नवलगांव में बागेश्वर धाम की कथा आयोजन स्थल पर युवक की मौत या हत्या पुलिस जांच में जुटी

Mp Narsighpur News:परिजनों का आरोप कथास्थल पर मारपीट करने के आरोप के मामले में पुलिस जांच में जुटी

Mp News:नरसिंहपुर जिले के नवल गांव में पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) की कथा का आयोजन 6 तारीख से होना है नवलगांव में तैयारी चल रही हें और लगभग तैयारी अपने अंतिम चरण में इसी बीच गाँव के ही एक  युवक की मौत का मामला सामने आ गया है

जहां पर बताया जा रहा है कि स्टेशनगंज थाना क्षेत्र के नवलगांव में एक 35 साल के युवक की मौत हो गई परिजनों का आरोप है कि कथा आयोजन समिति के लोगों द्वारा युवक के साथ मारपीट की गई है जिससे उसकी मौत हो गई है

Mp Narsighpur News जानकारी के अनुसार स्टेशनगंज थानांतर्गत सिंहपुर चौकी के ग्राम नवलगांव निवासी युवराज पिता रूपसिंह लोधी 35 वर्ष की अज्ञात कारणों से मौत हो गई। वही घटना घटित होने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है

क्या कहना है परिजनों का

नरसिंहपुर के नवल गांव में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham ) की कथा का आयोजन हो रहा है दिनांक 6 जून से कथा का आयोजन प्रारंभ होगा और इससे पहले कथा स्थल पंडाल के पीछे युवक की हुई मौत या हत्या के मामले में परिजनों का स्पष्ट कहना है कि हमें न्याय चाहिए परिजनों परिजन अब प्रशासन से न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं

मृतक के परिजन सौरभ ने बताया कि बीते 2 जून की रात युवराज के साथ गांव में ही कुछ लोगों ने बेरहमी से मारपीट कर दी थी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए नरसिंहपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां जांच में पसलियों में चोट बताई गई।

यह भी पढिये……….चुनावी नजीते आते ही अचानक 10 ग्राम सोने की इतनी घट गई कीमत! जाने आज क्या है गोल्ड और सिल्वर के रेट?

आपको बता दें कि परिजन जिस जगह युवक के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप लगा रहे हैं, वहां पर 6 जून से बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) की कथा होना है।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

वही इस पूरे मामले में नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार का कहना है कि मर्ग कायम कर लिया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर वजह क्या थी इस मामले की अभी जांच की जा रही है

यह भी पढिये……….मध्य प्रदेश में मौसम ने ली करवट! भोपाल मे छाए काले मेघा, IMD ने बताया खुशनुमा मौसम का राज

Whatsapp Channel को Follow करने के लिए किलिक करे

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment