Income Tax इनकम टैक्स बचाने के लिए आई धांसू स्किम जाने फटाफट खबरे

आप की जानकारी के लिए बता दे की अब अगर आप भी नौकरीपैशा हो तो टैक्स भरते तो ये खबर आपके लिए बहुत ही खास बताई जा रही है। अक्सर टैक्सपेयर्स टैक्स बचाने के लिए नए नए रूल्स भी ढूंढ़ते जा रहे है। अब उन्हें टैक्स कम देना पड़ेगा। आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे  जिससे आप अच्छा खास टैक्स भी बचा सकेंगे।अब तो केंद्र सरकार की ऐसी बहुत सी योजनाएं जो आप टैक्स फ्री रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। Income Tax इनकम टैक्स बचाने के लिए आई धांसू स्किम जाने फटाफट खबरे।

Vivo का धांसू 5G फोन होने जा रहा लॉन्च तगड़ी बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ DSLR भी पड़ेगा फीका

HRA के दौरान पा सकेंगे छूट

ये HRA है क्या जो की हाउस रेंट अलाउंस एक भत्ता भी बताया जा रहा है। जो एम्प्लायर अपने एम्प्लाइज को घर के किराये के तौर पर बताया भी जा रहा है। साथ ही सभी प्राइवेट-सरकारी कर्मचारियों को HRA को भी मिलती है। अब ये CTC का ही एक हिस्सा भी बन चुकी है। साथ ही आयकर अधिनियम धारा 10(13A) के और से HRA को भारी छूट भी दी जाएगी।

 

1 लाख के किराये पर नो-पैन कार्ड 

जैसे की आप भी सालाना 1 लाख रुपये तक किराये देते हो तो अब ये किराये की रसीद जमाकर 1 लाख रुपये तक का क्लेम भी कर सकेंगे। साथ ही अब ये सालाना किराया एक लाख से एक रुपये भी अधिक हो तो आयकर छूट के लिए मकान मालिक के पैन नंबर को देना जरुरी हो चूका है।

Vivo का धांसू 5G फोन होने जा रहा लॉन्च तगड़ी बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ DSLR भी पड़ेगा फीका

HRA calculation formula

बता दे की अब ये आपका मूल वेतन प्रति माह 40,000 रुपये का बताया जा रहा है। साथ ही आप दिल्ली के रेंट पर  जिसका मंथली किराया 15,000 रुपये बताया जा रहा है। साथ ही अब वो कंपनी आपको हर मंथ करीब 17,000 रुपये HRA भी देती है। वही HRA छूट के तौर पर मान्य होता है. उदाहरण से समझते हैं..

HRA= 17,000 रुपये 

आप की जानकारी के लिए बता दे की अब ये वास्तविक किराये के भुगतान में मूल वेतन का 10% घटाने के बाद बाकी राशि = 15,000– 4,000 रुपये = 11,000 रुपये
मूल वेतन (Basic Salary) का 50%= 20,000 रुपये
इस फॉर्मूले से एचआरए 11,000 रुपये होगा और बाकी पर टैक्स देना पड़ सकता है।

Ladli Behna Yojana List अभी-अभी जारी हुई लाडली बहना की नई लिस्ट तुरंत देखे अपना नाम

home lone के ये फॉर्मूला 

Income Tax इनकम टैक्स बचाने के लिए आई धांसू स्किम जाने फटाफट खबरे। अगर आप भी होम लोन चल रहे या फिर आयकर की धारा 80c के और से 1.5 लाख  तक के मूल भुगतान के लिए कटौती का दावा भी करते है। जिसके मुताबित आपको home lone पर चुकाये गए ब्याज पर सेक्शन 24B के और से 2 लाख तक अतिरिक्त टैक्स छूट भी दी जाएगी।

 

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment