जुआ सट्टा जोरों पर गांव में 20 से 30 हजार में होता है ठेका नहीं आएगी पुलिस

करेली थाना क्षेत्र में सट्टा जोरों पर करेली थाना (Kareli Thana) प्रभारी को नहीं है इसकी भनक

नरसिंहपुर जिले में सभी जगह सट्टा चोरी-छिपे चल रहा है मगर कुछ जगह ऐसी है जहां पर खुलेआम पुलिस कर्मचारियों की मिलीभगत से बेधड़क सट्टा चल रहा है हम बात कर रहे हैं करेली थाना क्षेत्र की जहां पर नए थाना प्रभारी  आशीष धुर्वे को इस बात की जानकारी ही नहीं है कि उनके क्षेत्र में जमकर सट्टा चल रहा है यह सब हो रहा है

 उनके मार्फत नीचे काम करने वालों की वजह से जी हां करेली थाना (Kareli Thana)  क्षेत्र के कुछ पुलिस कर्मचारी बेधड़क सट्टा खिलवानी को लेकर संरक्षण दिए हुए हैं इसी के चलते करेली शहर और उसके आसपास के गांव में बेधड़क बगैर किसी खुद के सट्टा चल रहा है करेली शहर की बात करें तो करेली के सिंधी कॉलोनी इमलिया रोड काली मंदिर रेलवे फाटक के पास और करेली बस्ती में जमकर सट्टा खिलाया जा रहा है

 इस पूरे खेल में करेली थाना (Kareli Thana) के कुछ कर्मचारी इन सट्टा खिलाने वालों को संरक्षण दिए हुए हैं तो कहीं पर सट्टे में पाटनर भी बने हुए हैं इसके अलावा करेली से बरमान रोड पर होटल और ढाबों में भी सट्टे को खिलाया जा रहा है होटल और ढाबा मालिक सट्टा खिलाना अपना पुश्तैनी काम समझ रहे हैं गौरतलब है कि इस पूरे मामले में नए थाना प्रभारी आशीष कुमार धुर्वे को बात की जानकारी नहीं है जानकारी इसलिए नहीं है कि उनके कर्मचारी के संरक्षण में यह पूरा खेल चल रहा है

गांव में सट्टा खिलाने के लिए होता है महीने का ठेका

गुप्तचारों से मिली जानकारी के अनुसार करेली थाना क्षेत्र के आसपास के गांव में अगर आपको सट्टा खिलाना है तो गांव की आबादी के अनुसार सट्टा खिलाने का ठेका निर्धारित किया जाता है जानकारी के अनुसार 20 से 30 हजार रुपए महीने मैं यह ठेका होता है जिसमें यह तय किया जाता है

कि निश्चिंत होकर सट्टा खिलाएं कोई आपको कुछ नहीं बोलेगा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ( Kareli Thana )करेली इमलिया में सट्टा खिलाने के लिए आपको 30 हजार रुपए महीना करेली थाने (Kareli Thana) के कर्मचारियों को देना होगा वही करेली इमलिया से लगे जोहरिया मैं आपको सट्टा खिलाने के लिए 20 हजार रुपए महीने करेली थाना (Kareli Thana) के कर्मचारियों को देना होगा वही लंबे समय से चल रहे इस सट्टे में कुछ राजनीतिक संरक्षण भी मिला हुआ है खैर जो भी हो काम तो गैरकानूनी ही है

नवागत थाना प्रभारी को नहीं है जानकारी

करेली थाना ( Kareli Thana) क्षेत्र में हाल ही में नवागत थाना प्रभारी आशीष धुर्वे को थाने का प्रभारी बनाया गया है थाना प्रभारी अभी अपने क्षेत्र को समझने में लगे हुए हैं  जिसके चलते उनके थाना क्षेत्र ( Kareli Thana ) में क्या चल रहा है अभी उनको इस बात की जानकारी नहीं है इसी का फायदा उन के मार्फत नीचे काम करने वाले पुलिसकर्मी उठा रहे हैं और बेधड़क सट्टा खिलाने का संरक्षण दिए हुए हैं

लंबे समय से जमे हुए हैं थाना क्षेत्रों में पुलिसकर्मी

नरसिंहपुर जिला ही एक ऐसा जिला है जहां पर किसी थाने में एक बार आपकी पोस्टिंग हो जाए तो उसे आप अपनी जागीर समझने लगते हैं और वहीं पर जम जाते हैं उस थाना क्षेत्र से आप को हटाने की कोई हिमाकत नहीं कर पाता करेली थाना क्षेत्र में भी लंबे समय से कुछ आरक्षक कई वर्षों से डटे हुए हैं उनकी ओर क्षेत्र में अच्छी जान पहचान और पकड़ भी हो गई है जिसके चलते वह इस प्रकार के गैरकानूनी कामों को संरक्षण दिए हुए हैं करेली थाना (Kareli Thana) क्षेत्र में भी लंबे समय से कुछ कर्मचारी बने हुए

 अभी तक नहीं पकड़ पाए आईपीएल खिलाने वाले सटोरियों को

मध्य प्रदेश का नरसिंहपुर एक ऐसा इकलौता जिला है जहां पर लंबे समय से आईपीएल का सट्टा चल रहा है और प्रतिदिन आईपीएल के सट्टा खेलने और खिलाने वाले लाखों रुपए के दाव लगा रहे हैं ( Kareli Thana )नरसिंहपुर गोटेगांव करेली और गाडरवारा क्षेत्रों में जमकर आईपीएल सट्टा खिलाने वाले लाखों रुपए के दाव लगा रहे हैं

यह भी पढिये ……लाडली बहना योजना की पहली किस्त सूची कैसे देखें

 मगर आज दिनांक तक नरसिंहपुर पुलिस द्वारा एक भी आईपीएल सट्टा खिलाने वालों पर कार्यवाही नहीं हो पाई है कारण सिर्फ वही है कि लंबे समय से थानों में जमीन कर्मचारी कार्यवाही की सूचना दे देते हैं

पुलिस अधीक्षक को करने चाहिए उनके स्थानांतरण

  नरसिंहपुर जिले में कुछ समय पहले ही अमित कुमार को नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है पुलिस अधीक्षक की अभी तक की कार्यप्रणाली को जिले के लोग काफी सराहा रहे हैं मगर जिले के थाना क्षेत्रों में लंबे समय से जमीन कर्मचारियों को स्थानांतरण की चर्चाएं भी जोरों पर हैं नए पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों पर तो उनकी कमांड है मगर थाना प्रभारी के नीचे काम करने वाले कर्मचारियों पर ध्यान नहीं देते हैं

 इसी वजह से कुछ कर्मचारी ऐसे हैं जो कई सालों से एक ही जगह पर एक ही थाने में जमे हुए हैं और गलत काम करने वालों का संरक्षण दिए हुए हैं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने नरसिंहपुर जिले के पत्रकारों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहा था कि जल्द ही वह कार्यवाही करेंगे

यह भी पढिये ……तेज आवाज वाले साइलेंसर पर नरसिंहपुर पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही

जिसमें लंबे समय से थानों ( Kareli Thana ) में जमे कर्मचारियों के स्थानांतरण किए जाएंगे अब देखना यह होगा कि पुलिस अधीक्षक चुनाव से पहले कब अपने मार्फत नीचे कर्मचारियों का स्थानांतरण करते हैं अनैतिक कार्य करने वालो को संरक्षण देने वाले पुलिसकर्मियों की जानकारी जल्दी पुलिस अधीक्षक अमित कुमार दी जाएगी और से यही उम्मीद होगी कि ऐसे पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ जल्द ही कार्यवाही करें

इनका कहना

जिले में सट्टा बहुत बड़े पैमाने पर खिलाया जा रहा है।यह सब पुलिस की नाक के नीचे हो रहा है और यह मिलीभगत से ही संभव है। चिंताजनक बात यह है कि पहले सिर्फ परंपरागत सट्टा था और अब आई पी एल आने के बाद सट्टे में  युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है । आई पी एल खत्म होने के बाद पूरे जिले में युवाओं के शहर छोड़कर भागने की घटनाएं सुनने में आती है और जिन युवाओ का कर्ज उनके माता पिता या परिजन चुकाते है  पुलिस को सट्टे के विरुद्ध कड़ी  कार्यवाही करनी चाहिए 

विवेक खास कलम वरिष्ठ पत्रकार
मुझे भी जानकारी मिली है शहर में और शहर के आस-पास के गांव में जुआ और सट्टा चल रहा है करेली पुलिस को इस ओर ध्यान देनकर कार्यवाही की जनि चाहिए
भूपेंद्र ठाकुर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष करेली
जुआ और सट्टा आम हो गया है इसके साथ-साथ ऑनलाइन सट्टा की भी भरमार है प्रशासन को इसे रोकने के लिए कठोर कदम उठाने चाहिए
देवेंद्र पटेल वरिष्ठ नेता कांग्रेस
करेली थाना प्रभारी को इस बारे में अवगत करा दिया गया है जल्द ही कार्यवाही की जाएगी इसके साथ ही अगर कोई पुलिस कर्मचारी मिला हुआ है तो भी उसके ऊपर कार्यवाही की जाएगी
अमित कुमार पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर
मुझे जानकारी मिली है जल्द ही सटोरियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी
आशीष धुर्वे थाना प्रभारी करेली

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now