लांच हुआ यह स्टाइलिश स्मार्टफोन 12GB RAM के साथ 6,000mAh बैटरी 50 mp कैमरा जानें नाम

Honor Smartphone,Honor Tech 50 Plus,Honor Play 50 Plus,Honor Play 50 Plus Prize,Honor Play 50 Plus Features

Honor इस कंपनी के स्मार्टफोन फिर से भारत में अपनी बाजी मार चुके हैं और उनकी भारत में फिर से एंट्री हो गई है और इस स्मार्टफोन को honor tech कहां जाता है और इसको भारत में honor tech के नाम से बचा जा रहा है कुछ दिनों पहले ही honor tech 90 5 G भारत में आया है

और इसको भारत में लॉन्च कर दिया गया है और इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने के बाद अब कंपनी आगे भविष्य में यह प्लानिंग करने की सोच रहा है और वहीं दूसरी तरफ ऑनर कि होम बाजार चीन में इस कंपनी में एक नए स्मार्टफोन Honor Tech 50 Plus को लांच किया गया है और स्मार्टफोन में बहुत ही दमदार स्पेसिफिकेशन सपोर्ट भी दिया गया है ऑनर प्ले 50+ की सारी जानकारी आपको आगे दी जा रही है

Honor Play 50 Plus Prize

ऑनर प्ले 50 प्लस 5G स्मार्टफोन को दो राम वेरिएंट के साथ भारत में लॉन्च किया है और इस बेस मॉडल स्मार्टफोन में 8GB रैम भी दी गई है और इसके अतिरिक्त बड़ा वेरिएंट 12 जीबी राम को भी सपोर्ट करता है और इन दोनों वेरिएंट में 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है

यह भी पढिये……….मात्र 15,999 की कीमत में Redmi का स्मार्ट फोन DSLR कैमरा और 8 GB RAM के साथ स्मार्ट फीचर्स

अभी वेबसाइट पर सिर्फ 12Gb स्मार्टफोन की कीमत बताई गई है जो की 1399 yuan बाला स्मार्टफोन 16000 रुपए के करीब बताई जा रहा है चाइना मैं यह स्मार्टफोन स्ट्रीमिंग सिल्वर इंक जड़े ग्रीन फैंटेसी नाईट ब्लैक और स्टार पर्पल कलर में इसको बनाकर तैयार किया गया है

Honor Play 50 Plus Specifications

  • 6.8 FHD+90HD Display
  • Madiaek Dimensity 6020
  • 12 GB +256 GB Storage
  • Somp Dual Camera
  • 35 W  6,000mAh Battery

Honor Play 50 Plus Screen

इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 1080 ×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले के साथ इसको कंपनी ने लांच किया है और जो स्क्रीन इस स्मार्टफोन में लगाई है वह पंच होल स्टाइल वाली स्क्रीन है जिसमें IPS LCD पैनल पर बनाया गया है और 90 हर्टज रिफ्रेश रेट पर भी यह बहुत अच्छी तरह से काम करेगा

Honor Play 50 Plus Processor

कंपनी में स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 13 के साथ लांच किया है जिसमें ओ एस 7.02 के साथ मिलकर काम करेगा और इसके अलावा प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में NM फब्रिकेशंस पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 720 ऑक्टा कोर प्रोसेसर भी इसमें दिया गया है

Honor Play 50 Plus Screen

यदि इस स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में बहुत ही शानदार कैमरा दिया गया है और इस स्मार्टफोन में डुअल रियल कैमरा का सपोर्ट भी दिया गया है और इस स्मार्टफोन की बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर का कैमरा दिया गया है

इसके अलावा 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी दिया गया है और इसके अलावा सेल्फ और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिससे जब आप वीडियो कॉलिंग करेंगे तो इससे बहुत ही क्लियर वीडियो कॉलिंग होने वाली है

Honor Play 50 Plus Features

  • Hi – Res audio सपोर्ट वाली डुअल स्पीकर्स भी दिए गए हैं
  • इस स्मार्टफोन में 3.5 mm जैक  ,USB -C भी दिया गया है
  • स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए फोन साइट माउटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी लगाया गया है
  • कनेक्टिविटी के लिए wi fi 802 ,11ac ब्लूटूथ 5.1 और GPS भी दिया गया है
  • इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 176.7 × 76.5 × 8.24 mm और वजन 199 ग्राम है

यह भी पढिये……….रेडमी ने लांच किया शानदार Waterproof स्मार्टफोन जिसमे हें 8000 Mah की दमदार बैटरी जाने फीचर्स और कीमत

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now