पुलिस अधीक्षक की नाक कटवाने पर तुली है करेली पुलिस …देखे वीडियो

WhatsApp Channel Join Now

पुलिस चोर दो का नारा….6 जनवरी को करेली के जैन मंदिर में मूर्ति चोरी को लेकर करेली थाने (Kareli pulice) में नाराजगी जताती जैन समुदाय की महिलाएं

Narsihpur pulice news : करेली के थाना परिसर में बैठी यह महिलाएं जो नारी लग रही हैं इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि नरसिंहपुर जिले की पुलिस की और नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक की ना कटवाने में लगे हुए हैं करेली थाना पुलिस (Kareli pulice) के थानेदार सहित अन्य पुलिसकर्मी

Telegram Group Join Now

करेली थाने में बैठकर नारे लगा रही है महिलाएं जैन समाज की महिलाएं हैं जो आक्रोश जाता रही हैं इनका आक्रोश भी जाहिर है दरअसल हुआ यह था कि बीते कुछ दिन पहले करेली के जैन मंदिर में मूर्तियों की चोरी हो गई थी और आज दिनांक तक करेली पुलिस चोरों का पता नहीं लगा पाई है

और जब जैन मंदिर में हुई मूर्तियां टूटी फूटी हुई खेत में मिली इससे करेली सहित नरसिंहपुर जिले के जैन समुदाय में काफी आक्रोश है और करेली पुलिस की नाकामी को लेकर महिलाओं में काफी आक्रोश देखने को मिला और वह एकत्रित होकर थाना परिसर में बैठकर जमकर नारेबाजी लगने लगी और पुलिस की नाकामी को ललकारने लगी इससे अंदाजा यह लगाया जा सकता है कि करेली थाने की पुलिस पर अपनी कर प्रणाली को लेकर सवाल उठ रहे हैं

Narsihpur pulice news आपको बता दें कि बीते 6 जनवरी को करेली के जैन मंदिर में मूर्ति चोरी का यह मामला सामने आया था जिसमें आज दिनांक तक करेली पुलिस चोरों का पता नहीं लगा सकी है बल्कि जैन मंदिर में हुई चोरी की मूर्तियां टूटी फूटी अवस्था में खेत में मिली थी जिसको नाराजगी को लेकर करेली जैन समुदाय की महिलाओं ने करेली थाना परिसर में बैठकर अपना विरोध जताया और चोरों पकाने की मांग की

इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि करेली थाने की पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं मगर एक तरफ जहां चोरों को पुलिस नहीं पकड़ पा रही है वही करेली के संरक्षण में थाना क्षेत्र में जमकर सट्टे का कारोबार करेली पुलिस और उनके कर्मचारियों की मिली भगत से जमकर फल फूल रहा है

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

WhatsApp Group Join Now