Monsoon Update: मध्य प्रदेश में इस तारीख तक होगी मानसून की एंट्री

मध्य प्रदेश में ( MP Monsoon 2023 ) पहली बार इतना लेट आएगा मानसून

देश में 15  से 20 जून तक मानसून का आगमन होने लगता है और लगभग सालों साल से यह देखने को भी मिल रहा है लेकिन इस वर्ष मध्यप्रदेश में  24 से 25 जून तक आने की संभावना है लेकिन इसके चलते आंधी  और तूफान हल्का पानी गिरना तथा बूंदाबांदी होने की संभावना नजर आ रही है भोपाल में मंगलवार को मौसम खराब रहा हल्की आंधी के साथ कुछ बूंदाबांदी के साथ बारिश भी हुई

मौसम विभाग (Imd) की जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि राजधानी के कुछ हिस्सों में तेज पानी गिरा है कहा जाता है कि 8 जून तक मानसून केरल तक पहुंच जाता है और 15 से 20 जून तक पूरे देश भर में आने की संभावना होती है हालांकि बताया जा रहा है कि प्रदेशभर में आंधी तूफान तथा बारिश होने की संभावना जताई जा रही है इतना ही नहीं बल्कि ओले गिरने का भी संकेत है

मानसून अपडेट ( Monsoon Update )

MP Monsoon 2023 इस दौरान प्रदेश में खंडवा खरगोन बुरहानपुर के रास्ते मानसून दस्तक दे सकता है अगर पिछले साल की बात करें तो मानसून यहीं से आए जाने का बताया जा रहा है  मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार (Monsoon Update) पहले केरल में 4 जून तथा मध्य प्रदेशमें 18 से 20 जून तक मानसून आने का बताया जा रहा है प्रत्येक वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष मानसून बहुत लेट नजर आ रहा है मौसम विभाग ( Imd ) के मुताबिक  बताया जा रहा है कि मानसून 4 दिन लेट होने की संभावना बताई जा रही और इसका असर  मध्यप्रदेश मैं पड़ सकता है

यह भी पढिये ……इन राज्यों में आएगा तूफान  IMD Update ने जारी की अपडेट

मौसम विभाग द्वारा कुछ जानकारी देते हुए बताया जा रहा है कि इससे पहले भी 2018 में 26 जून को मानसून (Monsoon Update) आया था और अगर इस वर्ष ऐसा हुआ तो पिछले 5 साल में पहली बार ऐसा होगा पिछले साल की बात करें तो 16 जून को ही मानसून प्रदेश भर में छा गया था जबकि 25 जून तक प्रदेश में आने की संभावना तथा जल्दी मानसून आने के बावजूद भी 14 अक्टूबर तक पानी गिरा था  वही इस वर्ष मानसून 24 से 25 जून तक  प्रदेशभर में आने की संभावना नजर आ रही है 

इस जगह देरी से पहुचेगा मानसून (MP Monsoon 2023 )

भोपाल की अगर पिछले साल की बात करें 20 जून को ही मानसून ने दस्तक दे दी थी तथा  इंदौर में 17 जून ग्वालियर में 30 जून और जबलपुर में 17 जून को मानसून छा गया था  तथा 1 जुलाई को प्रदेशभर में मानसून आ गया था लेकिन हर साल की अपेक्षा इस वर्ष ऐसा नहीं है इस बार मानसून में देरी होने की वजह से भोपाल इंदौर ग्वालियर और जबलपुर में भी मानसून देरी से पहुंचेगा

मध्य प्रदेश में इस रास्ते आएगा मानसून (Monsoon Update)

 मध्य प्रदेश में शुरुआती तौर पर मानसून आने की संभावना खंडवा खरगोन तथा बुरहानपुर हो सकती है बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष भी मानसून नें यहीं से दस्तक दी थी बड़े शहरों में मानसून पहले आएगा जैसे इंदौर भोपाल तथा इसके तत्पश्चात जबलपुर और ग्वालियर में मानसून की एंट्री तथा बारिश होगी Weather Update News मौसम वैज्ञानिक जानकारी में बताया गया कि  साउथ वेस्ट राजस्थान और नॉर्थ ईस्ट राजस्थान के ऊपर अभी चक्रवाती के रूप में घेरा है

यह भी पढिये ……मानसून को लेकर बड़ी खुशखबरी इस तारीख को एंट्री मारी का मानसून

 इस वजह से अगले 72 घंटों में शिवपुर कला धार बैतूल रायसेन इंदौर भिंड उज्जैन छिंदवाड़ा  नीमच सागर रतलाम दमोह सिवनी और मंदसौर में बादल छाए रहने के साथ साथ बिजली तथा आंधी तूफान तथा बारिश होने की संभावना है ओले गिरने का अनुमान नहीं है यहां पर 30 से 40  किलोमीटर प्रति घंटे  की रफ्तार से आंधी चलने का बताया जा रहा है इस दौरान मौसम को लेकर आंधी तूफान से बचने हेतु लोगों को सतर्क रहने की बात मौसम विभाग द्वारा कही गई है

प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा टीकमगढ़ (Weather Update News)

प्रदेश के कुछ  शहरों में हल्की बारिश भी हुई लेकिन भोपाल का मौसम साफ रहा वही टीकमगढ़ में सबसे अधिक तापमान रहने की तथा 44 डिग्री टीकमगढ़ जबलपुर सीधी दमोह खरगोन आदि 11 शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया टीकमगढ़ में तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया था सीधी दमोह और खरगोन में तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया तथा पचमढ़ी में सबसे कम 36.6 डिग्री तापमान पाया गया और इसके साथ ही

यह भी पढिये …………अपना लाडली बहना योजना का स्वीकृति पत्र डाउनलोड कैसे करें 2 मिनिट में जानिये

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now