रील्स बनाना पड़ा महंगा! पूल से नर्मदा मे लगाई छलांग,दो युवकों के शव बरामद

रील बनाने की चाहत ने (Jabalpur News) दो युवकों की जान ले ली दोनों युवकों का शव हुआ बरामद

Jabalpur News रील्स बनाना पड़ा महंगा! पूल से नर्मदा मे लगाई छलांग,दो युवकों के शव बरामद आपको इसकी जानकारी एक लिए बता देते है की यह रील बनाने की चाहत ने दो युवकों की ले ली जान जी हा यह युवक तिलवारा के छोटे पुल से नर्मदा में छलांग लगाने का वीडियो बनाने गए थे।

जिसमे मोबाइल चालू कर के यह युवक नर्मदा में छलांग लगा दी जिसके बाद मे यह गहरे पानी में खो गए और उनको दो घंटे तक की तलाश के बाद मे दोनों युवकों का शव निकाला गया।

जी हा यह घटना के बाद मे एक युवक का छोटे पुल से छलांग लगाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है,जिसके बाद मे यह पुलिस ने शवों का पीएम कराने के बाद मे शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

यह भी पढे;-कीमत मात्र 5 लाख मारुति की नई कार 27 KMP दमदार माइलेज कीमत मात्र 5 लाख जानिये इसके फीचर्स  

यह तिलवारा थाना प्रभारी (Jabalpur News)बृजेश मिश्रा ने यह बताया कि शांति नगर के परसवाड़ा निवासी उमेश गोस्वामी का बेटा जो की अनुराग गिरी गोस्वामी इसकी आयु (20) की बताई जा रही है और लाल बाबा धनवंतरी नगर निवासी प्रमोद चक्रवर्ती का बेटा नीरज चक्रवर्ती यह भी 20 साल का ही था जो की शांति नगर निवासी यश गोस्वामी दोस्त थे। Jabalpur News यह तीनों दोस्त रविवार की दोपहर 12 बजे के लगभग मे नर्मदा के तिलवाराघाट पर पहुंचे थे, और वह नर्मदा पर बने इस छोटे पुल पर पहुंचे।

जहा पर नीरज ने यह मोबाइल का वीडियो को ऑन किया। और अनुराग उसके बाद मे ब्रिज के बीचों-बीच मे खड़ा हुआ और फिर उसने नर्मदा में छलांग लगा दी। जी हा जो की पानी में कुछ समय तक तो तैरा, लेकिन उसके बाद मे वह फिर डूबने लगा। और यह देखके नीरज ने यश को मोबाईल दिया और उसने भी पानी में छलांग लगा दी।

तैराकी जानते थे युवक(Jabalpur News)

यह दोनों युवक तैराकी जानते थे, और उसके बाद मे यह दोनों पानी में डूबने लगे और कुछ ही चंद मिनटों में वह नर्मदा की तेज लहरों में गुम हो गई। जिसको देख के यश ने आवाज लगाई, तो यह घाट में हड़कंप भी मच गया। और वह स्थानीय नाविक और गोताखोरों इसको देखकर पानी में उतरे। जिसकी सूचना मिलते ही तिलवारा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। और यह करीब दो घंटे के बाद दोनों की पानी में तलाश की लेकिन जब दोनों को निकाला गया, तब तक के इन दोनों की सांसे थम चुकीं थीं।

यह भी पढे;-सीधी बोल क्या चाहिए….बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री से मांगी अनोखी मांग देखे Video

छोटे पुल पर जाना प्रतिबंध (Jabalpur News)

आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह तिलवारा मार्ग पर छोटा पुल आवागमन के लिए बंद भी कर दिया है। और यह नर्मदा पर नए ब्रिज बने हुए है जहां से आवागमन भी होता है।और इसके छोटे ब्रिज पर दीवार को बना दी गई है, जिससे लोग ब्रिज पर न जा सकें। लेकिन उसके बावजूद भी लोग दीवार को किनारे से पार करके ब्रिज पर चले जाते है।

आखिरी शब्द, कोई है तो नहीं(Jabalpur News)

यह घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जोर के वायरल हुआ। और उसमे यह नजर आ रहा है कि अनुराग ने छलांग लगाने के पहले यह नीरज से पूछा कोई है, तो नहीं, जिसके बाद मे उसने इसमे छलांग लगा दी। और यह वीडियो में नीरज की भी आवाज आई, जिसमें उसने ये कहा है कि अंकू अच्छे से तैर… आराम से। और उसके बाद मे यह वीडियो बंद हो गया।

यह भी पढे;-दोगुने बराती लेकर आया दूल्हा, तो बरातियों को घेराबंदी कर दौड़ाकर लात-घूसों से पीटा

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment