Monsoon Update : एमपी में आज तेज बारिश का अनुमान 20 जुलाई से नया सिस्टम सक्रिय होगा

Madhya Pradesh Weather News, Monsoon Update, Weather Alert, Today Weather News

मध्यप्रदेश में मौसम विभाग के मुताबिक मानसून में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है जितनी ही देरी से मानसून आया है उतनी ही तेजी के साथ मानसून प्रभावित हो रहा है बारिश में भी बढ़ोतरी  होते दिखाई दे रही है मध्य प्रदेश के 27 जिलों में आज तेज बारिश के आसार सामने आए हैं

इन जिलों में 4 इंच तक पानी गिरने की संभावना आगर मालवा के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है यहां पर 8 इंच तक पानी गिर सकता है  मौसम विभाग ( IMD ) की जानकारी के अनुसार 20 जुलाई से एक और नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है जो कि 26 जुलाई तक प्रदेश को बारिश से भिगोए रख सकता है

यह भी पढ़िये……एमपी युवा इंटरशिप योजना बैच के रजिस्ट्रेशन स्टार्ट युवाओं को मिलेंगे ₹8000 प्रति महीने

 IMD  के वैज्ञानिक मुताबिक वर्तमान में मानसून की स्थिति ट्रफ लाइन बीकानेर राजस्थान शिवपुरी मंडला होते हुए बंगाल तक गुजर रही है दो साइक्लोनिक सरकुलेशन सिस्टम एक्टिव किए गए हैं लेकिन इस स्थिति में 2 दिन तक पूर्वी मध्य प्रदेश बारिश की कमी रहेगी लेकिन इसके चलते नॉर्थ वेस्ट बंगाल के ऊपर एक और साइक्लोनिक सरकुलेशन बन रहा है

मध्यप्रदेश में 24 घंटे में कैसा रहा मानसून ( Madhya Pradesh Weather News )

मध्य प्रदेश के करीब 28 जिलों में तेज बारिश होने की वजह से छिंदवाड़ा में दूधी नदी के उफान से ग्रामीण क्षेत्रों में रास्ते बंद हो गए नर्मदा पुरम के तवा डैम मे 24 घंटे में 7 फीट पानी बड़ा है  बरगी बांध में फिलहाल गेट नहीं खोले जाने का संकेत जारी है अब पानी का जल स्तर ज्यादा होने पर निर्णय लिया जाएगा उज्जैन और गुना में कम मात्रा में पानी बताया जा रहा लगभग 1 इंच पानी गिरा सिवनी  और भोपाल में आधा इंच पानी गिरा रायसेन, पचमढ़ी ,जबलपुर, खजुराहो, शिवपुरी, मंडला ,सागर ,इंदौर, रतलाम, मलाजखंड, छिंदवाड़ा बैतूल और धार में भी काफी बारिश हुई

यह भी पढ़िये……खुशखबरी इस तारीख को आयेगी किसान सम्मान निधि की 14 क़िस्त देखे

एमपी के पश्चिम हिस्से में 22% बारिश ज्यादा  (Madhya Pradesh Weather News )

imd वैज्ञानिको के अनुसार प्रदेश में 1 जून से अभी  तक 26% बारिश ज्यादा हो चुकी है पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 10% अधिक ज्यादा बारिश हुई है वही पश्चिम मध्य प्रदेश में औसत से 22% से अधिक बारिश हो चुकी है सिवनी में सबसे अधिक मात्रा में 23 इंच के करीब बारिश हुई है खरगोन में सबसे कम मात्रा में 6 इंच बारिश के संकेत दिए गए हैं

अगले 24 घंटे मध्यप्रदेश में कैसे रहेंगे मौसम ( Weather Alert )

  • अति भारी बारिश-आगरा मालवा में अति भारी बारिश हो सकती है 24 घंटे के अंदर 8 इंच तक पानी गिरने के अनुमान
  • भारी बारिश और वज्रपात-रायसेन ,सीहोर ,नर्मदा पुरम ,उज्जैन ,सिवनी ,और बालाघाट यहां पर 24 घंटे के अंदर 4 इंच तक बारिश हो सकती है
  • भारी बारिश- बैतूल ,बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी ,अलीराजपुर ,झाबुआ, धार ,रतलाम, देवास ,शाजापुर, मंदसौर ,नीमच, गुना, अशोकनगर, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा ,मंडला ,दमोह और सागर ढाई  से साडे 4 इंच तक पानी गिरने की संभावना
  • हल्की बारिश- भोपाल ,विदिशा, राजगढ़, हरदा ,खंडवा, इंदौर, शिवपुरी, ग्वालियर ,दतिया, भिंड ,मुरैना, शिवपुर कला ,सिंगरौली,सीधी ,रीवा ,सतना ,अनूपपुर ,शहडोल ,उमरिया कटनी, पन्ना छतरपुर ,टीकमगढ़ और निवाड़ी

यह भी पढ़िये……प्रदेश के लोगों का बिजली बिल होगा माफ और साथ में फ्री कनेक्शन मध्य प्रदेश सरकार ने किया बड़ा ऐलान

मध्यप्रदेश के  5 बड़े शहरों में मौसम की जानकारी  ( Weather Update  )

  • भोपाल – में कम बारिश होने की संकेत जिले के कुछ जगह पर तेज बारिश भी हो सकती है
  • इंदौर– इंदौर क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी का दौर मौसम विभाग के मुताबिक तेज बारिश के अनुमान नहीं है
  • ग्वालियर– यहां भी हल्की बारिश हो सकती  है संभाग में तेज बारिश के अलर्ट जारी किये है
  • जबलपुर– जबलपुर में तेज बारिश होने के अलर्ट जारी किए है संभाग में तेज बारिश होगी
  • उज्जैन- भारी अधिक वर्षा के अलर्ट जारी किए हैं इस दौरान बिजली का गिरना भी बताया जा रहा है

मध्यप्रदेश के  शहरों में मौसम की जानकारी  ( Today Weather News )

उज्जैन में 4 इंच से ज्यादा पानी गिरा- ,गुना -1,92,भोपाल सिटी- 1,77,मंडला- 1,62,खंडवा – 1,37,भोपाल-1,29,सिवनी -0,73,नर्मदा पुरम-0,73,खरगोन-0,71,इंदौर-0,68,बैतूल-0,65,छिंदवाड़ा-0,49,रायसेन-0,44,पचमढ़ी-0,39,ग्वालियर- 0,35,मलाजखंड-0,35,सागर-0,31,रतलाम- 0,23,उमरिया-0,20,धार-0,20,जबलपुर-0,16,शिवपुरी-0,15,खजुराहो-0,11,नरसिंहपुर-0,07,नौगांव-0,03

यह भी पढ़िये……मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र भर्ती जल्द करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मिलेगा हर महीने ₹8000 का वेतन

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now