ICICI Bank के मैनेजर ने ग्राहकों के साथ की लाखों की बड़ी धोखाधड़ी ऐसा खुला भेद

ICICI Bank की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर पर वीडियोकॉन ग्रुप को 3,250 करोड़ रुपये का भी कर्ज देने में अनियमितताएं बरतने का आरोप भी लगाया दिया था।

 

जानकारी के मुताबित अब ICICI Bank के एक ब्रांच मैनेजर पर बड़े घोटाले का आरोप लगा दिया। जिन्होंने कई वर्षो तक जमाकर्ताओं को करोड़ों रुपये का चूना भी लगाया। साथ ही अब ये घोटाला तब सामने आया जब उदयपुर के एक शख्‍स ने ब्रांच मैनेजर को ब्लैकमेल करना पूरी और से चालू कर दिया। चुप रहने के लिए उसने मैनेजर से बड़ी रकम भी वसूल कराई जा रही है। ICICI Bank के मैनेजर ने ग्राहकों के साथ की लाखों की बड़ी धोखाधड़ी ऐसा खुला भेद।

कंटाप फीचर्स के साथ मार्केट में मचाएगी हगांमा TVS की जबरदस्त बाइक

बता दे की अब ये एसपी अमित कुमार के नेतृत्व में हुई जांच में घोटाले का सच भी आपके सामने आ रहा है।ICICI Bank में घोटाले का ये पहला मामला नहीं बल्कि ऐसे बहुत से मामले भी सामने आ रहे है। 2012 में भी उसका बड़ा घोटाला सबके सामने आया था। तब से ये ICICI Bank की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर पर वीडियोकॉन ग्रुप को 3,250 करोड़ रुपये का भी कर्ज देने में अनियमितताएं बरतने का आरोप भी लगाया दिया था।

क्‍यों किया घोटाला

अब ये बैंक ब्रांच मैनेजर और उनकी टीम ग्राहकों के खातों से पैसा निकालकर अपना पूरा टारगेट पूरा करने की सहायता में जुट चुके है। उन्होंने बताया की अब ये पैसे का उपयोग नए fd चालू और बचत खाते खोलने का दिखावा भी कराया था।

बल्कि किसी को उनकी हरकतों का पता चला और उसने उन्हें ब्लैकमेल करना भी चालू कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने और भी अधिक धोखाधड़ी भी चालू करा दी थी। ब्लैकमेलर को पेमेंट करने के लिए ग्राहकों के खातों से और पैसे निकाले। ब्‍लैकमेलर उदयपुर का है। उदयपुर के शख्‍स को करीब 2.5 करोड़ रुपये का पेमेंट भी कराया था।

 

टारगेट पूरा करने का था प्रेशर

बता दे की अब शुरुआती जांच में पता चला कि अब मैनेजर और उनकी टीम पर टारगेट पूरा करने का बड़ा ही दबाव किया जा रहा है। उसी के चलते वे भी ये धोखाधड़ी के चक्‍कर में पड़े। अब वो fd पर ओवरड्राफ्ट बनाते जिससे आपका ICICI Bank के मैनेजर ने ग्राहकों के साथ की लाखों की बड़ी धोखाधड़ी का बड़ा ही खुला किया। फिर उस पैसे का उपयोग नए खाते खोलने के लिए करते थे। कुछ दिन बाद उन्हें बंद भी करवा दिया था। जिसके बाद पैसे को मूल खातों में वापस भी डाल दिया था।

हमारे Whatsapp Channel को Follow करने के लिए किलिक करे https://whatsapp.com/channel/0029VaJqYigFCCoYJXXX311l

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment