प्राकृतिक सुंदरता देखना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश के इन हिल स्टेशनों पर घूमने जाइए

Pachmarhi Hill Station, MP Hill Stations, Tamia Hill Station Mp, Pachmarhi Hill Station, Omkareshwar Hill Station, Patalkot Hill Station

MP Hill Stations मध्यप्रदेश में कई सारी ऐसी जगह हैं जहां पर आप प्रकृति का आनंद लेकर घूमने जा सकते हैं मगर आज हम आपको कुछ ऐसे चुनिंदा जगहों के बारे में बताने वाले हैं जहां पर आपको घूमने से प्राकृतिक आनंद के साथ साथ शांति का एहसास भी होगा वहां घूमने अगर जाएंगे तो वहां पर आपको जगह बहुत पसंद आएगी प्राकृतिक वादियां घने जंगल और बहुत सुंदर नजारे आपको आनंदित कर देंगे तो क्यों ना अगर आप घूमने जा रहे हैं या जाने का प्लान कर रहे हैं तो इन जगहों पर जा कर देखिए जाने के बाद आपको अलग ही एहसास होगा आइए आपको बताते हैं Best Hill Station in Mpके बारे में

पचमढ़ी हिल स्टेशन Pachmarhi Hill Station

मध्य प्रदेश की सबसे प्रसिद्ध जगह की अगर बात करें तो पचमढ़ी है Pachmarhi Hill Station भोपाल से लगे नर्मदा पुरम जिले में आती है यहां प्राकृतिक सौंदर्य था तो देखते ही बनती है यहां के जंगलों में शेर तेंदुआ सांभर चीता चकरा भालू है सा आदि अन्य जानवर देखने को आपको मिल जाएंगे इसके साथ-साथ यहां पर प्राकृतिक सुंदरता का अद्भुत नजारा भी देखने मिलेगा यहां पर पुरातत्व की गुफाएं भी काफी महत्व रखती हैं इन गुफाओं में जो शैल चित्र हैं वह भी देखने लायक हैं इसके अलावा यहां पर बी फॉल पांडव गुफा जटाशंकर गुफा प्रदर्शनी पॉइंट रजत प्रभात आदि कई ऐसी सुंदर जगह है जहां एक बार आने के बाद आप बार बार आना पसंद करेंगे

ओमकारेश्वर हिल स्टेशन Omkareshwar Hill Station

देश में ओम कालेश्वर मंदिर का अपना ही अलग महत्व है 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओमकारेश्वर मंदिर है यह भगवान शिव का मंदिर है Omkareshwar Hill Station ओमकारेश्वर मंदिर काफी प्राचीन मंदिर है इसके साथ-साथ यहां पर आपको गोमुख घाट ममलेश्वर मंदिर आदि भी देखने मिलेंगे नर्मदा नदी के दर्शन का सौभाग्य मिलेगा घूमने का अगर प्लान है तो इस जगह जरूर जाइएगा बहुत शानदार और परम आनंददायक जगह में से एक जगह ओमकालेश्वर हिल स्टेशन है

यह भी पढिये ……साल 2023 में लांच होगी नई सीएनजी कार,आप भी जाने

 तामिया हिल स्टेशन Tamia Hill Station Mp

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में तामिया हिल स्टेशन Tamia Hill Station Mp भी अपने आप में प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है यहां जंगल और प्राकृतिक सुंदरता का बेहतरीन नजारा आपको देखने मिलेगा तामिया की सुंदरता का अंदाजा तो तामिया हिल स्टेशन देखने के बाद ही पता चलता है तामिया हिल स्टेशन पर सुबह का सूर्य उदय और शाम का सूर्य अस्त देखने का अपना ही एक अलग आनंद है यहां पर सन सेट म्यूजियम ट्राईबल म्यूजियम आदि भी आपको देखने को मिल जाएंगे

पातालकोट हिल स्टेशन Patalkot Hill Station

छिंदवाड़ा जिले में ही तामिया से लगा हुआ Patalkot Hill Station पातालकोट भी है पातालकोट भी अपने नाम से ही जाना जाता है यहां पर व्यू प्वाइंट के शानदार नजारे देखने मिलेंगे कुछ साल पहले पातालकोट की दुनिया एक अलग दुनिया थी जो बाहरी दुनिया से दूर थी

यह भी पढिये ……एमपी ई उपार्जन (Mp E Uparjan) अब घर बैठे करे, अपना ऑनलाइन पंजीयन,जाने कैसे करें

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान Kanha National Park

बालाघाट जिले में पढ़ने वाला कान्हा टाइगर रिजर्व इसे कान्हा राष्ट्रीय उद्यान भी कहा जाता है ऐसा भी बताया जाता है कि भारत के मध्य में स्थित मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कान्हा राष्ट्रीय उद्यान है कान्हा राष्ट्रीय पार्क में जंगल सफारी के साथ-साथ रॉयल बंगाल टाइगर भारतीय तेंदुआ भालू बारहसिंघा जंगली कुत्ते और भी अन्य जंगली जानवर भी आपको देखने मिल सकते हैं कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में जंगल सफारी का आनंद भी ले सकते हैं

अमरकंटक हिल स्टेशन Amarkantak hill station

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में अमरकंटक पड़ता है अमरकंटक के सफर का आनंद अगर आपको लेना है तो यहां यहां जरूर आइए हरे घने पेड़ और पहाड़ों के बीच से सफर करते हुए आपको कुछ अलग ही एहसास होगा पहाड़ों और घने जंगलों के बीच बने मंदिरों की खूबसूरती आपको उनकी ओर आकर्षित करेगी

अमरकंटक नर्मदा के उद्गम स्थल है यहां पर ऋषि-मुनियों की तपोभूमि भी कहा जाता है सबसे बड़ी बात यह है कि नर्मदा का उद्गम एक कुंड से और फिर सोन पर्वत के शिखर से हुआ है बाद में यह आगे चलकर नर्मदा नदी का रूप ले लेती है पूरे मध्यप्रदेश में मां रेवा और नर्मदा नदी के नाम से भी जानी जाती है इसे मध्यप्रदेश और गुजरात की जीवनदायिनी भी कहा जाता है तो एक बार यहां जरूर आइए

यह भी पढिये ……..मध्य प्रदेश भूलेख खसरा,खतौन,नकल ऑनलाइन यहाँ से चेक करें

शिवपुरी हिल स्टेशन Shivpuri Hill Station

मध्य प्रदेश की मिनी शिमला कहा जाने वाला शिवपुरी हिल स्टेशन यहां पर सिंधिया घराने का ग्रीष्मकालीन राजधानी हुआ करती थी यहां पर संख्या सागर नाम की झील है चांद पाठा और जाधव सागर झीलें भी हैं संख्या सागर झील में आपको हजारों की संख्या में मगरमच्छ भी देखने मिल जाएंगे इसके साथ साथ Shivpuri Hill Station के झील आदि को देखकर आपका मन प्रफुल्लित हो जाएगा यहां का प्राकृतिक वातावरण भी आप का मन मोह लेगा

मांडू हिल स्टेशन Mandu Hill Station

मांडू हिल स्टेशन भी मध्यप्रदेश में काफी प्रसिद्ध हिल स्टेशन में से एक है यहां की हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्य था तो देखते ही बनती है यहां पर कई सारे प्राचीन महल और प्राचीन स्मारक भी हैं जो अपने आप में कुछ अलग ही बयां करते हैं खास बात यह है कि यहां पर इतिहास की जानकारी रखने वाले लोग इस जगह पर आना पसंद करते हैं तो अगर आप भी मांडू हिल स्टेशन की सुंदरता और सुंदरता के साथ-साथ इतिहास की जानकारी पाना चाहते हैं तो मांडू हिल स्टेशन जरूर आएं

यह भी पढिये …काला टमाटर की खेती मुनाफा जानकर चौक जायेगे आप, कैंसर और शुगर बीमारी को देगा मात

कुकरू खामला हिल स्टेशन  kukru khamla Hill Station

बैतूल जिले में सतपुड़ा की वादियों में बसा कुकरू खमला भी प्राकृतिक नजारों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है जैसे मध्य प्रदेश मैं पचमढ़ी का स्थान है वैसे ही बैतूल जिले में कुकरू का भी अपना एक अलग महत्व है यहां पर उगते सूर्य को देखना और सूर्य अस्त को देखना बहुत ही सुंदर लगता है कुकरू में चाय बागान दी है जो मध्य प्रदेश का पहला चाय बागान है यहां की प्राकृतिक स्थल और पवन चक्की ओं का नजारा आपको आनंदित कर देगा तो एक बार बैतूल जिले के कुकरू खामला भी जाकर प्रकृति का आनंद लिया जा सकता है

यह भी पढिये ……..IAS सृष्टि जयंत देशमुख की मार्कशीट हो रही है वायरल,जानिये UPSC परीक्षा में कितने नंबर थे

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment