स्टील के गिलास में क्यों नहीं पीते शराब जान ले इसके बारे में क्या होता है

WhatsApp Channel Join Now

स्टील के गिलास (Liquor in Steel Glass ) में शराब पीना अच्छा क्यों नहीं समझते हैं क्या यह सेहत के नजरिए से सही नहीं है तो चलिए जानते हैं क्या है इसकी सच्चाई

Alcohol in Steel Glass : अक्सर आपने यह देखा होगा कि अधिकतर लोग कांच के ही गिलास में शराब पीते हैं और इसके अलावा जो शराब  बनाने वाली कंपनियां होती हैं वह भी कांच के ही गिलास में शराब देती हैं और  अब सवाल यह है उठता है कि लोग स्टील के गिलास में शराब क्यों नहीं पीते हैं

Telegram Group Join Now

अक्सर सभी लोग हर चीज को स्टील की गिलास (Alcohol in Steel Glass) में ही पीते हैं परंतु यदि शराब की बात आती है तो शराब को सिर्फ कांच के ही क्लास में क्यों पिया जाता है स्टील के गिलास में क्यों नहीं पिया जाता

आपने हमेशा यह देखा होगा कि सभी जगह शराब को सिर्फ कांच के ही गिलास में परोसा जाता है परंतु यदि देखा जाए तो जो लोग शराब पीने के शौकीन होते हैं उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है कि गिलास किस चीज का बना हुआ है और वह किस चीज में शराब पी रहे हैं कांच का बना है या स्टील का बना है परंतु आपने अधिकतर यही देखा होगा

लोग सिर्फ कांच के ही चमचमाती हुई गिलास से लेकर प्लास्टिक और मिट्टी के कुलड़ तक में शराब का आनंद उठाते आपने अधिकतर देखा होगा परंतु यदि आज के इस दौर में कोई भी इंसान स्टील के गिलास में शराब पीता है तो  शराब पीना डाउन मार्केट जैसे माना जाता है

परंतु इसके पीछे क्या कारण हो सकता है अधिकतर लोग स्टील के गिलास में शराब क्यों नहीं पीते हैं और उसको स्टील के गिलास में शराब पीना अच्छा क्यों नहीं समझते हैं क्या यह सेहत के नजरिए से सही नहीं है तो चलिए जानते हैं क्या है इसकी सच्चाई

स्टील के गिलास में शराब पीने से सेहत पर क्या असर (What happens if we drink alcohol in steel glass?)

यदि मान जाए तो स्टील के गिलास में शराब (Liquor in Steel Glass ) पीने से सेहत पर कोई असर नहीं पड़ता है बल्कि शराब बनाने की पूरी प्रक्रिया में जो उपकरण इस्तेमाल किए जाते हैं वह सिर्फ स्टेनलेस स्टील से बने होते हैं बल्कि इस बात का भी सबूत भी अभी तक नहीं मिला है कि स्टील के गिलास में शराब डालने से उसका केमिकल नेचर या फ्लेवर पर कोई असर नहीं होता है

यदि माना जाए तो स्टील के गिलास (Liquor in Steel Glass ) में शराब पीना बिलकुल सेफ होता है आज के इस दौर में बाजार में बहुत से स्टाइलिश बीयर मग भी आ गए हैं और वह मग भी स्टेनलेस स्टील के बने होते हैं और इसके अलावा कॉकटेल्स बनाने के शेक और दूसरे मिक्सिंग उपकरण भी स्टेनलेस स्टील से बनाए जाते हैं

स्टील ग्लास से क्या है नुकसान (Can we drink alcohol in copper glass?)

जानकारों के मुताबिक यह बताया जाता है कि शराब पीने के एहसास को बेहतर बनाता है और पूरी शिद्दत से महसूस कर पाना और खाने पीने के बाद के एहसास को सबसे बड़ी ताकत देता है हमारी आंखें बाकी शराब की महक उसका स्वाद उसका स्पर्श आदि महसूस करने के लिए हमारे दूसरी ज्ञान इंद्रियां सहायता करती हैं और वही कान का उपयोग तब होता है

जब हम पैमाने परोसते हैं और इसकी खनक कानों तक पहुंच जाती है और इसकी खनक कानों तक पहुंचती है तो ऐसे में स्टील के गिलास का सबसे बड़ा नुकसान यही होता है क्योंकि स्टील के गिलास (Liquor in Steel Glass ) में जब शराब पीते हैं तो शराब दिखाई नहीं देती है क्योंकि जो लोग शराब पीते हैं वह लोग पहले आंखों से शराब को देखते हैं और शराब को देखने का मनोवैज्ञानिक असर बहुत बड़ा होता है जिसका संबंध सीधा उसके स्वाद  से भी होता है

और स्टील का गिलास इसी एहसास को बहुत सीमित कर देता है और यह एहसास वैसा ही होता है जैसे आंखों पर पट्टी बांधकर आप कोई स्वादिष्ट चीज खा रहे हैं और वही स्टेनलेस स्टील के गिलास में धातु की खुशबू भी आ जाती है जिससे कि शराब के एहसास में बाधा बन सकती है और वहीं यदि कांच के गिलास की बात करें तो कांच के गिलास में कोई खुशबू नहीं होती है इसलिए यह नुकसान भी नहीं होता है

स्टाइल का भी मामला (Liquor in Steel Glass )

हमारे देश में ज्यादातर लोग शराब पीने से पहले शराब में सोडा जूस कोल्ड ड्रिंक आदि मिलाकर पीने के आदी होते हैं और कांच के गिलास में एक सुविधा यह होती है कि जो लोग शराब पीते हैं पीने वाले को डाली गई शराब और उसमें दूसरे तरल की मात्रा मिलते हैं तो वह साफ-साफ दिखाई देती है और वही शराब बेचने वाली कंपनियों ने भी इसकी मार्केटिंग कुछ अनेक तरह की है की शराब पीने का तरीका भी बहुत अहम हो गया है

Liquor in Steel Glass

और वही विज्ञापनों में खूबसूरत गिलासों में महंगी शराब पीना इतना फैशनेबल कर दिया है की  स्टील के गिलास में यदि कोई शराब पीता है तो वह एहसास कमतर करते हुए लगता है और पहले पर्दे पर किसी रहीश किरदार को स्टील के गिलास में शराब पीते शायद आपने कभी देखा होगा हमेशा से ही कांच के ही गिलास में शराब पीना एक स्टाइल लुक माना जाता है

बीयर की बोतल एक जैसी ही क्यों होती है (Liquor in Steel Glass )

आपने देखा होगा की बीयर की सभी बोतलों में एक चीज कॉमन होती है और वह है सेप और कलर क्या आप जानते हैं कि हर बीयर की बोतल ऊपर से पतली क्यों होती है वैसे तो बीयर की बोतल दूसरे डिजाइन में भी आ सकती है परंतु अधिकतर बीयर की बोतल लॉन्ग शॉप में ही आपको मिलेगी और बीयर की बोतल नीचे से थोड़ी चौड़ी और ऊपर से पाइप की सेप की तरह होती है

इस प्रकार की डिजाइन को नॉर्थ अमेरिका लॉन्ग नेक डिजाइन वाला कहां जाता है और अब यह इंडस्ट्री स्टैंडर्ड बोतल मानी जाती है और अधिकतर इसी का इस्तेमाल होता है और इसलिए इस। बीयर की बोतल को स्टैंडर्ड लॉन्ग नेक बोतल भी कहा जाता है।

यह है तीन कारण (Liquor in Steel Glass )

बीयर की बोतल की इस डिजाइन के पीछे के तीन कारण है उसमें से पहले वह है कि जब कोई बोतल से बीयर पीता है तो उसको पकड़ने में आसानी से होल्ड कर सकता है और साथ ही यह भी कहा जाता है कि इससे शरीर और बीयर के बीच ट्रांसफर होने वाली गर्मी को भी कम कर देती हैं इसी वजह से बीयर ज्यादा देर तक ठंडी रहती है वहीं इसके अलावा बहुत से लोग इसे लागत से जोड़कर भी देखते हैं उसे बनाने का खर्च भी काम होता है

यह भी पढिये……….Liqour News : शराब पीने के शौकीन लोग जान ले कितनी रिस्की हें रम,व्हिस्की या बीयर कौन सी शराब है सबसे खतरनाक

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

WhatsApp Group Join Now