मध्य प्रदेश खाद की किल्लत,यूरिया खाद को लेकर मची लूट,सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

 मध्य प्रदेश के राजगढ़ में  khaad kee killat के चले खाद का ट्रक पलटने के बाद  बोरियो को लूट ने मची होड़

पूरे मध्यप्रदेश में इस समय किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद  ना मिलने के चलते किसानो को खाद को लेकर बड़ी किल्लत हो रही है khaad kee killat के चलते कहीं किसान सुबह से लेकर शाम तक खाद लेने के लिए इंतजार कर रहा है तो कहीं किसान खाद से भरे ट्रकों को लूट में से खाद लूट कर ले जाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं

मध्य प्रदेशके राजगढ़ जिले के, सोमवार शाम को जीरापुर के पास खाद से भरा ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने से उसमें भरी यूरिया की बोरियां खेत में बिखर गईं। खाद देख आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। कई लोगों ने ट्रक से यूरिया की बोरियां उटाकर खेतों में दौड़ने लगा दी। ट्रक के पलटने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खाद लूटकर ले जाने वालों को वहां से भगाया। विपणन संघ के अफसरों को बुलाकर खाद सौंप दिया। ट्रक से यूरिया की बोरियां लूटने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौक पर पहंचे।

ट्रक से किसानों ने यूरिया लूट लिया

ट्रक पलटने के बाद खाद की बोरियां खेत में गिर गईं। khaad kee killat जिसे वहां आसपास के किसानों ने लूट लिया। लूट की होड़ में लगे किसान बोरियां लेकर खेतों में भाग निकले, जिससे कई किसान खेतों में गिर भी गए, लेकिन लूट चलती रही। घटना के दौरान लूटपाट की स्थिति देखकर ड्राइवर मोके से फरार हो गया। सूचना के बाद एसडीओपी आनंद राय, जीरापुर थाना प्रभारी मुकेश गोड़, माचलपुर थाना प्रभारी जितेंद्र अजनारे मोके पर पहुंचे। जिन्होंने खाद लूट रहे किसानों को भगाया और विपणन संघ के अधिकारी को बुलाया।

नरसिंहपुर जिले में  भी  किसानों को यूरिया पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है यूरिया विक्रय केंद्रों में टोकन बने किसानों के लिए मुसीबत

नरसिंहपुर जिले में  भी  किसानों को यूरिया पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है khaad kee killat के चलते प्रशासन द्वारा टोकन प्रणाली लागू की गई है जो किसानों के लिए मुश्किलों को और बढ़ा रही हैं  सुबह से लेकर शाम तक किसानों को लंबी कतारों में अपने टोकन के नंबर के आने का इंतजार करना पड़ता है जिससे किसानों की खेती भी प्रभावित हो रही है

khaad kee killat में किसानों का कहना है कि इस समय बोनी का सीजन है और खरीफ की फसल के लिए उन्हें डीएपी और यूरिया की आवश्यकता है लेकिन खरीदी केंद्रों में लंबी-लंबी कतारों के बाद भी उन्हें बमुश्किल यूरिया की उपलब्धता हो पा रही है यहां तक कि कई बार तो उन्हें दूसरे दिन आने का कहकर टरका दिया जाता है इस प्रणाली के तहत पहले सौ टोकन वितरित किए जाते हैं और यूरिया ओर100 टोकन वितरण होने के बाद जब किसानों को खाद मिल जाएगा उसके बाद आगे और टोकन वितरण किये जाते

khaad kee killat किसान सुबह से ही लंबी लंबी लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहा ,सुबह से बगैर कुछ खाये पिये लाइन में लगा है

khaad kee killat से किसानों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहे है तेज धूप खाने को कुछ नही पानी तक कि व्यवस्था नही है  कृषि प्रधान देश मे इस समय किसान खाद बीज के लिये बेजा परेशान हो रहा है बोनी के समय खाद के लिए लाइन लगाकर खड़े अपने बारी का इंतजार कर रहे है 100 टोकन बांटे गए आगे देखते है

 और टोकन मिलते है कि नही किसानों की समस्या कम होती नजर नही आ रही फिंगर मशीन में किसानों के फिंगर नही आते तो किसान भारी परेसान होता क्या करे किसान किसानों की समस्या के बारे में अधिकारी से पूंछा तो उन्होंने भी कहा की समस्या तो है khaad kee killat पर क्या करे उन्होंने कहा कि कल तक यूरिया तो खत्म हो जाएगा लेकिन DAP बांटेंगे एक एकड़ पर दो बोरी यूरिया ओर DAP एक बोरी दे रहे है

राजगढ़ में  बोरियो को लूट ने मची होड़

यह भी पढिये-…….मध्यप्रदेश में 38 डिप्टी कलेक्टरों के तबादले देखे सूची

यह भी पढिये-……mppeb: 305 आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी पदों के लिए notification जारी,जाने वेतन और आवेदन कैसे करें

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment