Monsoon Update: प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जानिए आपके शहर के मौसम का हाल

मध्यप्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट प्रदेश ( Madhya Pradesh Monsoon Update 2023 ) में अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम प्रदेश में कहां सबसे ज्यादा बारिश और कहां सबसे कम बारिश होगी

मध्य प्रदेश जिले में मानसून का दौर बढ़ता ही जा रहा है यहां पर तेज झमाझम बारिश के साथ मौसम में तेज बदलाव होते देखने को मिला अगले 24 घंटे से ही पूर्वी हिस्से में एक्टिव हुए सिस्टम से अगले 24 घंटे के अंदर रीवा पन्ना समेत 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी लगातार हो रही

(Weather New Update ) बारिश के चलते मां नर्मदा में भी एक अलग ही रौद्र रूप देखने को मिल रहा है आवागमन के मार्ग में भी रुकावट हो रही है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है सूचना मिलने के फल स्वरुप बरगी बांध के भी 15 गेट खोले जाने की संभावना जारी की गई है वर्तमान में बांध का लेवल 420 m. हो गया है

ऐसे ही भोपाल ,इंदौर ,ग्वालियर ,जबलपु,र उज्जैन सहित प्रदेश के बाकी जिलों में भी बारिश हल्की होने के साथ-साथ तेज होने की संभावना भी जारी की है

सीनियर मौसम वैज्ञानिक ( IMD ) के मुताबिक ट्रफ लाइन और कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण पूर्वी मध्य प्रदेश में 5 अगस्त तक तेज बारिश होने का अनुमान बताया जा रहा है पश्चिम हिस्से में हल्की बारिश या मौसम साफ रहेगा भोपाल छिंदवाड़ा में सुबह से लगातार बारिश  बूंदाबांदी होने के साथ तेज हो रही है

मध्य प्रदेश जिले में 24 घंटे में कैसा रहा मानसून (Madhya Pradesh Monsoon Update 2023)

 मौसम विभाग ( IMD ) की जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि मंडला में बुधवार के दिन लगातार 9 घंटे बारिश होने की वजह से पानी की मात्रा 9 इंच रही यानी कि सबसे अधिक बारिश यहां देखने को मिली नर्मदा पुरम में पोन इंच  तथा मलाजखंड में 1 इंच बारिश हुई रतलाम जबलपुर रीवा सागर सतना और सीधी में आधा इंच पानी गिरा भोपाल पचमढ़ी बैतूल धार गुना ग्वालियर उज्जैन छिंदवाड़ा दमोह खजुराहो नौगांव सागर उमरिया में भी हल्की बारिश होने का संकेत जारी

अभी तक मध्य प्रदेश में 2% बारिश ज्यादा ( Monsoon Update 2023 )

मध्य प्रदेश की स्थिति बारिश को लेकर कुछ ज्यादा ही रही 1 जून से लेकर अब तक 2% ज्यादा बारिश हुई हाल ही में कहे तो मध्य प्रदेश जिले में बारिश को लेकर  गंभीर स्थिति बनी हुई है इनमें प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में 7% तक कम   बारिश दर्ज की गई है जबकि पश्चिमी हिस्से में 10% तक ज्यादा बारिश दर्ज की गई है

मंगलवार बुधवार को पूर्वी क्षेत्र में हुई बारिश से आंकड़े में 3% का सुधार हुआ है इससे पहले पूर्वी हिस्से में 10% तक का   कम बारिश का अनुमान जारी किया है एक तरफ पश्चिमी हिस्से में बारिश ना होने की वजह से पश्चिमी हिस्से में आंकड़े की स्थिति घट रही है

मध्य प्रदेश मानसून अपडेट 2023 ( Monsoon Update )

नरसिंहपुर में सबसे ज्यादा बारिश (Monsoon Update 2023 ) जानकारी के मुताबिक नरसिंहपुर जिले में सबसे अधिक बारिश रही हर तरफ बाढ़ का माहौल दिख रहा है बारिश के आंकड़ों ने सिवनी जिले को पीछे छोड़ दिया है भारी अधिक वर्षा होने की वजह से नदी तालाब लबालब भरे हुए वाहनों को भी आने जाने में समस्या हो रही है  नरसिंहपुर जिले में अब तक 699 मिलीमीटर यानी की करीब 28 इंच बारिश हो चुकी है

यह भी पढ़िये………मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना जानिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता, आवेदन सहित सम्पूर्ण जानकारी

सिवनी जिले में 697 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है इंदौर छिंदवाड़ा हरदा नर्मदा पुरम रायसेन रतलाम और सीहोर में 24 इंच या इससे ज्यादा बारिश हो चुकी है बैतूल, बुरहानपुर, देवास, शाजापुर ,उज्जैन, शिवपुरी ,अनूपपुर ,बालाघाट ,डिंडोरी ,जबलपुर ,मंडला, सागर और शहडोल में 20 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है भोपाल ,कटनी, उमरिया, आगर ,मालवा ,अलीराजपुर ,भिंड ,धार ,गुना ,झाबुआ ,नीमच ,राजगढ़ ,शिवपुर, कला और शिवपुरी मे बारिश का आंकड़ा 16 इंच से कहीं ज्यादा है

मौसम का नया अपडेट ( Weather New Update )

प्रदेश के किन जिलों में कम बारिश किन जिलों में ज्यादा बारिश और कौन-कौन से जिलों में हल्की बारिश होगी  किन जिलों में कम बारिश- ग्वालियर सतना अशोक नगर और दतिया में 10 इंच से , कम बारिश हुई इन 12 जिलों में तेज बारिश सिंगरौली, सीधी, रीवा ,सतना ,अनूपपुर ,शहडोल ,उमरिया ,डिंडोरी, सिवनी, मंडला ,बालाघाट, पन्ना

40 जिलों में हल्की बारिश– भोपाल ,विदिशा ,रायसेन ,सीहोर ,राजगढ़ ,नर्मदा पुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर ,खंडवा ,खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर ,झाबुआ ,धार ,इंदौर ,रतलाम उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मालवा ,मंदसौर ,नीमच ,गुना ,अशोकनगर ,शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना ,श्योपुर ,कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर ,छिंदवाड़ा ,दमोह, सागर , छतरपुर, टीकमगढ़ ,और निवाड़ी

मध्य प्रदेश के 5 बड़े शहरों में मौसम का हाल इस प्रकार (Madhya Pradesh Monsoon Update 2023)

  • भोपाल- यहां पर रिमझिम बारिश का दौर जारी रहेगा बैरसिया कोलार बैरागढ़ सहित अन्य इलाकों में तेज बारिश भी हो सकती है
  • इंदौर- तेज बारिश का अलर्ट नहीं है हल्की बारिश होने की संभावना
  • ग्वालियर- यहां पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है संभाग में भी तेज बारिश होने का अलर्ट नहीं है
  • जबलपुर- जबलपुर शहर में तेज बारिश होने का अलर्ट नहीं है
  • लेकिन मौसम की एक्टिविटी जारी रहेगी इसके चलते कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है
  • उज्जैन- यहां पर हल्की बारिश हो सकती है जिले के महिदपुर नागदा बड़नगर तराना में भी हल्की बारिश होने का अनुमान है

यह भी पढ़िये………लाडली बहना योजना में बिना ट्रैक्टर वाली महिलाओं मिलेंगे तीसरी किस्त के ₹3000

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now