एमपी मे गरज चमक के साथ बरस रहे बादल…! इन इलाकों मे झमाझम गिरेगा पानी

नर्मदापुरम, सिंगरौली (Mausam Ki Jankari)सहित कई जिलों मे गरज-चमक के साथ जमकर बारिश

Mausam Ki Jankari: आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह मानसून की लेटलतीफी एमपी वासियों को भारी पड़ने वाली है जी हा यह प्रदेश में मानसून से झमाझम बारिश उकने का नाम नहीं ले रही है जिससे मौसम बहुत ही खुशनुमा नजर आ रहा है

जी हा यह राजधानी भोपाल में भी रुक-रुककर के बारिश होने से मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है और यह प्रदेश (Mausam Ki Jankari)के कई जिलों में भी बारिश का दौर चल रहा है। जिसमे आगामी दिनों में अब सिवनी, बालघाट, इंदौर और मऊगंज, सीधी, पांढुर्ना और खंडवा, बैतूल

नर्मदापुरम, सिंगरौली में गरज-चमक के साथ मे जमकर बारिश (Mausam Ki Jankari)होने का आसार है। जी हा अब वही यह राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, विदिशा, रायसेन, पचमढ़ी और भोपाल में भी हल्की बारिश हो सकती है।जी हा यह मौसम विभाग ने प्रदेश में जुलाई महीने में सामान्य से 106% बारिश होने का अनुमान को जताया है।

यह बुधवार को सुबह 8:30 से शाम के 5:30 तक के छिंदवाड़ा में 0.8, जबलपुर में 0.4, सिवनी में दो और वही भोपाल की बात की जाए तो यह में तीन, धार में एक, नर्मदापुरम में तीन, इंदौर में चार तथा रायसेन में पांच, रतलाम में दो (Mausam Ki Jankari)मिलीमीटर की बारिश को दर्ज किया गया है।

जाने कितना रहा तापमान

आपको इसकी जनकाई के लिए बता देते है की यह बारिश(Mausam Ki Jankari) के चलते यह प्रदेश में अब मंगलवार को सबसे ज्यादा तापमान देखने को मिल है तो वही यह ग्वालियर में 34.7, खजुराहो में 34.6, सतना में 32.01 और रायसेन में 27, उज्जैन में 30.5, जबलपुर में 29

भोपाल में 29.01 और इंदौर में 28.2 डिग्री सेल्सियस (Mausam Ki Jankari)को दर्ज किया गया है। जी हा और यह प्रदेश में सबसे कम अधिकतम तापमान को पचमढ़ी में 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

कई जिलों में बारिश

आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह गुरुवार को भी कई जिलों में बारिश (Mausam Ki Jankari)की संभवना है। जिसमे छतरपुर, पन्ना, उमरिया और यह आगर-मालवा, सागर, दमोह, हरदा

देवास, बुरहानपुर, नरसिंहपुर और यह छिंदवाड़ा, जबलपुर के भेड़ाघाट, मंडला, डिंडोरी, बड़वानी, धार और यह खरगोन, अलीराजपुर, सतना, मैहर, उज्जैन, रतलाम, शहडोल, रीवा और अनूपपुर में बारिश की(Mausam Ki Jankari) उम्मीद है।

यह भी पढिए…..एमपी मे भयंकर बारिश का अलर्ट! भोपाल-इंदौर समेत 30 जिलों में गरज-चमक से तेज आंधी-बारिश

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment