इस वर्ष 2024 में गेहूं की इन किस्मो के भाव में रहेगी तेजी जानिये सभी के भाव

 

जान लीजिये लोकवन,शरबती,पूर्णा सहित अन्य किस्मो के भाव (Gehun Bhav 2024) क्या रहेंगे

 

भारत देश कृषि प्रधान देश के नाम से विख्यात है यहां के किसान ज्यादातर कृषि क्षेत्र पर निर्भर होते हैं खेतों में अटूट मेहनत करके एक अच्छी फसल प्राप्त करते हैं चाहे फिर वह खरीफ की फसल हो या रवि की फसल,समय-समय पर फसलों का चयन किया जाता है किसानो  को अधिक से अधिक वृद्धि हो इसके लिए खेतों में सारी प्रॉसिस को कंप्लीट की जाती है ताकि  किसानो  को ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो सके अभी की स्थिति में रवि की फसल की बात करते हैं

जैसे की आप सभी जानते हैं कि सरकार किसानों के लिए हमेशा आगे रहती है और कोई ना कोई योजनाओं का संचालन करती है ताकि किसानों को मुनाफा हो उनकी मेहनत को किसी की नजर ना लगे और वे खेतों में अच्छी पैदावार प्राप्त कर सके और उन्हें उनकी मेहनत का फल मिल सके

गेहूं के भाव को लेकर 2024 (Wheat Price 2024) में सरकार द्वारा काफी समर्थन किसानो  को दिया जा रहा है रवि सीजन की प्रमुख फसल गेहूं के समर्थन मूल्य पर खरीदी करने हेतु सरकार रजिस्ट्रेशन शुरू करने वाली है गेहूं का समर्थन मूल्य इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में ₹150 बढ़कर 2275 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है यहां पर मंडियो में गेहूं अभी भी समर्थन मूल्य से अधिक दाम पर बिक रहा है जानते हैं इसके आगे जानकारी

खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस समर्थन मूल्य के चलते आने वाले समय में गेहूं के दाम कम होंगे हालांकि गेहूं के कई वैरियटियों के दाम अधिक रहेंगे जिन वैरियटयों के दाम सीजन के दौरान भी अधिक रहेंगे उनमें प्रमुख रूप से कुछ यह वैरायटी होगी लोकवन गेहूं भाव 2024 शरबति पूर्णा अन्य किस्मे  है गेहूं की इन किस्म के अलावा  और कौन-कौन सी किस्मो के भाव सीजन के दौरान भी अधिक रहेंगे एवं गेहूं के वर्तमान भाव क्या है जानते हैं

पॉपुलर वैरायटी शरबती लोकवन एवं पूर्णा है (Gehun Bhav 2024)

मंडियों  में सबसे ज्यादा भाव उन गेहूं की किस्मो की होती है जो रोटी  बनाने के लिए प्रयुक्त की जाती है गेहूं में अनेक प्रकार की वैरायटी उपयुक्त है जिसमें कुछ खास पॉपुलर वैरायटी शरबती लोकवन एवं पूर्णा है गेहूं की फसलों में इन वैरायटियों  की मांग इसलिए सबसे अधिक होती है क्योंकि इनकी पैदावार कम होने के कारण किसान इन्हें कम मात्रा में बोते हैं

जबकि दूसरी ओर कठिया गेहूं बाजार में आसानी से उपलब्ध होता है लेकिन यह गेहूं की चपाती नहीं बनती है यह गेहूं का उपयोग ज्यादातर दलिया बनाने के काम आता है इसलिए मार्केट में इसकी मांग भी कम होती है किसानो द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर बेची जाती है

अच्छी पैदावार की उम्मीद (Gehun Bhav 2024)

मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पंजाब शीर्ष तीन राज्य है जहां गेहूं की अधिक मात्रा में गेहूं की खेती की गई है कृषि मंत्री एग्रीकल्चर मिनिस्टर अर्जुन मुंडा ने कहा है कि इस साल देश का गेहूं उत्पादन अच्छा होने की उम्मीद है मुंडा जी द्वारा कहा गया कि बुवाई के आंकड़ों के अनुसार गेन्हु की काफी क्षेत्र में खेती की गई है और इस साल अच्छे आंकड़ों की उम्मीद है

आंकड़ों गेहूं भाव 2024 (Gehun Bhav 2024) के अनुसार फसल वर्ष 2023 24 जुलाई जून से चालू रवि के मौसम के अंतिम सप्ताह तक गेहूं की फसल का कुल रकबा 336.96 लाख हेक्टेयर रहा जबकि ठीक 1 साल पहले यह 335.67 लाख हेक्टेयर था

भारतीय खाद्य निगम (FCI) की जानकारी के अनुसार  देश मैं चालू फसल वर्ष 2023-24 मैं 11.4 करोड़ टन गेहूं  उत्पादन का नया रिकॉर्ड बना सकता है (Wheat Price 2024) मौसम की स्थिति सामान्य बने रहने पर फसल वर्ष 22, 23में गेहूं का उत्पादन रिकॉर्ड 11,055 करोड़ टन रहा जबकि पिछले वर्ष 10.77 करोड़  टन का उत्पादन हुआ था

सस्ता होगा आटा (Wheat Price 2024)

गेहूं भाव 2024 (Gehun Bhav 2024)पिछले दो सालों से कॉविड के चलते गेहूं के आटै की खपत में काफी वृद्धि हुई पिछले 2 वर्ष के दौरान आटा की कीमत मैं लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है पैदावार को लेकर अच्छे संकेत के बीच आम लोगों के बीच में यह सवाल उठ रहा है

कि क्या इस साल आटा सस्ता होने की उम्मीद है या होगा इस साल गेहूं की फसल की संभावना के बारे में बताते हुए कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि फसल अच्छी स्थिति में है और अब तक किसी फसल को कोई नुकसान नहीं हुआ है और ना ही इसके लिए कोई खबर मिली है

उनके द्वारा कहा गया कि ठंडा मौसम की स्थिति गेहूं और अन्य रवि फसलों के लिए बहुत ही लाभदायक है भले ही गेहूं की पैदावार को लेकर अच्छे संकेत मिल रहे हैं लेकिन आटा सस्ता होने की संभावना कम नजर आ रही है क्योंकि गेहूं समर्थन मूल्य से ऊंचे दाम  पर ही बिकने की संभावना है

सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य बढाया  (Gehun Bhav 2024)

गेहूं का समर्थन मूल्य पिछले वर्ष 2125 रुपए प्रति क्विंटल था यह समर्थन मूल्य 2023 में ही 7% से बढ़कर 2275 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है अर्थात 2024-25 के लिए गेहूं का समर्थन मूल्य केंद्र सरकार द्वारा 2275रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार (Gehun Bhav 2024)425 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस देकर सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदने की तैयारी भी कर रही है अर्थात गेहूं समर्थन मूल्य 2275 एवं बोनस के रूप में 425 रुपए देकर ₹2700 प्रति क्विंटल में सरकार गेहूं खरीदेगी प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार इस संबंध में मार्च माह के पहले इस सप्ताह में बड़ी घोषणा हो सकती है

इस वर्ष गेहूं की इन वैरियटियों के दाम अधिक रहेंगे गेहूं भाव 2024 मंडी में इस समय लोकवन गेहूं 3196रुपए पूर्णा गेहूं ₹2900 पोशक गेहूं 2527 रुपए एवं गज्जर गेहूं 2500 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है गेहूं की लोकवन पोशक पूर्ण सरस्वती एवं अन्य वैरायटी या जिन में प्रमुख रूप से पूसा अहिल्या 1634 gw 513 gbw 303 dbw 327 इन किस्म के भाव अधिक रहेंगे

जानकारी के अनुसार रवि सीजन के दौरान किस्म के भाव ₹2500 प्रति क्विंटल से अधिक रहेंगे वहीं अन्य किस्मो गेहूं के भाव 2024 (Gehun Bhav 2024) में औसत रूप से बढ़ेंगे व्यापार विशेषज्ञों द्वारा अनुमान जताया गया है कि गेहूं के भाव ₹2500 से लगाकर ₹3000 प्रति क्विंटल के बीच  रहेंगे

PM kisan news 2024 इस तारीख तक करा ये काम नहीं तो अटक सकती आपकी पीएम किसान की 16वीं किस्त

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment