Holi Ke Totke : होली पर करें ये अचूक टोटके,चमकेगी किस्म, मिलेगी सुख-समृद्धि और आर्थिक उन्नति

इस साल 2023 को 7 मार्च को होलिका दहन होगा और 8 मार्च को होली खेली जाएगी होलिका दहन पर(Holi Ke Upay) पूजा-पाठ और कुछ उपाय करने के अपने ही अलग महत्व बताए जाते हैं

Holi Ke Totke हिंदू धर्म में होली के त्यौहार को बड़ा ही महत्व दिया जाता है यह त्यौहार रंगों का त्यौहार होता है होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है और यह त्यौहार पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है Holi 2023 इस साल 2023 को 7 मार्च को होलिका दहन होगा और 8 मार्च को होली खेली जाएगी होलिका दहन पर पूजा-पाठ और कुछ उपाय करने के अपने ही अलग महत्व बताए जाते हैं होली का त्यौहार होली के पहले दिन से पंचमी तक मनाया जाता है

 लोग 5 दिन तक खूब होली खेलकर जश्न मनाते हैं बच्चे से लेकर बड़ों तक खूब मस्ती करते हैं आज जानते हैं  ज्योतिष शास्त्रों और ज्योतिष आचार्यों के अनुसार अगर होलिका दहन के समय कुछ उपाय किए जाएं तो जीवन में सुख समृद्धि उन्नति मिलती है आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे उपाय (Holi Ke Upay in Hindi) जिन्हें करके आप जीवन में सुख समृद्धि उन्नति पा सकते हैं

होली पर किए जाने वाले कुछ अचूक उपाय Holi Ke Upay

Holi Ke Upay in Hindi फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को होलिका दहन का आयोजन किया जाता है शास्त्रों के अनुसार बताया गया है कि इस दिन कुछ ऐसे उपाय करने से इसका फल जल्दी प्राप्त होता है आज बात करते हैं होली में किए गए कुछ ऐसे उपायों के बारे में जिसका फल अगर नियम से कहे अनुसार किया जाए तो बहुत जल्द फल मिलता है जानते हैं कुछ ऐसे उपाय के बारे में

1. होली के दिन रात में एक चौमुखी दीपक सरसों के तेल में जलाकर दरवाजा के सामने रखें जो पहला दरवाजा है आपका यानी अंदर जाने का रास्ता वहां पर इस दीपक को जलाकर रखें और भगवान से पूरी श्रद्धा के साथ सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें यह उपाय करने से हर समस्या हल क्या

2. Holi Ke Totke यदि आपके काम में बिजनेस में व्यापार में कहने का मतलब यह है की किसी भी काम में आपके रुकावट हो रही हो कोशिश करने के बाद भी ना हो पा रहा हो आप अपने काम में सफल ना हो पा रहे हो  तो उसके लिए  21 गोमती चक्र लेकर  होलिका दहन की रात  मैं शिवलिंग पर चढ़ाने से आपको इसका फल देखने को मिलेगा

3.अगर आप होली के दिन किसी भी गरीब निर्धन व्यक्ति को  भोजन कराएं  याअन्न दान करें या अपनी स्वेच्छा अनुसार कुछ पैसे का दान करें तो भी आपकी मनोकामना पूर्ण होगी तथा घर पर खुशहाली आएगी

4.Holi Ke Totke यदि आपके परिवार में राहुल प्रवेश किया हुआ है और राहु के वजह से घर में परेशानियां आ रही आज तो इसके लिए आपको एक नारियल का गोला लेकर उस में अलसी का तेल भरकर  थोड़ा सा गुड भर कर उस नारियल को होलिका दहन में डाल दे ऐसा करने से घर में राहु का प्रभाव खत्म हो जाएगा तथा घर में सुख समृद्धिऔर एक रोशनी का सवेरा होगा

5.धन हानि से बचाव हेतु घर के मुख्य दरबार पर गुलाल छिड़के तथा ,Holi Ke Totke यह चौमुखी दीपक जलाकर रखें और घर में धन हानि ना हो सुख समृद्धि की  मनोकामना मांगे और दीपक के बुझ जाने पर उसे  भी होलिका दहन पर डाल दे यह काम बड़े ही शांति पूर्वक करें घबराना  नहीं है , ऐसा करने से भी घर में सुख शांति का माहौल बना रहेगा तथा तरक्की की ओर आगे कदम बढ़ाएंगे

6.होलिका दहन जलने के फलसवरूप घर के हर सदस्य को घी में भिगोकर दो लॉन्ग एक बतासा और एक पान का पत्ता , अवश्य ही चढ़ाना चाहिए तथा 11 बार होलिका दहन की परिक्रमा भी करना चाहिए तथा सूखे नारियल की परिक्रमा करने के बाद आहुति देनी चाहिए

7. अगर किसी भी प्रकार की   नजर टोना टोटका  किसी ने किया  है तो आप होलिका दहन में 11 कौड़िया जहां होली का जल रही हो वही पर जमीन पर गाड़ दे और सुबह होते ही उन्हें निकाल ले और घर लाकर अपने घर की मिट्टी मैं नीले कपड़े के साथ लपेटकर स्वच्छ प्रवाहित जल में बहा दे  ऐसा करने से कोई भी प्रकार की की बुरी नजर आपको छू भी नहीं पाएगी

8. अगर आपको लगता है तो कि आपके घर परिवार में किसी भी बुरी बला का साया है Holi Ke Totke तो आप होलिका दहन जब जल जाए तो थोड़ी सी अग्नि अपने घर साथ ले आए और घर के मुख्य दरवाजे पर थोड़ा रख दें  और थोड़ी अग्नि आपके घर में किसी भी तांबे के पात्र में रख दे और सरसों के तेल का दीपक जलाकर अपने मुख्य दरवाजे पर रखें, यह उपाय भी करने से आपकी परेशानी कम होगी

9. Holi Ke Upay अगर आप बेरोजगार है काम की तलाश में है काम नहीं मिल पा रहा है तो यह उपाय भी  कर ले एक नींबू  लेकर होली के दिन रात 12:00 बजे के बाद किसी भी चौराहे पर जाकर एक नींबू के चार टुकड़े कर के चौराहे की चारों दिशाओं में एक एक टुकड़ा फेंक दें और वापस घर आ जाएं याद रहे की नींबू के टुकड़े देखने के बाद आप जब घर लौटे तब आप वहां पलट कर ना देखें ऐसे करने से आपका काम सिद्ध होगा

10. यदि आपका पैसा कहीं फंसा हुआ है (Holi Ke Upay) तो नहीं मिल पा रहा है तो आप 11 गोमती चक्र  अपने हाथ में लेकर होलिका दहन की 11 बार परिक्रमा करते हुए अपने मन के कहे अनुसार जो भीआपकी स्वेच्छा है वह मांग ले  तथा एक सफेद कागज में जिस व्यक्ति से आप को पैसा लेना तो उसका लाल  लाल चंदन से लिखें  फिर वह सफेद कागज को 11 गोमती चक्र के साथ कहीं गड्ढा खोदकर  गड़ा दे  ऐसा करने से आपका फसा हुआ पैसा जल्द वापस होने की उम्मीद बढ़ जाएगी

Holi Ke Upay

11.अगर आपके मन के अंदर कुछ ना कुछ  भय बना रहता तो  आप डर जाते हैं Holi Ke Upay उसके लिए आपको एक सूखा नारियल लेकर काला तिल या पीली सरसों को लेकर थोड़ा नमक लेकर 5 लाल सूखी मिर्च और लकड़ी का जला हुआ थोड़ा सा टुकड़ा कोयला का लेकर अपने ऊपर अपने परिवार के ऊपर 7बार  उतार   करके जलती  होलिका में डाल दें ऐसा करने से कोई भी प्रकार का डर हो दूर हो जाएगा और कोई  भी संकट आपके सामने नहीं आएगा

12. होलिका दहन के दूसरे दिन जली हुई थोड़ी सी राख को घर  ला कर उस राख मैं थोड़ा राई और नमक मिलाकर रख ले ऐसा करने से आपके घर को  कोई भी समस्या या परेशानी कोसों दूर रहेगी

13. अगर किसी से आपकी दुश्मनी है शत्रु भी है इनको छुटकारा पाने के लिए आपको  होलिका दहन के समय 7 गोमती चक्र लेकर भगवान से प्रार्थना करें (Holi Ke Upay) आपके जीवन में कोई भी शत्रु किसी भी प्रकार की परेशानी खड़ी ना करें पूरी श्रद्धा के साथ आपको यह उपाय करना है तथा गोमती चक्र को जलती हुई होलिका में डाल दें ऐसा करने से भी आपके जीवन की परेशानी कम हो सकती है

14. अगर विवाह ना हो पा रहा हो इसके चलते आपको शीघ्र विवाह पाने हेतु होली के दिन सुबह  उठ कर किसी शिव मंदिर में एक  साबुत पान  लेकर  एक सुपारी एक हल्दी की गांठ रख ले पान के पत्ते के ऊपर सुपारी हल्दी की गांठ शिवलिंग पर अर्पित करें मंदिर से निकल कर आप पीछे मुड़कर ना देखें और अपने घर लौट आए ठीक इसी तरह दूसरे दिन है Holi Ke Upay करें समय-समय पर ऐसा करने से विवाह के शीघ्र योग बन जाएंगे

15.होली के दिन से शुरू करके अगर आप 40 दिन तक बजरंगबली का अगर आप पाठ करें , तो आपकी वह हर मनोकामना पूरी होगी जिसके आप इच्छुक हैं

Disclaimer:  उक्त Holi Ke Upay की जानकारी मान्यताओं और ज्योतिषाचार्य के आधार पर बताई गई है तांडव मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता इसको अमल में लाने से पहले विशेषज्ञों की सलाह ले ले

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment