ICC T20 World Cup 2024 खेलने वाली सभी टीम में हुई फाइनल,जानिए कब से शुरू होगा T 20 World Cup 2024

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में 20 टीमें T20 सीरीज का मैच 2024 में खेलने जा रहे हैं

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए जैसे ही अफ्रीका ने रीजन से दूसरी टीम के तौर पर युगांडा ने क्वालीफाई किया है और इसके अलावा इस समय अगले साल 2024 में जब T20 वर्ल्ड कप शुरू होगा तो उसके लिए 20 टीमों का चुनाव किया गया है

वही पूरी दुनिया से क्वालीफाई करते हुए वहीं कुछ छोटी टीमों ने अपनी खास जगह बनाई है और वहीं टीम में पहले से ही क्वालीफाई कर चुकी है और इसके अलावा मेजबान होने के साथ ही वेस्ट इंडीज की जो टीम है जहां पर शामिल होंगी वहीं पर पहली बार अमेरिका की क्रिकेट टीम T20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2024) में भाग लेती नजर आएगी

तो ऐसी स्थिति में लिए जानते हैं कि अगले साल 30 जून 2024 को जो T20 वर्ल्ड कप का मैच शुरू होगा वह किन-किन देशों की 20 टीमों अपनी जगह बनाई है और उसके साथ ही T20 वर्ल्ड कप का कैसा फॉर्मेट रहेगा इसके बारे में भी जानते हैं

T20 वर्ल्ड कप 2024 (T 20 World Cup 2024 ) कि यदि बात की जाए तो यह T20 वर्ल्ड कप 2007 से हुआ है और तब से लेकर अभी तक टूर्नामेंट का यह नवा एडिशन वेस्टइंडीज और अमेरिका के मैदाने में खेला जाएगा और इसमें 20 टीमोंको पहले पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप में बांटा जाएगा फिर उसके बाद हर एक ग्रुप से टॉप ड्यूटी में सुपर 8 में अपनी जगह बनेंगे अब सुपरहिट के बाद टॉप 4 टीमों के बीच सेमीफाइनल और फिर उसके बाद 30 जून 2023 की T20 वर्ल्ड कप फाइनल का मैच खेला जाएगा और इस मैदान में कुल मिलाकर 55 मैच खेले जाएंगे

साल 2024 में (ICC T20 World Cup 2024) कप वेस्टइंडीज के अंतिम गोवा में सर बिलियन रिचर्ड्स स्टेडियम बारबाडोस के   केसिंग्टन ओवल डोमिनिका के विंडसर पार्क गायाना के प्रोविडेंस स्टेडियम और सेंट लूसिया के डैरेन सैमी क्रिकेट

ग्राउंड ग्रेनाइट के अमोस बेल स्टेडियम और त्रिनिदाद और टोबैगो के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे और इसके अलावा भी अमेरिका के तीन मैं।   मैदानों  में यह मैच खेले जाएंगे जिसमें से ग्रैंड पायरी ग्रैंड पायरी स्टेडियम लॉडर हिल के सेंटर ब्रोवार्ड पार्क और ईस्ट मिडो के आइजन हावर पार्क स्टेडियम में यह मैच खेले जाएंगे

T20 World Cup 2024 Team List

T20 वर्ल्ड कप 2023 (T20 World Cup 2023) के लिए अब एक क्वालीफाई करने वाली टीम वेस्टइंडीज,अमेरिका ,ऑस्ट्रेलिया ,इंग्लैंड भारत ,नीदरलैंड ,न्यूजीलैंड ,पाकिस्तान ,दक्षिण अफ्रीका श्रीलंका ,अफगानिस्तान, बांग्लादेश ,आयरलैंड, स्कॉटलैंड पपुआ ,न्यू गिरी ,कनाडा ,नेपाल ,ओमान नामीबिया ,और ,युगांडा यह सारी टीम T20 सीरीज का मैच 2024 में खेलने जा रहे हैं,

ICC T20 World Cup 2024 Schedule

क्वालीफायर कीतारीखटीमें तरीका
मेजबान10 नवंबर 2021वेस्टइंडीज अमेरीका
2022 टी20 विश्व कप की टॉप-8 टीमें (स्वचालित योग्यता)  13 नवंबर 2022  ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका
मेंस T20I रैंकिंग(टॉप-8 के बाद अगली दो टीमें रैंकिंग के आधार पर)14 नवंबर 2022अफगानिस्तान और बांग्लादेश
यूरोपियन क्वालीफायर20से 28 जुलाई 2023स्कॉटलैंड और आयरलैंड
ईस्ट एशिया-पेसिफिक क्वालीफायर22से 29 जुलाई 2023पापुआ न्यू गिनी
अमेरिका क्वालिफायर30 सितंबर से 7अक्टूबर 2023कनाडा
एशिया क्वालिफायर30 अक्टूबर से 5 नवंबर 2023नेपाल और ओमान
अफ्रीका क्वालीफायर22 से 30 नवंबर 2023युगांडा और नामीबिया

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now