MP News : जनसुनवाई में सरे भरते हुए अपनी शिकायत लेकर पहुंचा ,जानिए क्या है मामला
नगर परिषद मल्हारगढ़ में वार्ड 12 नाला निर्माण में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इसमें 8 एमएम का सरिया लगाया गया है।
MP News : कलेक्टर कार्यालय में सुनवाई में एक युवक अपनी समस्या लेकर पहुंचा यह युवक मल्हारगढ़ के ज्ञानेश प्रजापति है इन्हे कार्यालय में मौजूद अधिकारी कर्मचारियों ने भी उन्हें नहीं उठाया। यह लौटते हुए जनसुनवाई कक्ष तक पहुंचे।बह युवक मल्हारगढ़ नगर परिषद सीएमओ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहा है।
यह युवक ज्ञानेश प्रजापति निवासी मल्हारगढ़ के वार्ड 6 के रहने वाले है।यह मंगलवार को सुबह लगभग 11:30 बजे कलेक्टर कार्यालय में अपनी शिकायत लेकर गेट से लोटते हुए जनसुनवाई कक्ष तक पहुंचे। इस दौरान वहां मौजूद अधिकारी और कर्मचारी उन्हें देखते रहे। कार्यालय में मौजूद अधिकारी ने किसी ने भी उन्हें नही उठाया ।
आवेदन दिया और करी है जांच की माग
- ज्ञानेश प्रजापति ने कलेक्टर के नाम आवेदन दिया है। इसमें उन्होंने नगर परिषद मल्हारगढ़ में निर्माण कार्य चल रहे है उसमे भ्रष्टाचार की जांच की मांग की गई।
- शिकायत में बताया गया कि वार्ड 12 में नाला निर्माण में भ्रष्टाचार किया गया , वार्ड क्र 4 कायाकल्प योजना का सीसी निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ , वार्ड 5 आंबेडकर मांगलिक भवन के ऊपर डोम निर्माण की जांच की जाए। जांच होने के बाद कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
- नगर परिषद मल्हारगढ़ में वार्ड 12 नाला निर्माण में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इसमें 8 एमएम का सरिया लगाया गया है। घटिया निर्माण के कारण यह नाला हर जगह से टूटने लगा है।
- आगे जाकर नाला एक छोटी सी नाली में बदल दिया गया। इस नाले के अंदर छोटी-छोटी नालियां बनाई गई। नाले का नीचे का फर्श पूरी तरह से टूट गया है। इसमें बड़ी बड़ी दरारें पड़ गई है।इससे पता चलता है की इसमें काम अच्छा नहीं किया गया है।
लगाए गए है भ्रष्टाचार को लेके आरोप
युवक के तहत नगर परिषद के इंजीनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं जिन्होंने जांच के नाम पर गलत रिपोर्ट बनाई है ठेकेदार इंजीनियर को कहना है कि कमीशन नगर पंचायत से लेकर जिला अधिकारियों तक बांटा जाता है इसलिए इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है कमीशन के चक्कर में निर्माण कार्य की अच्छे से जांच नहीं की जा रही है।
कलेक्टर ने 20 अगस्त 2024 को नाला निर्माण को लेकर सीएमओ और इंजीनियर से रिकॉर्ड बुलाया गया था।लेकिन आगे की कोई कार्यवाही नहीं की गई है।आवेदन में लिखा गया है की शहरी विकास अभिकरण के जिला परियोजना में अधिकारी भी इसमें शामिल है।
युवक का कहना है की अगर टेस्ट रिपोर्ट सही है तो नाला टूटना नहीं चाहिए था।यह इसे क्यों टूट रहा है।और बिल में सरिया 12 mm का पास किया गया है। युवक का कहना है पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।और जांच होने के बाद कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
मेरा नाम राहुल श्रीवास्तव है मैं नरसिंहपुर जिले से हूं ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद कुछ समय मैं अखबारों में कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ-साथ समाचार लेखन का काम भी किया और अब तांडव मीडिया में समाचार लेखन का काम की नई शुरुआत कर रहा हूं मेरे द्वारा लिखे गए कंटेंट पूर्णता सत्य होंगे और आपको यह कंटेंट अच्छे लगेंगे।