LIC की ये शानदार स्कीम में मात्र 1800 रुपये हर मंथ जमा करने पर मिलेंगे लाख रिटर्न जानिए

LIC का आधारशिला प्लान सिक्योरिटी और सेविंग्स दोनों प्राप्त भी किये जाये है।

आप को बता दे की अब LIC हमारे देश के हर वर्ग के लोगों के लिए एलआईसी पॉलिसी एक धांसू स्कीम लेकर आती रहती है। जो अक्सर महिलाएं इंश्योरेंस पॉलिसी लेने में बहुत पीछे रहती हैं। ऐसे में LIC ने महिलाओं के ध्यान में रखते हुए एक खास बीमा पॉलिसी पेश करने जा रही है। एलआईसी  की ये शानदार स्कीम में मात्र 1800 रुपये हर मंथ जमा करने पर मिलेंगे लाख रिटर्न जानिए।

सब की नींद चुराने आ गया Vivo का 5g phone,बढ़िया कैमरा कॉलिटी और धाकड़  बैटरी के साथ

अब ये एलआईसी पॉलिसी का पूरा नाम एलआईसी आधारशिला पॉलिसी (LIC Aadharshila Policy) जो सभी महिलाएं जिनका उम्र 8 से 55 साल के बीच होनी अनिवार्य है। अब ये योजना का फायदा प्राप्त करने की पात्र भी हो सकती है।

 

जानिए क्या LIC स्कीम

बता दे की अब ये एलआईसीकी ये स्कीम के और आप तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर निवेश भी कर सकेंगे। अब ये स्कीम के और से आप कम से कम 10 वर्ष और अधिक से अधिक 20 वर्ष के लिए निवेश कर सकते हैं।

कैसे मिलेगा LIC फायदा

मान लें कि आप 30 वर्ष में योजना को चालू कर सकते है।और हर दिन 58 रुपये की बचत भी कर सकेंगे। अगर आप भी एक वर्ष में एलआईसी आधार शिला योजना में 21,918 रुपये जमा करेंगे। जिससे आप 20 वर्षों के दौरान 4,29,392 रुपये का निवेश भी कर सकेंगे। परिपक्वता पर 7,94,000 रुपये का रिटर्न भी दिया जायेगा।

 

 ले सकता है इसका फायदा

एलआईसी का आधारशिला प्लान सिक्योरिटी और सेविंग्स दोनों प्राप्त भी किये जाये है। जिसका फायदा केवल वही महिलाएं उठा सकती जिनके आधार कार्ड बने हुए है। अब ये एलआईसी  का ये प्लान पॉलिसीधारक और उसकी मृत्यु के बाद परिवार को फाइनेंशियल की सहायता भी करता है। एलआईसी की ये शानदार स्कीम में मात्र 1800 रुपये हर मंथ जमा करने पर मिलेंगे लाख रिटर्न जानिए।

आधारशिला LIC स्कीम की जानकारी 

मिनिमम सम एश्योर्ड- 75,000 रुपये।

मैक्सिमम सम एश्योर्ड- 3,00,000 रुपये।

पॉलिसी टर्म- 10 से लेकर 20 वर्ष तक।

प्रीमियम जमा करने की अवधि-10 से 20 वर्ष तक।

मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र-70 वर्ष ।

 

हमारे Whatsapp Channel को Follow करने के लिए किलिक करे https://whatsapp.com/channel/0029VaJqYigFCCoYJXXX311l

 

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment