथ ही पटवारी भर्ती परीक्षा 15 मार्च 2023 से आयोजित की जाएंगी

MP Patwari Recruitment 2023 पटवारी परीक्षा एग्जाम पैटर्न

एमपीईबी ने पटवारी परीक्षा के पैटर्न को लेकर अपने नोटिफिकेशन में बताया है कि पटवारी परीक्षा दो भागों में होगी एक पहले भाग में सामान्य ज्ञान सामान्य हिंदी सामान्य इंग्लिश और सामान्य गणित से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे उसी तरह दूसरे भाग में तर्कशक्ति सामान्य प्रबंधन योग्यता संबंधी और कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में 200 प्रश्नों का प्रश्नपत्र होगा जिसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित किया गया है इन प्रश्नों के उत्तर उम्मीदवार को 3 घंटे के अंदर यानी परीक्षा समय अवधि में ही पूरा करना होगा खास बात यह है कि इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी

यह भी पढिये सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) क्या है?, नियम, पात्रता, योजना ब्याज दर 2022-23,पूरी जानकारी हिंदी में

mp patwari syllabus 2023 new syllabus

व्यवसायिक परीक्षा मंडल पटवारी परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को अपने नोटिफिकेशन में बताया है कि उम्मीदवारों को इन विषयों से संबंधित सवाल परीक्षा में पूछे जाएंगे

सामान्य हिंदी आधारित – स्त्रीलिंग ,पुल्लिंग वाक्यों में त्रुटि, , एक शब्द के लिए अनेक शब्द, अनेक शब्द के लिए एक शब्द ,संधि मुहावरे ,लोकोक्तियां, रिक्त स्थान ,पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द ,उपसर्ग एवं प्रत्यय, कारक, वाक्य सुधार, वर्तनी की त्रुटि, आदि से संबंधित सवाल सामान्य हिंदी में होंगे

सामान्य ज्ञान से आधारित– अर्थशास्त्र ,राजनीति शास्त्र ,रसायन शास्त्र, भूगोल, इतिहास ,जीव विज्ञान भारत और मध्य प्रदेश का इतिहास, किताबें और लेखकों के नाम ,भारत एवं मध्य प्रदेश का भूगोल, भौतिक विज्ञान, मध्य प्रदेश की कला एवं संस्कृति, महत्वपूर्ण आविष्कार को के नाम, समसामयिक, महत्वपूर्ण तारीखों आदि से लेकर सवाल पूछे जा सकते हैं

यह भी पढिये ……धूम मचाने आ रही Maruti Suzuki की ये कार , Mhendra Thar और Force Gurkha से होगा मुकाबला

सामान्य तर्कशक्ति पर आधारित – गणितीय, समीकरण ,शब्दों का गठन ,क्रम निर्धारण, आउटपुट, मशीन इनपुट ,पहेली, वर्णमाला ,रक्त संबंध समानताएं ,दूरी और दिशाएं ,अक्षर श्रृंखला ,नंबर श्रृंखला ,लुप्त संख्या ,कोडिंग, डिकोडिंग ,गणितीय समीकरण, गलत जोड़ी ,वर्गीकरण, निर्णय लेना ,शब्दकोश ,अक्षरों का कार्यक्रम, आंकड़े पर्याप्तता ,कथन और कार्यवाही ,आकृतियों की गणना , घड़ी और कैलेंडर ,कथन एवं कारण, कारण और परिणाम ,कथन और निष्कर्ष ,कथन और तर्क कथन,पूर्वधारणा ,मौखिक तर्क,आदि से संबंधित सवाल सामान्य तर्कशक्ति के विषय में पूछे जाएंगे

यह भी पढिये ….…किसान क्रेडिट कार्ड अपने बनवाया क्या,जाने आवेदन कैसे करें,क्या है KCC के फायदे

कंप्यूटर आधारित सवाल– ऑपरेटिंग सिस्टम ,माइक्रोसॉफ्ट वर्ड ,माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल, रोम ,रेम ,माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस ,आउटपुट, इनपुट डिवाइस, आदि से संबंधित सवाल पूछे जा सकते हैं

रिजनिंग संबंधित सवाल -जल प्रतिबिंब ,कागज को मोड़ना और काटना, आकृति जोड़ना, छुपी हुई आकृतियों को ढूंढना ,आकृतियों की श्रृंखला, आकृतियों का वर्गीकरण ,आकृतियां पहचानना और आकृति पूरा करना ,बिंदु की स्थापना, दर्पण और जल प्रतिबिंब आदि  से लेकर संबंधित सवाल पूछे जा सकते हैं

यह भी पढिये ……Pmkishan योजना की अगली क़िस्त से पहले करेले ये काम, यहाँ से चेक करें अपना Status

MP Patwari Syllabus 2023 PDF Download in Hindi

इच्छुक उम्मीदवार जो पटवारी भर्ती परीक्षा का सिलेबस डाउनलोड करने के लिए व्यवसायिक परीक्षा मंडल एमपी पीईबी की अधिकारिक वेबसाइट (peb.mp.gov.in) पर जाकर MP Patwari Syllabus 2023 PDF Download पीडीएफ फॉर्मेट में पटवारी भर्ती परीक्षा का सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment