Mp e Uparjan:मध्यप्रदेश में मसूर,सरसों  के लिए समर्थन मूल्य पर पंजीयन शुरू, जाने इसकी प्रक्रिया

मध्यप्रदेश में मसूर, सरसों बेचने आदि (MP E Uparjan Online Registration 2023) का उपार्जन करके न्यूनतम समर्थन मूल्य पर (MSP) पर खरीदे जाने की तैयारी शुरू कर दी है

Mp e Uparjan मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के किसानों से रवि सीजन की फसलों को खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है इन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के तहत किसान अपना रजिस्ट्रेशन करा कर अपनी फसल को बेच सकते हैं MP E Uparjan Online Registration 2023 फसल बेचने के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को किसान खुद घर पर बैठकर कर सकते हैं

इसके अलावा शासन द्वारा खोले गए रजिस्ट्रेशन केंद्रों पर जाकर भी आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं Mp e Uparjan मध्य प्रदेश के 10 संभागों में सरकार ने 3480 रजिस्ट्रेशन केंद्र जिलेवार खोले हैं किसान अपने नजदीकी रजिस्ट्रेशन केंद्र पर जाकर बड़ी ही आसानी से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 6 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगी

किसान पंजीयन प्रक्रिया 26 फरवरी तक चलेगी

Mp e Uparjan 2022 23 Rabi इस बार राज्य सरकार ने सभी जिलों में 37 जिलों में मशहूर एवं 39 जिलों में सरसों की खरीदी इन जिलों में करेगी वर्ष 2023 में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चना मसूर एवं सरसों इनके उपार्जन हेतु पंजीयन की कार्यवाही की उपार्जन पोर्टल पर की जा रही है और इसकी प्रक्रिया 26 फरवरी तक चलेगी और इसके दौरान कोई भी किसान राज्य के किसान हो वह ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कहीं से भी कर सकते हैं

क्या है समर्थन मूल्य

एमएसपी (MSP) का फुल फॉर्म मिनिमम सपोर्ट प्राइस है जबकि हिंदी में ऐसे न्यूनतम समर्थन मूल्य कहते हैं हमारे भारत सरकार द्वारा एमएसपी की घोषणा बुवाई  से पहले की जाती है और किसानों को इसके द्वारा फसल का मुनाफा या हानि होने से किसानों को किसी भी प्रकार का नुकसान फसल को लेकर नहीं उठाना पड़ता और एमएससी के माध्यम से किसी प्रकार का नुकसान होने पर भी उनकी कीमत पर कोई बदलाव नहीं होता और दूसरी तरफ देखा जाए तो किसानों को मंडी में अगर वह भाव नहीं मिलता तो सरकार एम एस टी के द्वारा वह फसल  खरीदेगी

एमएसपी MSP का मुख्य उद्देश्य किसानों को हर तरह से लाभ देना है अक्सर करके मंडी में फसलों के दाम कहीं बढ़ते हैं तो कहीं घटते दिखाई देते हैं और इसका असर किसानों को ना पड़े इसलिए सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य का उद्देश्य किसानों को हर तरीके से लाभ देना है चाहे वह मुनाफा की बात हो या हानि की

आप जानते हैं किसान फसलों का पंजीयन कहां से करवाएं

MP Rabi Uparjan 2023 पंजीयन ग्राम पंचायत कार्यालय स्थापित सुविधा केंद्र में जाकर किसान अपनी फसलों का पंजीयन करवा सकते हैं सहकारी समितियों एवं विवरण समिति एवं संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केंद्र में निशुल्क करवा सकते हैं .और इसका कोई पैसा नहीं लगेगा यही प्रक्रिया किसान ऑनलाइन एमपी किसान एप पर फीस देकर अपना पंजीयन किओस्क लोक सेवा केंद्र या साइबर कैफे द्वारा आप पंजीयन करा सकते हैं

इन 37  जिलों पर एमएसपी के द्वारा की जाएगी खरीदी (MP Rabi Uparjan 2023)

समर्थन दाम पर मशहूर की खरीदी करने के लिए 37 जिले राजगढ़ ,सतना , विदिशा ,सागर ,रीवा ,नरसिंहपुर, दतिया ,रायसेन ,पन्ना ,दमोह, मंडला, जबलपुर ,सहसपुर ,अनूपपुर ,सिवनी ,अशोक नगर, कटनी, मंदसौर , सीधी ,सिंगरौली, सीहोर ,छतरपुर ,उमरिया ,शिवपुरी ,शहडोल, होशंगाबाद, भिंड ,उज्जैन, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़ ,रतलाम, बैतूल ,नीमच, हरदा और धार में की जाएगी

Mp e Uparjan

इन 39 जिलों में एमएससी पर की जाएगी सरसों की खरीदी (MP Rabi Uparjan 2023)

समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीदी प्रदेश के 39 जिलों में जैसे – भिंड, मुरैना, शिवपुरी ,मंदसौर ,शिवपुर कला ,ग्वालियर ,बालाघाट ,टीकमगढ़, छतरपुर, नीमच, डिंडोरी ,मंडला, दतिया, रीवा ,सिंगरौली ,आगरा ,गुना ,पन्ना, रतलाम ,सतना ,अशोकनगर, शहडोल, विदिशा, रायगढ़, सिवनी, अनूपपुर, सीधी, जबलपुर ,सहजपुर ,कटनी उ,ज्जैन ,उमरिया ,रायसेन, सागर ,होशंगाबाद ,दमोह, छिंदवाड़ा, बैतूल ,और हरदा में की जाएगी

यह भी पढिये ….…MP E Uparjan:चना,गेहू समर्थन मूल्य पर पंजीयन शुरू , जाने पूरी प्रक्रिया

पंजीयन करवाने के लिए जरूरी दस्तावेज किसानों को जरूरी है

  • समिति स्तर पर पंजीयन करवाने हेतु आधार नंबर ,
  • बैंक खाता नंबर,
  • मोबाइल नंबर
  • कृषक का नाम समग्र आईडी नंबर ,
  • ऋण पुस्तिका बैंक का आईएफएससी कोड,
  • नंबर मोबाइल नंबर की सही जानकारी
  • पंजीयन के लिए वन पट्टा तथा सिक्मी लिए गए डाक्यूमेंट्स होना जरूरी है

यह भी पढिये …..…लाडली बहना योजना शुरू, जाने कैसे मिलेगा योजना का लाभ,पात्रता, ऑनलाइन आवेदन

मोबाइल के द्वारा पंजीयन कैसे करें

  • किसानों को खुद पंजीयन करने के लिए उन्हें अपने मोबाइल में गूगल पर उपार्जन की वेबसाइट पर जाएं
  • वहां आपको दो विकल्प मिलेंगे खरीफ और रबी
  • रवि की फसल में रवि 2023 24 लिखा होगा
  • उस पर आप प्ले कीजिए तो एक नई लिंक खुलेगी और उसमें दो ऑप्शन होंगे
  • पहले ऑप्शन पर लिखा होगा किसान पंजीयन /आवेदन सर्च

यह भी पढिये …..E Uparjan : गेहूं खरीदी की प्रक्रिया जल्द शुरू अपने मोबाइल से किसान खुद कर कर सकते हें अपना पंजीयन

  • उस पर आप क्लिक करेंगे तो एक नई लिंक खुलेगी जिससे खसरा नंबर नाम आधार नंबर बैंक खाता संख्या आधी विकल्प दिखेगा
  • इन सभी को भरकर किसान को समेट पर टच करना होगा
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा
  • ओटीपी दर्ज करने पर सम्मिट करते ही किसान का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा

यह भी पढिये ….पैन कार्ड को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, कार्ड धारकों की उड़ी नींद

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment