तड़के गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश! तेज आंधी तूफान का कोहराम,जाने कहा जारी की चेतावनी

सुबह-सुबह (Mosam Samachar) राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में तेज बारिश होने से मानसून के आने का अहसास हुआ

तड़के गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश! तेज आंधी तूफान का कोहराम,जाने कहा जारी की चेतावनी आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की लगातार से मौसम को लेकर हर दिन के बदलाव को देखने मिल रहे है जी हा यह एमपी में मानसून (Mosam Samachar) कब आएगा, यह सवाल सभी के मन में चल रहा है।

जी हा जिसकी जानकारी को बताते हुए मौसम विभाग ने बताया कि 2 दिन बाद के बाद मे यह जिलों में मानसून आगमन करेगा। जी हा और इस तारीख से मध्य प्रदेश में मुसलादार बारिश(Mosam Samachar) का दौर भी शुरू हो जाएगा। जी हा यह सोमवार को मध्य प्रदेश का मौसम एक दम से पलट गया।

जिसमे सुबह-सुबह राजधानी भोपाल के समेत कई जिलों में तेज बारिश (Mosam Samachar) होने से मानसून के आने का अहसास भी हो गया हालांकि यह दोपहर तक के तेज उमस ने लोगों को बेहाल भी कर रखा है।

जिसके बीच मे यह मौसम वैज्ञानिकों ने जानकारी दी है कि यह अभी प्रदेश में प्री मानसूनी की गतिविधियां चल रही हैं। यह मानसून का प्रवेश 19 से 20 जून को बालाघाट और डिंडोरी के रास्ते हो सकता है।

यह भी पढे;-उफ़ ये बारिश! मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने फिर चौकाया, इन राज्यों मे आंधी बारिश का अलर्ट

मंगलवार को भोपाल, इंदौर और छतरपुर, रायसेन के सहित बहुत से जिलों में जलमग्न(Mosam Samachar) हो गया जी हा और यह भोपाल में तड़के गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ मे झमाझम बारिश भी हुई।

जी हा यह बुधवार को भी प्रदेश में प्री-मानसून एक्टिविटी जारी रहेगी। और यह आकाशीय बिजली के गिरने के साथ मे 70 किलो मीटर प्रति घंटे गति से आंधी चलने, बारिश होने और ओलावृष्टि की चेतावनी को भी जारी कर दिया है।

Mosam Aaj ke mosam samachar

यह लगातार से ही दूसरे दिन को मंगलवार (Mosam Samachar) सतना जिले के चित्रकूट में 46.5 डिग्री सेल्सियस का तापमान भी दर्ज हुआ।जी हा और ये प्रदेश का सर्वाधिक तापमान रहा है जी हा यह निवाड़ी में 45.7, ग्वालियर में 45.01, सतना में 44.9, दमोह में 42 और रतलाम में 40, उज्जैन में 38.5, इंदौर में 38.4 और भोपाल में 34.2 डिग्री सेल्सियस तापमान को दर्ज किया गया है।

यह प्रदेश में सबसे कम तापमान भी सीहोर में 33.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। जी हा यह भोपाल में भले ही अधिकतम तापमान 34.02 डिग्री सेल्सियस रहा हो, लेकिन यहां दिनभर लोगों को उमस ने भी हाल के बेहाल कर दिया है।

जिसमे लोग पसीने से तरबतर हो गए लेकिन यहां सुबह तेज बारिश (Mosam Samachar) होने के बाद मे दोपहर में तेज धूप भी निकली इस वजह से ऐसी परिस्थिति बनी हुई थी।

यह भी पढे;-17वी किस्त का पैसा ट्रांसफर ! किसानों के खाते मे आएंगे 4 हजार रुपये, देखे लाभार्थी सूची

तेज आंधी तूफान का कोहराम

मंगलवार को सिवनी जिले में 69 किलो मीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से आंधी तूफान (Mosam Samachar) भी चला है और यह छिंदवाड़ा में 65, गुना में 54 और सीहोर में 49, रीवा में 43 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चली है।

जाने कहा जारी की चेतावनी

आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह मौसम विभाग(Mosam Samachar) ने मंगलवार को भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश होने की चेतावनी को जारी कर दिया है।

जी हा जिसमे विदिशा, रायसेन और सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा और छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्णा जिलों में बारिश को लेकर के ऑरेंज अलर्ट को भी जारी किया गया है।

जी हा और यहां पर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है और ओलावृष्टि होने (Mosam Samachar) का भी चेतावनी को जारी किया है।

यह भी पढे;-Adani Group ने भरी उड़ान! Adani को लगा एक और जैकपॉट 10,422 करोड़ मे खरीदी पेन्ना सीमेंट जाने क्या है शेयर प्राइस

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment